दोस्तों पैसे हर इंसान अपने तरीके से कमाता है | कुछ लोग पैसे इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाते हैं और कुछ लोग बिना इन्वेस्टमेंट के केैसे कमाते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए ?
बिना निवेश किए पैसे कैसे कमाएं
पैसे कमाना हर व्यक्ति के जीवन का मुख़्य आधार है | क्योकिं पैसे से ही हर काम किए जाते हैं | अगर आपके पास पैसा है तो आप कोई भी चीज खरीद सकते हो | अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप किसी भी चीज को खरीद नहीं सकते | बस आपके मन में एक इच्छा रह जाती है कि शायद मेरे पास पैसे होते तो मैं ये चीज ले पाता |
भगवान ने हर इंसान को सोचने समझने की शक्ति दी है | जो इंसान अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करता है और मेहनत करता है तो वह बेहतर ढंग से पैसे कमा सकता है और जो व्यक्ति यह सोचता है कि मेरे पास पैसे कब आएँगे मैं कब अमीर बनूंगा | ऐसे इंसान बस सोचते रह जाते हैं पर करते कुछ नहीं | इस तरह के लोग जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते |
Bina Investment के पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?
अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको वह बिजनेस चुनना है जो आपके लिए सबसे बेहतर है और जिसे आप आसानी से कर सको | इस तरह के बिजनेस के लिए आपको अपनी तरफ से किसी भी तरह का कोई पैसा खर्च नहीं करना है | अगर आपमें काम को लेकर थोड़ा सा अनुभव है तो आप इस काम को अच्छे से कर सकेंगे |
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कौन कमा सकता है ?
बिना निवेश किए पैसा कोई भी कमा सकता है –
- गरीब लोग
- विद्यार्थी
- पार्ट टाइम या फूल टाइम जॉब करने वाले लोग
- बेरोजगार नागरिक
- ऐसे लोग जो घर से काम करना चाहते हैं |
बिना पैसे लगाए कमाई करने के लिए क्या चाहिए ?
अगर आप Bina Investment ke पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ सकती है वे इस प्रकार से हैं –
- मोबाइल फोन
- लैपटॉप या कम्प्यूटर
- इंटरनेट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
Bina Investment के पैसे कमाने के तरीके
पैसे कमाने के तरीके आजकल की दुनिया में बहुत हैं | अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास अनुभव और सयंम होना चाहिए | क्योकिं इंसान एक दिन में अमीर नहीं बनता | जो लोग पैसे कमाते हैं वे दिन रात मेहनत करते हैं तब जाकर वे अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं | कुछ मेहनत करके पैसे कमाते हैं और कुछ बिना निवेश किए पैसे कमाते हैं | आपको कौन सा रास्ता चुनना है मेहनत करके पैसे कमाने का या बिना निवेश के पैसे कमाने का | आमतौर लोग बिना निवेश के पैसे कमाने का विकल्प ही चुनते हैं क्योकिं इस तरह से पैसे कमाने में आपको किसी भी तरह को कोई रिस्क नहीं उठाना पड़ता है |
अगर आपने बिना निवेश के पैसे कमाने का विकल्प चुना है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है जिनके जरिए आप घर बैठे ही बिजनेस कर सकते हैं |
1. मोबाइल ऐप के जरिए बिना निवेश के पैसे कमाए
अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में प्ले स्टोर के जरिए वे ऐप इंस्टॉल करनी हैं | जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं |
- Swagbucks – यह ऐप बिना निवेश के पैसे कमाने का आपको मौका देती है | इस एप को आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | Swagbucks में आपको सर्वे को पूरा करने के लिए पैसे दिए जाते हैं|
- Honeygain App – इस ऐप के जरिए भी आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं | आपको इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है | उसके बाद रजिस्टर करते ही आपको ₹82 तक फ्री में पैसे मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप इसमें बचे हुए मोबाइल डाटा शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं।
- ySense App – आप ySense App के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं | इस ऐप में आपको टास्क को पूरा करने के लिए कुछ Surveys दिए जाते हैं | अगर आप इन्हें समय पर पूरा कर लेते हैं तो आपको इसके पैसे मिलते हैं |
- UserTesting – यह बेहतरीन ऐप है पैसे कमाने का | आपको इस ऐप के जरिए एक टेस्ट का लगभग $10 आसानी से मिल जाता है |
- Pawns App – आपको बिना निवेश करने के लिए अपने फोन में ये ऐप इंस्टाल करनी है | उसके बाद आप हर दिन 5-10 मिनट के Survey को पूरा करके घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो |
- Big Cash Live App – आप अपने मोबाइल फोन में Big Cash Live App डाउनलोड और इंस्टॉल करें | उसके बाद आप लाइव गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं | पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन टूर्नामेंट, रेफरल इनकम, फ्री रिवार्ड्स जैसे प्रक्रिया को पूरा करना है। जिसके जरिए आप हर रोज 300 रुपए आसानी से कमा सकते हैं|
2. Affiliate Marketing से बिना निवेश के पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग भी बेहतरीन तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का | इसके लिए आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं | यहां पर आप YouTube, Facebook या Instagram जैसे सोशल मीडिया का विकल्प चुन सकते हैं | आपको सोशल मीडिया से जुड़कर Affiliate मार्केटिंग से कमाई करने के लिए सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा | जितना ज्यादा आपके प्रमोशन से प्रोडक्ट बिकेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी। यहां पर आपको 01 रुपया भी खर्च नहीं करना है |
आप Amazon Affiliate या Flipkart Affiliate को ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं | इसके लिए आप किसी भी सामान खरीदने से पहले यूट्यूब पर रिव्यू देखें और डिस्क्रिप्शन में लिंक दे दें | ऐसा करने से जो भी लोग आपसे जुड़ेंगे और वे अगर आपके इस लिंक का उपयोग करके समान खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा |
3. Instagram से बिना निवेश के पैसे कमाए
Instagram के जरिए भी आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं | जो लोग पैसे कमाते हैं वे ज्यादातर इंस्टाग्राम का ही सहारा लेते हैं | इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं –
- Instagram Reels Bonus – Instagram में आपको Reels बोनस का ऑप्शन मिलता है | जिसकी मदद से आप Reels अपलोड करके ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं|
- Sponsored Post – अगर आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर पोस्ट डालते हैं तो इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं |
- Affiliate Marketing – अगर आपको Affiliate Marketing करने आती है | तो उसके लिए आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट का रिव्यू करना है और उसको प्रमोट कर देना है | ऐसा करने से आप बेहतर कमाई कर सकोगे |
- Selling Goods and Service – अगर आप कोई चीज बेचना चाहते हैं तो आप Selling Goods and सर्विस का सहारा ले सकते हैं | आप जो भी चीजें बेचोगे उसके आपको पैसे मिल जाएंगे |
- Brand Promotion – अगर आप Brand Promotion का विकल्प चुनते हैं तो इसके जरिए भी आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं |
4. Smallcase से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
आप Small Case एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप बिना किसी परशानी के शेयर मार्किट मे निवेश कर सकते हैं| यहां पर आप शेयर मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्ट करके हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं| इसके साथ ही आप म्यूच्यूअल फंड्स में कम खर्च में ज्यादा रिटर्न का लाभ भी पा सकते हैं।
Smallcase में आप Refer कर सकते हैं। हर एक रेफरल का Smallcase 250 Rupees आपको देता है और जैसे ही आपका Referral सफल होगा तो Smallcase उसी समय कमाए हुए 250 रुपये आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा |
Small Case के फायदे
- आप किसी भी समय कोई share खरीद और बेच सकते हैं |
- यहां पर पैसे निवेश करने पर आपको Mutual fund के मुक़ाबले कम खर्चे में ज्यादा रिटर्न मिलता है |
- आपको डायरेक्ट इन्वेस्टिंग से कम टाइम और एक्टिव रहने की जरूरत होती है | अगर आप इस चीज को फॉलो करते हैं तो डायरेक्ट Demat अकाउंट मे शेयर आ जाते हैं |
- यहां पर आपको म्यूच्यूअल फंड के हिसाब से हाई रिटर्न मिलेगा|
- आप यहां पर बिना किसी डर के शेयर मार्किट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं|
- आपको यहां पर फ्री स्मॉलकेस में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने का भी मौका मिलता है |
- आप Invite and Earn करके पैसे कमा सकते हैं |
- SIP द्वारा भी आप निवेश कर सकते हैं |
5. YouTube Channel से बिना निवेश किए पैसे कमाए
अगर आप YouTube Channel से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये बेस्ट तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का | यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले YouTube Channel बनाना है | इसके लिए आपको किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर देना है| जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 वॉच टाइम हो जाएंगे तब आपको earning आनी शुरू हो जाएगी |
YouTube Channel से पैसे कैसे किस तरह कमाएं
- Short comedy channel को यूट्यूब पर अपलोड करके
- म्यूजिक चैनल काफी ज्यादा तेजी से ग्रो करता है उसके लिए आप lofi सॉन्ग का विकल्प चुन सकते हैं |
- Animation channel से भी लोग पैसे कमाते हैं | आप भी इस चीज को फॉलो करें |
- Moto vlogging channel Start करके पैसे कमाएं
- Couple vlogging चैनल द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं |
6. Freelancing से बिना Investment किए पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग एक बेस्ट ऑप्शन है पैसा कमाने का | यहां पर लोग आपको ढूंढते हैं काम करने के लिए | अगर आप उन लोगों के बताए गए काम को अच्छे से करते हैं तो इसके बदले आपको पैसे मिल जाते हैं | Freelancing करने की बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर आपके अनुभव को तलाशा जाता है | अगर आप इस साइट के माध्यम से काम करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलता है |
फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स
- Upwork – अगर आप Upwork साइट पर अकाउंट बनाते हैं तो यहां पर आपको कई ऐसे काम मिलेंगे जिन्हे आप आसानी से कर सकते हैं |
- Fiverr – Fiverr भी काफी अच्छी Freelancing वेबसाइट है जहां पर आप क्लाइंट को वे सर्विस दे सकते हैं, जो वे चाहता है |
- Freelancer.com – ये एक मार्केटप्लेस वेबससइट है जहां पर Freelancer को क्लाइंट से जोड़ा जाता है |
- Poepleperhour – यह वेबसाइट बिल्कुल फ्रीलांसर कई तरह ही काम करती है | यहां पर आपको आपके अनुभव के आधार पर काम मिलता है |
- Simplyhired – यह एक ऑनलाइन जॉब सर्च इंजन है जहां पर किसी को भी हायर किया जा सकता है |
आप ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट के जरिए काम करके पैसे कमा सकते हैं | ये सभी साइटें भरोसेमंद हैं | जहां पर आपको ऐसे लोग सर्च करते हैं जो आपसे काम लेना चाहते हैं और बदले में आपको पैसे भी देते हैं |
7. Web Designing से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
अगर आपको Web Designing अच्छे से आती है तो ये बेस्ट तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का | जो भी Web Developer होते हैं वे क्लाइंट के लिए काम करते हैं और उसके बदले अच्छे पैसे कमाते हैं | अगर आपको वेब डिजाइनिंग नहीं आती है तो आप वीडियो देखकर इस काम को सीख सकते हो | उसके बाद आप अच्छी कमाई कर सकेंगे |
Web डिजाइनिंग से पैसे किस तरह कमाए
- वेब डेवलपर कोर्स को बेचकर पैसे कमाए
- लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइनिंग करके
- थीम और टेंप्लेट डिजाइन करके उसे बेचकर
- डिजाइन में उपयोग होने वाले फोटो को बेचकर
- अपनी वेबसाइट और अन्य वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग सेवाओं का उपयोग करके पैसे कमाए जा सकते हैं |
8. फोटो को बेचकर बिना निवेश किए पैसे कमाए
आप बिना निवेश किए फोटो को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं | अगर ग्राहक आपकी फोटो को पसंद करते हैं और उन्हें अगर वे खरीद लेते हैं तो उसके आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे | ये सबसे आसान और सरल तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का |
फोटो बेचने बाली वेबसाइट
अगर आप फोटो को बेचना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि कहाँ पर फोटो बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं | इसके लिए कुछ वेबसाइट ऐसी हैं जहां पर आप आसानी से उन फोटो बेच सकोगे जिन्हें ग्राहक पसंद कर रहा है |
- Shutterstock
- Getty Images
- iStock
- Adobe Stock
- Etsy
ये हैं वो 05 वेबसाइट | जहां पर आप फोटो बेच सकते हैं | आपको इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और फिर फोटो को वेबसाइट पर अपलोड कर देना है | जब भी कलाइंट इन फोटो को देखेगा और अगर उसे कोई फोटो अच्छी लगती है | वह उसे खरीदना चाहता है तो आप फोटो का प्राइस सेट करके उसे बेच सकते हो | उसके बाद क्लाइंट आपकी फोटो को खरीद लेगा और उसके बदले आपको पैसे भी मिल जाएंगे |
9. Content Writing से बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमाए
अगर आप अच्छा लिखते हैं तो बिना निवेश किए पैसे कमा सकते हैं | क्योकिं आजकल अधिकतम Bloggers कंटेंट राइटर की खोज करते हैं | एक अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है | अगर आप Bloggers के बताए गए आर्टिकल को अच्छे से लिखते हैं तो वे आपको आर्टिकल लिखने के पैसे देंगे |
Content Writer की खोज कहाँ पर करें
Bloggers कंटेंट राइटर की खोज Upwork, Fiverr.com, Freelancer, LinkedIn, Textbroker आदि प्लेटफॉर्म के जरिए करते हैं | क्योंकिं इन प्लेटफॉर्म पर क्लाइंट को कंटेंट राइटर मिलते हैं जिनसे वे काम लेना चाहते हैं | अगर आपमें ये स्किल है तो आपको इन प्लेटफॉर्म के जरिए अपना अकाउंट बनाना होगा | उसके बाद लोग आपको खोजेंगे काम करने के लिए | अगर आप उन लोगों के बताए गए काम को करते हो तो उसके आपको अच्छे पैसे भी मिलते हैं |
10. ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमाए
ऑनलाइन स्टोर खोलकर आप पैसे कमा सकते हो | अगर आप ये स्टोर खोलते हैं तो आपको अपने बनाए गए प्रोडेक्ट को ऑनलाइन बेचना होगा | ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं | आप होम मेड साबुन, पापड़ बनाना, अचार बनाना, बिस्किट , चिप्स जैसी चीजों को घर से बना सकते हैं और इन्हें आप ऑनलाइन बेच सकते हैं | क्योकिं आजकल इस काम की ज्यादा डिमांड हो गई है |
बनाए गए प्रोडेक्ट को कहाँ पर बेचें
अगर आप अपने बनाए गए प्रोडेक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आप Amazon, Shopify, WooCommerce जैसे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं | क्योंकि इन प्लेटफार्म के जरिए किसी भी समान को आसानी से ऑनलाइन बेचा जाता है | जब आप अपने प्रोडेक्ट को ऑनलाइन बेचोगे तो आपको इसके पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर या आपके मोबाइल में भेज दिए जाएंगे | ये काम सबसे सुरक्षित है |
सारांश
हमने आपको 10 काम बताए हैं जिनके जरिए आप बिना निवेश किए पैसे कमा सकते हैं | आपको इन कामों में से वो काम चुनना है जो आपको अच्छा लगता है और आप जिसे आसानी से घर बैठे कर सकते हैं | ” क्योकिं खाली बैठे रहने से अच्छा है कोई बेहतर काम किया जाए ताकि कोई आपको ये न कहे कि आप कुछ नहीं करते |”
ये थी सारी प्रक्रिया Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाते हैं | अगर आप घर बैठे नौकरी करना चाहते हो तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |