Skip to content
Home » आइए जानें Cyber Crime Complaint Online Kaise Kare

आइए जानें Cyber Crime Complaint Online Kaise Kare

दोस्तों Cyber Crime Complaint तब की जाती है जब कोई किसी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है | अगर आप भी इस धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो आप साइबर क्राइम कंप्लेंट कर सकते हैं | साइबर क्राइम कंप्लेंट ऑनलाइन कैसे करें ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देने वाले हैं | 

Cyber Crime Complaint Online Kaise Kare

कब करें Cyber Crime Complaint

Cyber Crime करने वाले अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं | ऐसे अपराधी काफी शातिर होते हैं, ये कभी भी आपको धोखा दे सकते हैं | इन्हें पकड़ना इतना आसान नहीं होता | क्योंकिं ये जब क्राइम करते हैं तो पूरी तैयारी के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देकर वहां से निकल जाते हैं |

अगर आपके साथ भी कुछ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो आपको तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम विभाग को करनी होगी | ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें ये जानने से पहले आइए साइबर क्राइम के बारे में जानें |

Cyber क्राइम क्या है ?

साइबर क्राइम जिसे कंप्यूटर अपराध या सूचना प्रौद्योगिकी अपराध के रूप में भी जाना जाता है| साइबर अपराध में “साइबर” शब्द का अर्थ इंटरनेट या किसी भी नेटवर्क वाले उपकरण से है जो डिजिटल संचार का उपयोग करते हैं। ये एक प्रकार का वह अपराध होता है जहां पर Internet, Computer Systems, Digital Devices and Electronic नेटवर्क्स का उपयोग करके दूसरे व्यक्ति के साथ फ्रॉड किया जाता है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधी सुरक्षा उल्लंघनों से लेकर पहचान की चोरी करते हैं | जिनमें से साइबर-स्टाकिंग, उत्पीड़न, धमकाने और बाल यौन शोषण जैसी चीजें शामिल होती हैं |

साइबर क्राइम कितने प्रकार के होते हैं?

  • ईमेल और इंटरनेट धोखाधड़ी
  • वित्तीय या कार्ड भुगतान डेटा की चोरी
  • कॉर्पोरेट डेटा की चोरी और उसकी बिक्री
  • साइबर जासूसी
  • सिस्टम में इस तरह से हस्तक्षेप करना कि नेटवर्क से समझौता किया जा सके |
  • व्यक्तिगत जानकारी चोरी करना और उसका उपयोग करना 
  • कॉपीराइट का उल्लंघन
  • गैरकानुनी जुआ।
  • अवैध वस्तुओं को ऑनलाइन बेचना।
  • बाल अश्लीलता की मांग करना
  • किसी खतरे वाले हमले को रोकने के लिए पैसे की मांग करना
  • रैंसमवेयर हमले (एक प्रकार का साइबर एक्सटॉर्शन)।
  • क्रिप्टोजैकिंग (जहां हैकर्स उन संसाधनों का उपयोग करके क्रिप्टोकरेंसी का खनन करते हैं जो उनके पास नहीं हैं)।

Cyber Crime से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप साइबर क्राइम के शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजें फॉलो करनी हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इंटरनेट सुरक्षा का इस्तेमाल करें – साइबर क्राइम से बचने के लिए आपको अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल के लिए बढ़िया एंटीवायरस या इंटरनेट सिक्योरिटी एप्लीकेशन का प्रयोग करना है | अगर आप Norton Security Ransomware , McAfee या Kaspersky जैसे एंटीवायरस का इस्तेमाल करोगे, तो आपके डिवाइस को आंतरिक हमले से एक सुरक्षा मिलेगी | जिससे आपकी निजी और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकेगा |
  • मजबूत पासवर्ड रखें – साइबर हमले से बचने के लिए आपको अपना पासवर्ड मजबूत रखना होगा | जिसके लिए आपको अलग – अलग साइटों में लॉगिन करने के लिए एक तरह का पासवर्ड नहीं रखना है | आपको ऐसा पासवर्ड रखना है जो जटिल हो और कम से कम 10 अक्षरों का हो | पासवर्ड बनाते समय आपको numbers and symbols का उपयोग करना है | (@1!vb./)
  • सॉफ्टवेयर को समय समय पर करें अपडेटअगर आप समय पर अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करते हैं तो आप साइबर अपराध से काफी हद तक बच सकते हो |
  • सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी को गुप्त रखेंआपको सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करनी है | क्योकिं साइबर अपराधी अक्सर आपकी व्यक्तिगत जानकारी केवल कुछ डेटा बिंदुओं के जरिए ही प्राप्त कर लेते हैं | अगर आप किसी का नाम पोस्ट कर रहे हैं तो उसके लिए आप सुरक्षा प्रश्नों के उत्तर का चुनाव कर सकते हैं | ऐसा करने से आप साइबर आपराधिक घटनाओं से बच सकते हैं |
  • इंटरनेट का पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें – अगर आप इंटरनेट चलाने से पहले जब भी अपना डाटा On करते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपसे पासवर्ड माँगा जाता है | आपको ये पासवर्ड भी स्ट्रांग रखना है और इसे किसी के साथ साझा नहीं करना है |
  • पहचान की चोरी होने से खुद को बचाएं – आपको सोशल मीडिया पर अपनी पहचान किसी के साथ शेयर नहीं करनी है | क्योकिं साइबर अपराधी आपके व्यक्तिगत डेटा को गलत तरीके से प्राप्त करने के लिए आपकी पहचान की चोरी कर लेते हैं | आपको इंटरनेट पर निजी जानकारी देने के लिए किसी भी तरीके से गुमराह किया जा सकता है, या खाता जानकारी तक पहुँचने के लिए आपका मेल भी चुराया जा सकता है। आपको इस तरह की वारदातों से बचना है |
  • Two-factor Authentication (2FA) का ही करें प्रयोग – आपको साइबर हमले से बचने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का प्रयोग करना है | पहला फैक्टर होता है – यूज़र का पासवर्ड, और दूसरा फैक्टर होता है – मोबाइल डिवाइस या सुरक्षा टोकन। आपको इन दोनों का इस्तेमाल सुरक्षा के रूप में करना है | 2FA एक ऐसी सुरक्षा प्रक्रिया है जिसमें उपयोगकर्ता अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए 02 अलग-अलग प्रमाणीकरण फैक्टर का इस्तेमाल करते हैं। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन खातों में सुरक्षा की एक महत्वपूर्ण परत जोड़ी जाती है, जिससे हैकर्स आपकी निजी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते।

Cyber Crime कंप्लेंट करने के फायदे 

  • आपराधिक मामलों की जल्द सुनवाई 
  • साइबर अपराध की जांच तत्काल करना 
  • पीड़ित व्यकितयों को सुरक्षा प्रदान करना 
  • अपराधियों की छानबीन करना

साइबर आपराधिक मामले की रिपोर्ट कहां करें ?

  • स्थानीय पुलिस 
  • साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 
  • साइबर अपराध शिकायत पोर्टल 

Cyber Crime Online Complaint कैसे करें

Cyber Crime Complaint portal

  • उसके बाद आपको Register A Complaint के सेक्शन में जाकर FINANCIAL FRAUD के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

cyber financial fraud

  • इसके बाद आपको फिर से FINANCIAL FRAUD के ऑप्शन क्लिक कर देना है |

Cyber Crime Complaint file a complaint

  • अब आपको File a Complaint के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |

Cyber Crime Complaint i accept

  • इस पेज में आपको I Accept के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा |

Cyber Crime Complaint login

  • अगर आप इस पोर्टल में पहले से रजिस्टड हैं तो आपको सीधा यहां पर Login कर देना है |
  • अगर आप यहां पर पहली बार आए हैं तो आपको Click Here for New User पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |

Cyber Crime Complaint registration

  • इस फॉर्म में आपको State, Login ID, Mobile Number, OTP, Capcha Code दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी सारी Details Open हो जाएगी |
  • यहाँ पर आपको साइबर से रिलेटेड समस्या का चुनाव कर लेना है|
  • अब आपको आवश्यक जानकारी भरनी है|
  • फिर आपको अंत में Submit बटन को प्रेस कर देना है|
  • इस तरह से आप Online Cyber Crime Complaint कर सकोगे |

साइबर क्राइम कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करें 

Cyber Crime track your complaint

  • अब आपको TRACK YOUR COMPLAINT वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • यहां आपको Acknowledgment No भरना है|

Cyber Crime status

  • उसके बाद Get OTP पर आपको Click कर देना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा | जिसे आपको OTP बॉक्स में दर्ज कर देना है|
  • फिर आपको सबमिट के बटन को प्रेस करना है |
  • ऐसा करने से आप Cyber Crime Complaint Status चेक कर सकोगे |

Cyber Crime हेल्पलाइन नंबर 

आपकी सुविधा के लिए पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है | आप इस नंबर का उपयोग Cyber Crime Complaint के लिए कर सकते हैं | ये नंबर है – 1930

Cyber Crime helpline number

साइबर अपराध शिकायत ऑफलाइन दर्ज कैसे करें 

  • आपराधिक शिकायत दर्ज करने के लिए आप स्थानीय पुलिस विभाग में जा सकते हैं |

Cyber Crime fir

  • उसके बाद आपको वहां पर तैनात पुलिस कर्मी को साइबर अपराध शिकायत दर्ज करने के लिए कहना है |
  • अब आपकी शिकायत पुलिस द्वारा सुनी जाएगी और FIR दर्ज कर दी जाएगी |
  • फिर पुलिस इस मामले की छानबीन करेगी |
  • उसके बाद पुलिस द्वारा अपराधियों को ढूढ़ने का कार्य किया जाएगा |

ये थी सारी प्रक्रिया Cyber Crime Complaint Online Kaise Kare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि साइबर अपराध शिकायत ऑनलाइन कैसे करें |