क्या आप जानते हैं ? ऐसी जगह जहाँ पर पीने के पानी की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा है

भारत में पीने के पानी की बात की जाए तो यहाँ पर आपको 1 लीटर की बोतल कम से कम 20 रुपए में मिल जाती है |

लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहाँ पर पानी का भाव पेट्रोल से भी ज्यादा है | आइए जानते हैं वे कौन सी जगह हैं जहाँ पर पीने के पानी की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा है |

कोस्टा रिका (#1) कोस्टा रिका दुनिया में एक ऐसी जगह है जहाँ पर पीने के पानी का भाव कहीं ज्यादा है | यहाँ पर आपको पानी की बोतल लेने के लिए 175/- रुपए खर्च करने पड़ते हैं |

नॉर्वे (#2) नॉर्वे दुनिया में दूसरे स्थान पर है जहाँ पर पीने के पानी के बोतल की कीमत 173/- रुपए है |

अमेरिका (#3) अमेरिका दुनिया का शक्तिशाली देश है | पर यहाँ पानी के आभाव के चलते पानी के बोतल की कीमत 156/- रुपए के आसपास है |

ऑस्ट्रेलिया (#4) ऑस्ट्रेलिया में भी पानी की कीमत पेट्रोल के भाव से कहीं ज्यादा है | यहाँ पर आपको पीने के पानी की बोतल खरीदने के लिए 139/- रुपए खर्च करने होंगे |

कनाडा (#5) कनाडा में भी पीने के पानी का भाव काफी ज्यादा है | यहाँ पर पानी की एक बोतल 138/- रुपए में बिकती है |

फिनलैंड (#6) फिनलैंड जैसे देश में भी पानी की कीमत ज्यादा है | यहाँ पर पानी की बोतल की कीमत 137/- रुपए है |

सिंगापुर (#7) सिंगापुर में भी आपको पानी पीने के लिए अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं | यहाँ पर पानी की बोतल का भाव 130/- रुपए है |