दोस्तों अगर आपने छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं ?
Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक करें
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धा पेंशन देने की शुरुआत की है | सरकार राज्य के पात्र बुजुर्ग नागरिकों हर महीने 350 रुपए से लेकर 650 रुपए प्रदान करती है | छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के लिए जिन लाभार्थियों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है केवल वे ही Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं | जिन लाभार्थियों का नाम वृद्धा पेंशन स्टेटस लिस्ट में आएगा उन्हें ही पेंशन प्रदान की जाएगी |
छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस कौन चेक कर सकता है ?
- जिनकी आयु 60 से 79 साल के बीच है
- इसके अलावा जिस बुजुर्ग की उम्र 80 साल से अधिक है
- जिन्होंने पात्रता के आधार पर सारे दस्तावेज सबमिट करवाएं है
- और जिन्होंने पेंशन पाने के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है वे सभी Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं |
वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए
- Transaction ID
- Registration No / Date Of Birth
कैसे चेक करें Chhattisgarh Vridha Pension Status ?
छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं| आइए जानते हैं कौन से हैं ये स्टेप जो आपको अपनाने हैं –
STEP- I (Transaction ID के जरिए पेंशन स्टेटस चेक करें)
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के बटन को प्रेस करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर “Chhattisgarh Vridha Pension Status” फॉर्म खुल जाएगा |
- आपको इस फॉर्म में Transaction ID के सेक्शन में जाना है |
- अब आपको Transaction ID दर्ज करनी है |
- उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस खुल जाएगा |
STEP- II (Registration No और Date Of Birth द्वारा पेंशन स्टेटस चेक करें)
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपको छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आप स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के बटन को प्रेस करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर “Chhattisgarh Vridha Pension Status” फॉर्म खुल जाएगा |
- इस फॉर्म में आपको Registration No और Date Of Birth के सेक्शन में जाना है |
- यहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दिए गए बॉक्स में दर्ज करनी है |
- फिर आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद अगले पेज में आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं |
FAQs
छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Chhattisgarh Vridha Pension Status कौन चेक कर सकता है ?
ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है |
छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कितनी है ?
350 से 650 रुपए प्रतिमाह |
Chhattisgarh Vridha Pension Status कैसे चेक किया जाता है ?
आप Transaction ID या Registration No / Date Of Birth के जरिए छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कर सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |