Skip to content
Home » Gujarat Gas Bill Payment Online Kaise Kare : ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके

Gujarat Gas Bill Payment Online Kaise Kare : ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके

दोस्तों आजकल हर कोई डिजिटल रूप से पेमेंट कर लेता है | जैसे कि फोन बिल का भुगतान करना, रिचार्ज करना, पैसे ट्रांसफर करना या गैस बिल का भुगतान करना | अगर आप Gujarat Gas Bill Payment Online करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे |

Gujarat Gas Bill Payment

Gujarat Gas Bill Payment Online

अगर आप गुजरात गैस लिमिटेड (Gujarat Gas Limited) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए अब गैस बिल का भुगतान करना और भी आसान हो गया है | क्योकिं अब आपको Gas Bill Payment के लिए गैस ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होगी | आप घर बैठे ही गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे | इस सुविधा से आपका समय बचेगा और आपको बिल का भुगतान करने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा |

ऑनलाइन गुजरात गैस बिल का भुगतान करने के लिए क्या चाहिए ?

  1. कस्टमर आईडी 
  2. कैप्चा कोड  
  3. गैस बिल (जिसका आपको भुगतान करना है)

Gujarat Gas Bill Payment करने के तरीके 

  • आधिकारिक पोर्टल 
  • मोबाइल एप्लीकेशन

Gujarat Gas Bill Payment Online Kaise Kaise ?

गुजरात गैस बिल का भुगतान करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –

आधिकारिक पोर्टल के जरिए करें गैस बिल का भुगतान 

अगर आप Gujarat Gas Bill Payment Online करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपका गैस बिल कितना है | उसके आधार पर ही आप गैस बिल भुगतान कर सकेंगे | अगर आपको गैस बिल के बारे में पता नहीं है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर अपना गैस बिल देखना होगा | गैस बिल देखने की प्रक्रिया नीचे दी गई है –

गुजरात गैस बिल देखें Customer ID के जरिए 

Gujarat Gas Bill Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको Customer Login के बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद नया पेज खुल जाएगा |

Gujarat Gas Bill Online Pay

  • इस पेज में आपको Quick Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Gujarat Gas Bill Pay Online

  • अब आपको अगले पेज में Customer ID, Capcha Code भरना है  |
  • उसके बाद आपको View Bill Amount के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर गुजरात गैस बिल आ जाएगा | इस बिल में आप अपना गैस बिल अमाउंट और भुगतान करने की अंतिम तिथि भी देख सकेंगे |

Gujarat Gas Bill Details

  • अब आप चाहें तो इस पेज को Download भी कर सकते हैं |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप गुजरात गैस बिल ऑनलाइन देख सकेंगे |

गुजरात गैस बिल भुगतान ऑनलाइन करें 

Gujarat Gas Bill

  • इसके बाद आप Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएँगे |

Gujarat Gas Bill Payment

  • यहां पर आपको Online Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Gujarat Gas Bill Payment kare

  • अब आपको अपना User Name और Password की मदद से Sign In करना होगा। 
  • उसके बाद आपको बिल भुगतान के लिए Billdesk या Bharat Bill Pay पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Customer ID दर्ज करनी है।
  • कस्टमर आईडी दर्ज करने के बाद बिल की सारी डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 
  • अब आपको Payment करने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करना है | 
  • उसके बाद आपको PAY NOW पर क्लिक कर देना है और Payment Mode का चुनाव करके गैस बिल का भुगतान कर लेना है |
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आप गैस बिल की रसीद को डाउनलोड भी कर सकते हैं या इसका प्रिन्ट आउट भी ले सकते हैं |
  • इस तरह से आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए गुजरात गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं |

Paytm Mobile App की मदद से गुजरात गैस बिल का भुगतान करें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App ओपन करें |

Gujarat Gas Bill Pay Paytm

  • अब आप My Bills के सेक्शन में जाएं और View All Bills के बटन को प्रेस करें |

Gujarat Gas Bill Pay Paytm Online

  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |

Paytm Pay Gujarat Gas Bill

  • इस पेज में आपके सामने कई सारे ऑप्शन नजर आएँगे |
  • यहां पर आपको Home Bill में जाकर Book Gas Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Paytm Pay Gujarat Gas Bill Online

  • अब आपके सामने 02 ऑप्शन नजर आएँगे – Pay Gas Bill or Book A Gas Cylinder |
  • यहां पर आपको Pay Gas Bill के ऑप्शन पर टिक करना है |

Paytm App Pay Gujarat Gas Bill

  • अब आपकी स्क्रीन पर Top Piped Gas Provider कई लिस्ट खुल जाएगी |
  • इस लिस्ट में आपको Gujrat Gas Limited के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Paytm App Pay Gujarat Gas Bill Payment

  • उसके बाद आपको अपनी Customer ID दर्ज करनी है |
  • फिर आपको Proceed के बटन को प्रेस कर देना है |
  • उसके बाद आपको PAY NOW बटन पर क्लिक करना है और Payment Mode का चुनाव करके गैस बिल का भुगतान कर लेना है |

Gujarat Gas Bill Payment Done

  • इस तरह से आप Paytm Mobile App की मदद से भी गुजरात गैस बिल का भुगतान कर सकते हैं |

FAQs

गुजरात गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Gujarat Gas Bill ऑनलाइन पेमेंट कौन कर सकता है ?

गुजरात राज्य के स्थायी नागरिक |

गुजरात गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन करने से क्या होगा ?

ऑनलाइन गैस बिल पेमेंट आप घर बैठे कर सकेंगे और आपको बिल भुगतान करने के लिए गैस दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

Gujarat Gas Bill Payment Online कहां करें ?

आधिकारिक पोर्टल (https://www.gujaratgas.com/) या Paytm Mobile Application की मदद से आप गुजरात गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Gujarat Gas Bill Payment Online Kaise Kare करने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि गुजरात गैस बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे किया जाता है | अगर आप गूगल पे से बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |