Skip to content
Home » बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड कैसे ट्रैक करें : Bank of Baroda Debit Card Tracking

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड कैसे ट्रैक करें : Bank of Baroda Debit Card Tracking

दोस्तों अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है और ये कार्ड आप तक नहीं पहुंचा है तो आप अपना डेबिट कार्ड ट्रैक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे करें Bank of Baroda का Debit Card Track |

Bank of Baroda Debit Card

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक

आजकल सबके पास अपना डेबिट कार्ड होता है | आवेदक इस कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता है | अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई किया है तो ये कार्ड आपके बताए गए एड्रेस पर बिना किसी परेशानी के आ जाएगा | अगर ये कार्ड आपको नहीं मिलता है तो आप डेबिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं | जब आप ट्रैक करेंगे तो आपको एटीएम कार्ड की स्थिति के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी | 

Bank of Baroda Debit Card Tracking करने के लिए क्या चाहिए ?

  1. Consignment Number या Ref No 
  2. Capcha Code

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक कौन कर सकता है ?

  • ऐसे नागरिक जिन्होंने एटीएम कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है |
  • वे नागरिक जिनके डेबिट कार्ड की डेट खत्म होने वाली है |
  • जिन आवेदनकर्ताओं ने डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और ये कार्ड उन्हें नहीं मिला वे सभी बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक कर सकते हैं |

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड कैसे ट्रैक करें ?

अगर आप Bank of Baroda Debit Card ट्रैक करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही डेबिट कार्ड ट्रैक कर सकते हैं | आइए जानते हैं कैसे होगा बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड ट्रैक –

इंडिया पोस्ट के जरिए (Bank of Baroda Debit Card Track)

  • सबसे पहले आप Google Chrome ओपन करें |

BOB Debit Card Track

  • उसके बाद आपको Search Box में India Post टाइप करके एंटर कर देना है |
  • अब एक लिस्ट खुल जाएगी |
  • इस लिस्ट में आपको Track Consignment के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |

BOB Debit Card Tracking

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इस पेज में आपको 02आप्शन नजर आएंगे – Consignment No. और Ref No |
  • आपको इनमें से किसी एक पर टिक कर देना है |
  • अगर आप Consignment Number चुनते हैं तो आपको Consignment नंबर भरना है और अगर आप Ref No का चुनाव करते हैं तो आपको Ref No भरना है |
  • उसके बाद आपको Capcha कोड स्क्रीन में दिख रहा है वो भरना है |
  • फिर आपको Search के बटन को प्रेस कर देना है |
  • जैसे ही आप Search के बटन को प्रेस करेंगे तो डेबिट कार्ड की स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि मेरा कार्ड कहां पहुंचा है या इस कार्ड को मेरे पास पहुँचने में इतना टाइम क्यों लग रहा है |

मोबाइल नंबर से (BOB Debit Card Track)

  • सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर (1800 5700) पर अपने फोन से कॉल करें |

BOB Debit Card Track Kare

  • अब आप कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं कि मेरा डेबिट कार्ड मुझे प्राप्त नहीं हुआ है |
  • इसके बाद आधिकारी द्वारा आपसे ट्रैकिंग के बारे में जानकारी पुछी जाएगी | आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है |
  • इसके बाद आपको एटीएम कार्ड की जानकारी बताई जाएगी कि वो कहां पहुंचा है |
  • अगर अधिकारी को लगता है कि डेबिट कार्ड को आप तक पहुँचने में इतनी देरी क्यों लग रही है तो वह इसकी जाँच करेगा | उसके बाद जितना जल्दी हो सके ये कार्ड आपको प्रदान किया जाएगा|

SMS द्वारा (Bank of Baroda Debit Card Track)

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करना है |
  • उसके लिए आपको मैसेज एप्लीकेशन ओपन करनी है | फिर आपको DEBIT लिख कर स्पेस देना है और अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक लिखन हैं | उसके बाद आपको स्पेस देना है और अपना डेबिट कार्ड नंबर टाइप करना है |
  • आप ये मैसेज इस तरह टाइप कर सकते हैं –  DEBIT T < space> खाता संख्या के अंतिम 4 अंक <space>DEBIT TYPE
  • मान लो आपकी खाता संख्या है 16910200000233 और तो आपको DEBIT T 233 टाइप करना है |
  • उसके बाद आपको ये मैसेज इस नंबर – 8422009988 पर भेज देना है |
  • जैसे ही आप ये मैसेज भेजेंगे तो आपको कुछ देर बाद रिप्लाई मैसेज आएगा |
  • जिसमें आपके डेबिट कार्ड ट्रैकिंग की स्थिति बताई जाएगी |

FAQs

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Bank of Baroda Debit Card Track करने से क्या होगा ?

इससे आपको कार्ड की स्थिति के बारे में पता चल जाएगा |

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक कब किया जाता है ?

जब आपके दवारा डेबिट कार्ड अप्लाई किया जाता है और वो आपके पास निर्धारित तिथि तक नहीं पहुंचता है तो उस स्थिति में डेबिट कार्ड ट्रैक किया जा सकता है |

Bank of Baroda Debit Card Track कहां करें ?

पोस्ट ऑफिस की साइट, फोन करके या मैसेज द्वारा डेबिट कार्ड ट्रैक किया जा सकता है |


ये थी सारी जानकारी Bank of Baroda Debit Card Track Kaise Kare करने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड कैसे ट्रैक किया जाता है| अगर आप SBI एटीएम कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |