Skip to content
Home » ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है कैसे पता करें : Check Vacant Seats On Train

ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है कैसे पता करें : Check Vacant Seats On Train

दोस्तों अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको सबसे पहले ट्रेन टिकट बुक करवानी होती है | जब आप टिकट बुक करवाते हैं तो आपको इस टिकट में ट्रेन सीट का नंबर मिलता है | आप इस नंबर के जरिए ट्रेन में बैठकर यात्रा कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पता कर सकते हैं कि ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है (Check Vacant Seats) ?

Check Vacant Seats On Train

ट्रेन में पता करें कौन से कोच में सीट खाली है ?

Train Ticket बुक करवाने पर आपको सीट नंबर मिलता है | पर कई बार ऐसा होता है कि आपकी टिकट वेटिंग में चली जाती है जिससे आपको ये पता नहीं चल पाता कि कौन से कोच में सीट खाली है | अगर आपकी यात्रा लंबी है तो आपको ट्रेन में बैठने की व्यवस्था चाहिए | ऐसे में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर ( TTE ) आपको बताएगा कि कौन से कोच में सीट खाली है |

पर हर वक्त आप TTE के पीछे नहीं भाग सकते | आप Vacant Seat Check करने के लिए मोबाइल या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं | इनके जरिए आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि कहाँ पर सीट available है |

Train Vacant Seats Check करने के लिए क्या चाहिए ?

  • ट्रेन का नाम/नंबर 
  • यात्रा तिथि
  • बोर्डिंग स्टेशन

ट्रेन में खाली सीट की जांच करना क्यों है जरूरी ?

अगर आप ट्रेन के जरिए लम्बी यात्रा कर रहे हैं तो आपको ट्रेन में बैठने के लिए सीट चाहिए | इसलिए आप ट्रेन में खाली सीट की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं| ट्रेन में खाली सीट की जांच करने के लिए आपको ऑनलाइन कुछ जानकारी दर्ज करनी है | उसके बाद जिस कोच में खाली सीट होगी उसकी जानकारी आपके मोबाइल या कम्प्यूटर पर आ जाएगी |

ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है कैसे पता करें 

Train में खाली सीट की जांच करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं जो इस तरह से हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP – I (IRCTC की वेबसाइट के जरिए ट्रेन में खाली सीट चेक करें )

Check Vacant Seats Train

  • उसके बाद आप CHARTS/ VACANCY वाले ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब नया पेज खुलेगा |

Online Check Vacant Seats Train

  • इस पेज में आपको Train Name/ Number दर्ज करना है |
  • फिर आपको Journey Date डालनी है |
  • उसके बाद आपको Boarding Station डालें |
  • अब आप Get Train Chart के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने Reservation Chart की डिटेल और खाली सीट्स की जानकारी आ जाएगी।
  • यहां पर आप अलग-अलग क्लास और अलग-अलग कोचों के तहत बर्थ के हिसाब से खाली सीट की जानकारी चेक कर सकते हैं |

STEP – II (मोबाइल ऐप के जरिए चेक करें ट्रेन में खाली सीट) 

  • सबसे पहले आप अपने फोन में IRCTC Application डाउनलोड करें |
  • उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |

IRCTC Mobile app

  • अब आप Train वाले विकल्प पर क्लिक करें |

ITCTC Mobile app vacant seat

  • उसके बाद आप Chart Vacancy वाले ऑप्शन में जाएं और Reservation Chart page अपने मोबाइल ब्राउजर पर ओपन करें।

Mobile app vacant seat

  • अब आप अपनी यात्रा की डिटेल जैसे Train Name/Number और Boarding Station डालें।

IRCTC Mobile app vacant seat

  • उसके बाद आप Get Train Chart वाले बटन पर क्लिक करें |
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद ट्रेन में कहाँ पर सीट खाली है इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी |

FAQs

ट्रेन में खाली सीट पता करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Train में खाली सीट कहां पता करें ?

आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए |

ऑनलाइन ट्रेन में खाली सीट पता करने पर कितना चार्ज लगता है ?

ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |

ट्रेन में खाली सीट की जांच कौन कर सकता है ?

जो ट्रेन में सफर करना चाहते हैं और जिन्होंने ट्रेन टिकट बुक की है |


ये थी सारी जानकारी Check Vacant Seats On Train के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि कैसे पता किया जाता है कि ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है | अगर आप रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |