किसी भी बोर्ड की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें ?

आप एक प्लेटफ़ॉर्म के जरिए ही किसी भी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं | आइए जानते हैं वो कौन सा प्लेटफ़ॉर्म है -

हम बात कर रहे हैं Digilocker App की | इस ऐप के जरिए आप कुछ ही मिनटों में किसी भी राज्य की Marksheet डाउनलोड कर सकते हैं|

सबसे पहले क्या करें Digilocker App डाउनलोड  करें ? आपको सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store से Digilocker App डाउनलोड करनी है |

Account बनाएं फिर आपको Digilocker App पर अपना अकाउंट बनाना है |

Search के बटन पर किलक करें अकाउंट बन जाने के बाद आपको App ओपन करनी है, फिर आपको Search के बटन पर क्लिक करना है |

कक्षा को चुनें और जानकारी भरें आप जिस कक्षा की मार्कशीट चाहते हैं आपको वह कक्षा चुन लेनी है | फिर आपको बोर्ड का चयन करके Roll Number, Roll Code और उत्तीर्ण वर्ष को सेलेक्ट कर लेना है |

Issued के सेक्शन में जाएं और मार्कशीट को डाउनलोड करें उसके बाद आपको अंत में Get Document के बटन पर क्लिक कर देना है | और Issued के सेक्शन पर जाकर अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर लेना है |