Skip to content
Home » Online Part Time Job Kaise Kare : घर बैठे पैसे कमाएं

Online Part Time Job Kaise Kare : घर बैठे पैसे कमाएं

nदोस्तों हर आदमी का सपना होता है कि वह अच्छी आमदनी कर सकें | कुछ लोग ऑफिस का काम करके पैसे कमाते हैं, कुछ बिजनेस करके और कुछ पार्ट टाइम जॉब करके extra income बना लेते हैं| आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके आसानी से पैसे कमा सकते हो |

Online Part Time Job Kaise Kare

Online Part Time Job

पार्ट टाइम जॉब वह जॉब है जो आप अपनी Full टाइम नौकरी या बिजनेस के साथ करते हैं | इस जॉब के लिए आपको दिन में चंद घंटे ही निकालने होते हैं | जैसा कि आप जानते हैं आजकल ऑनलाइन नौकरी का चलन बढ़ गया है | अब आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं वो भी घर बैठे ही |

क्योकिं इस जॉब को करने के लिए आपको थोड़ा सा समय चाहिए होता है, अगर आप पूरे दिन में से थोड़ा सा समय इस जॉब के लिए देते हो तो आप घर बैठे ही आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हो |

पार्ट टाइम जॉब कौन कर सकता है ?

Part Time job कोई भी कर सकता है, जैसे कि –

  • स्टूडेंट्स
  • महिलाएं 
  • बेरोजगार नागरिक 
  • जिनकी नौकरी चली गई है |
  • जो घर के काम करते हैं चाहे वो पुरुष हैं या महिला |

ये सभी घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी के लिए क्या चाहिए ?

अगर आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की जरूरत पड़ सकती है –

  • स्मार्ट फोन 
  • कम्प्यूटर या लैपटॉप 
  • इंटरनेट 
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स 
  • जहां पर आप काम करना चाहते हैं (एक छोटा सा कमरा)

ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने के फायदे 

  • घर में परिवार के साथ रहकर थोड़ा सा समय जॉब के लिए मिलेगा – अगर आप पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो आप ये काम अपने परिवार के साथ रहकर भी शुरू कर सकते हैं | Part Time जॉब के लिए आपको अपने परिवार से अलग नहीं रहना पड़ेगा |
  • पार्ट टाइम जॉब के लिए आपको अपने समय का चुनाव करना है – पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए आपको अपना वह समय चुनना है जो आपके लिए सबसे अच्छा है और जिस समय आप ये काम बेहतर तरीके से कर सकते हो |
  • आपकी अतिरिक्त आय होगी अर्जित – अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हैं तो पार्ट टाइम जॉब को आप एक साथ भी शुरू कर सकते हैं | इससे आपकी इनकम बढ़ेगी |
  • काम के स्ट्रेस में आएगी कमी – पार्ट टाइम जॉब में आपको किसी तरह की कोई स्ट्रेस नहीं लेनी है | ये काम आप अगर फ्री माइंड करेंगे तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे |
  • पूरा ध्यान पार्ट टाइम जॉब की तरफ दें – अगर आप बेरोजगार हैं तो आपको अपना पूरा फॉक्स पार्ट टाइम जॉब को देना है | ऐसा करने से आप अच्छे से काम कर पाएंगे |
  • आगे बढ़ने में मिलेगी प्रेरणा – Part Time जॉब करने से उन लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी जो कोई काम नहीं करते | क्योंकि इस काम को करने के लिए आपको 2 या 3 घंटे ही चाहिए होते हैं |

Part Time Job Online Kaise Kare

अगर आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो हम आपको वे जॉब बताने जा रहे हैं जो आप घर बैठे कर सकते हैं | Online Part Time जॉब करना काफी आसान है | नीचे दिए गए इन जॉब्स के जरिए आप अपना करियर बना सकते हैं –

