अब गंजे लोग भी सिर पर कर सकेंगे कंघी !

मात्र 2000/- रुपए खर्च करके आपके सिर पर दोबारा से आएंगे बाल |

ये बात हम ऐसे ही नहीं कर रहे | BHU रिसर्च ने दावा किया है कि 30 मिनट की थेरेपी करके अब गंजे लोगों के सिर पर भी बाल आएंगे |

बनारस के हिन्दू विश्वविद्यालय BHU के डॉक्टरों ने गंजेपन की समस्या से निजात दिलाने के लिए थेरेपी को अपनाया है |

हम आपको बता दें कि बनारस के हिन्दू विश्वविद्यालय सर सुंदर लाल अस्पताल में ये डॉक्टर पिछले 6 महीने से गंजेपन को दूर करने के लिए थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं |

डॉक्टर बताते हैं कि इस थेरेपी से नेचुरल तरीके से लोगों के सिर पर घने बाल आ जाते हैं |

BHU के डॉक्टर बताते हैं कि हमने ये प्रयोग 500 से ज्यादा मरीजों पर किया है और उन्हे इस थेरेपी के बेहतर रिजल्ट मिले हैं |

क्या है बाल उगाने वाली थेरेपी ?

इस थेरेपी में व्यकित का 15ml खून रोजाना 30 मिनट तक बाल उगाने के लिए लिया जाता है | इस प्रक्रिया को लगातार 6 महीने के लिए किया जाता है |

इस थेरेपी के जरिए बालों की जड़ों के नीचे ब्लड सप्लाई को बढ़ाया जाता है | इसको करने से जहाँ पर बाल नहीं होते हैं वहां पर बाल उगने लगते हैं |

आने वाले कुछ दिनों में इस थेरेपी का प्रयोग पूरे भारत में किया जाएगा, ताकि जो लोग गंजेपन की समस्या के शिकार हैं उनके सिर पर भी बाल आ सकें |