सूर्यास्त के बाद ये काम करने से माता लक्ष्मी नहीं होती हैं प्रसन्न

शास्त्रों के अनुसार शाम के समय में हमें ऐसे काम नहीं करने चाहिए जिससे माता लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाए |

आइए जानते हैं वे कौन से काम हैं जिन्हें हमें शाम के समय में बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए -

#1 सूर्यास्त के बाद कभी भी घर में या घर के आंगन में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए |

#2 सूरज के छिपने पर कभी भी बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए |

#3 सूर्यास्त के बाद पैसों का लेनदेन करने से बचना चाहिए |

#4 इस समय में आपको कपडे नहीं धोने चाहिए |

#5 सूर्यास्त के समय में हमें सोना नहीं चाहिए |

अगर आप भी करते हैं इस तरह की गलतियाँ तो माता लक्ष्मी का वास आपके घर पर नहीं रहता | इससे घर में नेगेटिव पावर और गृह क्लेश के मामले बढ़ जाते हैं | आवेदक और उसके परिवारवालों को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है |