कैसे चेक करते हैं आधार कार्ड से बैंक बैलेंस !

अगर आप अपने खाते का बैंक बैलेंस देखना चाहते हैं तो वो आप आधार कार्ड से भी चेक कर सकते हैं |

आइए जानते हैं आधार कार्ड से Bank Balance चेक करने के तरीके -

आप अपने मोबाइल फोन में *99*99*1# डायल करें और आधार नंबर दर्ज करें । फिर आप Verify करें | ऐसा करने से बैंक डिटेल्स आ जाएगी |

#1. मोबाइल फोन में नंबर डायल करके

आप आधार कार्ड से Bank Balance चेक करने के लिए अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें | इसके बाद आपको बैंक बैलेंस पता चल जाएगा|

#2. मिस कॉल करके

आपका खाता जिस बैंक में है आपको वो ऐप डाउनलोड करनी है | फिर आप Bank Balance पर क्लिक करके बैंक डिटेल्स प्राप्त करें |

#3. मोबाइल ऐप द्वारा

आप आधार सेंटर में काम करने वाले अधिकारी को आधार कार्ड से Bank Balance चेक करने के लिए कहें | अब अधिकारी द्वारा बैंक डिटेल्स प्रदान की जाएगी |

#4. आधार सेंटर द्वारा