  • डाटा एंट्री जॉब्स (Data Entry Jobs) – अगर आपको कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी है तो आप घर बैठे ही Data Entry का काम करे सकते हैं | Data एंट्री जॉब में प्रवेश करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए | अगर आप प्रति मिनट 50-80 शब्द टाइप कर सकते हैं तो आप ये जॉब घर से भी कर सकते हैं | ऐसे में कई ऐसी कंपनियां हैं जहां पर डाटा एंट्री क्लाइंट की जरूरत पड़ती है |अगर आप इन कंपनियों के सम्पर्क में आते हैं तो घर बैठे ही इनके बताए गए काम को कर करकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
  • फ्रीलांसिंग (Freelancing) – ये एक सबसे अच्छा तरीका है घर बैठे काम करने का | अगर आपमें कोई स्किल है या कोई टैलेंट है तो आप इसे साझा कर सकते हो | आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जो आपसे काम लेंगे और बदले में आपको इसके पैसे भी देंगे | 
  • ऑनलाइन बिक्री (Online Sales) – अगर आप समान को बेचना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं | पर इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि कौन सा सामान बेचने पर मुझे ज्यादा फायदा होगा | क्योकिं आजकल ऑनलाइन सामान को बेचा जा रहा है | अगर आप लेडिज का सामान जैसे कि सूट, लहंगा, साड़ी आदि को ऑनलाइन बेचते हो तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा | 
  • ब्लॉगिंग (Blogging) – अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आपको wix.com या WordPress पर एक निःशुल्क वेबसाइट बनानी है । फिर आप Hostinger.in पर कम पैसों में होस्टिंग शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग लिखने के बाद आपको अपनी साइट पर ट्रैफिक लाना होता है। उसके बाद आपको AdSense से अप्रूवल मिलता है | जब आपकी साइट अप्रूव हो जाती है तो आपको Earning आनी शुरू हो जाती है |
  • वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant) अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है | तब आप ये जॉब आसानी से कर सकेंगे। इस जॉब में आपको एक्सेल रिकॉर्ड संभालने, रिपोर्ट लिखने, मीटिंग शेड्यूल करने जैसे काम करने होते हैं | 
  • आर्ट बेचना (Selling Art) – अगर आपको अपनी आर्ट बेचनी है, तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट बनाकर वहां अपने क्रिएशन की तस्वीरें डालनी होंगी। उसके बाद आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे जो आपकी इन तस्वीरों का प्राइस पूछेंगे | यहां आपको अपने हिसाब से प्राइस सेट करना है | इसके अलावा आप अपने आर्ट को कई सारे पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिए भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • ऑनलाइन ट्यूटर (Online Tutor) – अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो आप ट्यूटर बनकर पैसे कमा सकते हैं | ऑनलाइन ट्यूटर की डिमांड आजकल इतनी बढ़ गई है कि कई ट्यूटर तो हर दिन कुछ घंटो की क्लासेज लेकर महीने भर में लाखों से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं|
  • सामाजिक मीडिया प्रबंधक (Social Media Manager) – आजकल के समय में हर कंपनी को अपना सोशल मीडिया हैंडल करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत पड़ती है| ऐसे में कई कंपनियां इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को हायर करती हैं| अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है तो आप इस जॉब को करकर अच्छी कमाई कर सकते हो | 
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) – अगर आप SEO का काम करने में माहिर हैं तो इस काम को आप part time या full time कर सकते हो | सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानी SEO में किसी भी वेबसाइट को ऐसे optimize किया जाता है ताकि वह वेबसाइट गूगल पर अच्छा रैंक कर सके। SEO का काम करने के लिए आप naukari.com या Fiverr.com का सहारा ले सकते हो | इस काम को करके आप अच्छी कमाई कर सकोगे |
  • फोटोग्राफी (Photography) – ऑनलाइन फोटोग्राफी से पैसा कमाने के लिए आपको गेटी इमेजेस वेबसाइट से जुड़ना है| इस साइट से लगभग करीब 2 लाख से ज्यादा लोग कॉन्ट्रिब्यूटर्स जुड़े हुए हैं और ऑनलाइन फोटोग्राफी से पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा रहे हैं |

ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए पैसे कमाएं 

ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं | आइए जानते हैं इस वेवसाइट के बारे में –

मैट्रिक्समेल डॉट कॉम (matrixmail.com) matrixmail.com वेबसाइट के जरिए 25 डॉलर से 50 डॉलर तक आसानी से कमाई की जा सकती है | एक घंटे में इस वेबसाइट के जरिए लगभग 3,000 रुपये कमाए जा सकते हैं |

पैसा लाइव डॉट कॉम (paisalive.com) इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने पर आपको 99/- रुपये मिलते हैं| अगर आप अपने 20 दोस्तों का अकाउंट बनवाते हैं तो आपको 20/- रुपये प्रति अकाउंट मिल जाएंगे | इसके अलावा आपको एक ई-मेल पढ़ने के 25 पैसे से 5 रुपये तक इस वेबसाइट के जरिए मिल जाते हैं| ये वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक द्वारा पेमेंट करती है|

सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (sendearnings.com) अगर आपको earning करनी है तो आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है | यहां पर आपको एक ई-मेल पढ़ने के 01 डॉलर तक मिल जाते हैं| पर इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करना और ई-मेल पढ़ते रहना होगा | अगर आपने 6 महीने तक विजिट नहीं किया है तो आपका अकाउंट deactivate कर दिया जाएगा |

ऑनलाइन गेम खेलकर

Brain Battle (ब्रेन बैटल) – ब्रेन बैटल एक मोबाइल ऐप है जो आपको ट्रिविया गेम खेलकर पैसे कमाने का मौक़ा देती है। इस ऐप को वर्ड पज़ल गेम्स के द्वारा विकसित किया गया है और यह iOS and Android devices दोनों पर उपलब्ध है।

Rummy (रमी)यह गेम भारतीयों की सबसे पसंदीदा गेम बन चुकी है। ये गेम ऑनलाइन खेली जाती है | रमी गेम जीतने के लिए आपको अपने हाथ में मौजूद सभी कार्ड्स को सीक्वेंस, या सीक्वेंस और सेट में व्यवस्थित करना होता है। वैलिड डिक्लरेशन के लिए कम से कम 02 सीक्वेंस होने चाहिए| जिनमें से कम से कम एक प्योर सीक्वेंस होना चाहिए। जो खिलाड़ी पहले वैलिड डिक्लरेशन करता है वही गेम जीतता है।

तीन पत्ती – ये भारत की सबसे लोकप्रिय कार्ड गेम में से एक है। इसे फ़्लैश के रूप में भी जाना जाता है| यह भारत में शीर्ष 10 ऑनलाइन गेम में शामिल है। खेल के नियम अत्यधिक जटिल नहीं हैं, जिससे यह खिलाड़ियों के लिए सुविधाजनक हो जाती है। हाल ही में इस गेम को खेलने के बढ़ते चलन से लोकप्रियता बढ़ी है और लोग इस गेम को खेलकर ऑनलाइन पैसे कमाते हैं |

लूडो – इस गेम को सबसे ज्यादा खेला जा रहा है| इसे आमतौर पर 02 या 04 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है। खेल में एक चार-तरफा बोर्ड और पासा शामिल है जिसे प्रत्येक खिलाड़ी अपनी बारी में घुमाता है। प्रत्येक खिलाड़ी के पास चार टोकन होते हैं, जिनमें से प्रत्येक का रंग अलग-अलग होता है। गेम का लक्ष्य चेकर टोकन को पहले फिनिश क्षेत्र में रखने का होता है | जो जीतता है उसे पैसे मिलते हैं |

पोकर – पोकर कार्ड गेम का एक ऐसा समूह है| जहां पर खिलाड़ी रैंकिंग के तुलनीय तरीकों से खेल के नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ हाथ पर दांव लगाते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |

PUBG – यह सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन गेम में से एक है | इस खेल में दो टीमों को 100 खिलाड़ियों के साथ दो अलग-अलग मैचों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जाती है। जिसका उद्देश्य एक-दूसरे को सुरक्षित और चतुराई से मारना होता है। ऐसे में खिलाड़ियों को खेल के अंत तक जीवित रहना होता है। खिलाड़ी इस गेम को एकल, युगल या टीम के रूप में खेल सकते हैं। दोस्तों के साथ खेलने के लिए यह सबसे अच्छे ऑनलाइन गेम है |

Online Part Time Business 

आप ऑनलाइन बिजनेस के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं| वे कौन से बिजनेस हैं जिन्हे आप घर बैठे कर सकते हैं –

करियर काउंसलिंग – के जरिए आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं | माता – पिता को अपने बच्चे के भविष्य को लेकर करियर से जुड़ी चिंता रहती है | वे हमेशा यही सोचते हैं कि मेरे बच्चे को करियर के बारे में अच्छी गाइडलाइंस देने वाला काउंसलर मिल जाए | अगर आपको करियर काउंसलिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप उन सभी माता – पिता के बच्चों को करियर के बारे में जानकारी दे सकते हैं | ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं | ऐसा करने में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं |

ऑनलाइन योगा क्लास – अगर आपको योग के बारे में जानकारी है तो आप सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं | जब आप सोशल मीडिया से जुड़ेंगे तो आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जो योग सीखना चाहते हैं | आप उन सभी के लिए योगा क्लास ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं | जितने लोग आपके सम्पर्क में आयेंगे उतनी आपकी इनकम होनी शुरू हो जाएगी |

जिम ट्रेनर – आजकल हर कोई बॉडी बनाना चाहता है | ये शौक ज्यादातर युवाओं में देखने को मिलता है | जो लोग घर से बॉडी बनाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन जिम ट्रेनर की खोज करते हैं | क्योकिं इस बिजनेस में आप ऑनलाइन बॉडी बनाने के बारे में लोगों को गाइड कर सकते हो | इसके लिए आप व्हाट्सप्प, YouTube चैनल से जुड़ सकते हो |

ऑनलाइन कॉस्मेटिक स्टोर – ये  बेस्ट ऑप्शन है ऑनलाइन व्यवसाय करने का | क्योकिं आजकल ऑनलाइन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की खरीद ज्यादातर हो रही है | अगर आप घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको कॉस्मेटिक स्टोर खोलना होगा और सोशल मीडिया पर अपने समान को बेचना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके सम्पर्क में आ सके |

ऑनलाइन कुकिंग क्लासेस – घर पर खाना बनाने का चलन आजकल काफी बढ़ गया है | अगर आपको अच्छे से कुकिंग आती है तो आप व्हाट्सप्प, YouTube चैनल से जुड़ सकते हैं | उसके बाद आप उन लोगों के लिए कुकिंग क्लासेस रख सकते हैं जिन्हें खाना बनाने के बारे में जानकारी चाहिए | जितने लोग आपसे जुड़ेंगे | उस हिसाब से आप प्राइस सेट कर सकते हो | इस काम को करने में आपकी ज्यादा कमाई होगी|

इन वेबसाइट्स पर ढूंढे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब

अगर आप घर बैठे कोई नौकरी सर्च कर रहे हैं तो ये वो ऑनलाइन जॉब्स हैं जहाँ पर आप अपनी स्किल के अनुसार बेहतरीन जॉब्स पा सकते हैं –

  • INDEED –

आप इन्डीड पर शिक्षा के आधार पर नौकरी खोज सकते हैं | यहाँ पर आपकी नौकरी से जुड़ी परेशानी ठीक होगी |

  • Google for Jobs

Google खोज इंजन की एक एम्बेडेड सुविधा है। यहां पर आपको प्राइवेट से लेकर सरकारी नौकरी पाने में सहायता मिलती है | इसके साथ ही आपको ये भी पता चल जाता है की कौन सी जगह पर कौन सी Vacancy खाली है |

  • LinkedIn –

लिंक्डइन पेशेवरों के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क है। यहां पर आवेदक नौकरी की तलाश करते हैं | अगर आप बेरोजगार हैं तो आप LinkedIn पर जरूर जाएं | आपको यहां पर अपने कौशल के अनुसार जॉब मिल जाएगी |

  • Monster

मॉन्स्टर विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए एक बेहतरीन जॉब बोर्ड है और इसमें एक उपयोगी बायोडाटा डेटाबेस की सुविधा भी है। अगर आप एक अच्छी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां पर जरूर जाएं |

  • FlexJobs 

फ्लेक्सजॉब्स दुनिया भर में वैध दूरसंचार, दूरस्थ और लचीली नौकरियों का विज्ञापन करता है | यहां पर आपको असीमित नौकरी मिलती हैं | अगर आप अच्छी नौकरी खोज रहे हैं तो आपको यहां पर जरूर विजिट करना है |


ये थी सारी प्रक्रिया Online Part Time Job Kaise Kare के बारे में |   

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कैसे करें| अगर स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |