दोस्तों हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो शेयर बाजार के जरिए पैसे कमाते हैं | ये वो लोग होते हैं जिन्हें शेयर मार्केट की हर जानकारी होती है | उसी के आधार पर वे अपना पैसा शेयर बाजार में लगा देते हैं और लाभ प्राप्त करते हैं | अगर आप भी इन लोगों की तरह शेयर मार्केट के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है |
शेयर बाजार (Share Market)
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर व्यवसाय पूंजी जुटाने के लिए आते हैं, निवेशक अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए आते हैं, और व्यापारी जल्दी पैसा कमाने के लिए आते हैं। यहाँ पर केवल वे लोग ही पैसे कमा सकते हैं जिन्हें शेयर बाजार की जानकारी है| अगर आप भी शेयर मार्केट के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी लेना जरूरी है | जैसे कि कब शेयर बाजार में पैसे लगाए जाते हैं और कैसे पैसे कमाए जाते हैं |
Types of Share Markets
शेयर बाजार के प्रकार (Types) इस तरह से हैं –
1. प्राथमिक शेयर बाज़ार (Primary Share Markets)
जब कोई कंपनी शेयरों के माध्यम से पैसा इकट्ठा करने या जुटाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार खुद को रजिस्टर्ड करती है, तो वह प्राथमिक बाजार में प्रवेश कर लेती है। जिसे हम आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) भी कह सकते हैं| इस प्रक्रिया के बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से पंजीकृत हो जाती है और शेयरों को बाजार में सहभागियों के बीच कारोबार करने के लिए शुरू कर देती है |
2. द्वितीयक बाज़ार (Secondary Market)
जब किसी कंपनी की नई प्रतिभूतियाँ प्राथमिक बाज़ार में बेच दी जाती हैं, तो उनका द्वितीयक शेयर बाज़ार में कारोबार किया जाता है। जहाँ पर निवेशकों को मौजूदा बाजार मूल्य पर आपस में शेयर खरीदने और बेचने का मौका मिल जाता है। आमतौर पर निवेशक दलाल या अन्य ऐसे मध्यस्थ के जरिए लेनदेन कर लेते हैं |
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ?
जब आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हो और जिस कंपनी का आप शेयर खरीदते हो तो उस कंपनी में आपका भी हिस्सा (Share) हो जाता है | इसको हम शेयर मार्केट में पैसा लगाना कहते हैं | ऐसे में अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपना शेयर बाज़ार डीमैट खाता (Share Market Demat Account) ऑनलाइन ओपन करना होगा| डीमैट खाता खोलने के बाद आप कंपनी के शेयरों को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे |
Demat Account खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- पैन कार्ड
- Email ID
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
डीमैट खाता ओपन कहाँ करें ?
डीमैट खाता ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं –
शेयर बाज़ार में निवेश कैसे करें?
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दी गई चीजें फॉलो करनी हैं –
ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करें
आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक लाइसेंस प्राप्त दलाल या स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म के साथ एक ट्रेडिंग खाता खोलना है। यह खाता वह जगह है जहां आप शेयर की खरीद या बिक्री के ऑर्डर ऑनलाइन निष्पादित कर सकेंगे |
डीमैट खाता का निर्माण करें
दलाल (broker) या प्लेटफ़ॉर्म एक साथ आपके नाम पर एक डीमैट खाता स्थापित करता है। यह डीमैट खाता आपकी वित्तीय सुरक्षा को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रखने में मदद करता है |
बैंक अकाउंट से लिंक करें
ट्रेडिंग और डीमैट दोनों खाते आपके बैंक खाते से लिंक किए जाते हैं | अगर आपके ये खाते बैंक से लिंक नहीं हैं तो आप इसके लिए बैंक जा सकते हैं | जब आपका खाता बैंक से लिंक हो जाएगा तो आपको निर्बाध फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी |
KYC दस्तावेज़ीकरण करें
खाता खोलने पर आपको KYC प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है | KYC सत्यापन के लिए पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड या आधार आदि शामिल हैं | कई दलाल और ब्रोकरेज प्लेटफार्म ऑनलाइन KYC प्रक्रिया की पेशकश करते हैं| जिसके लिए आप अपना सत्यापन विवरण डिजिटल रूप से भी जमा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में खाता आसानी से और बिना किसी देरी के खुल जाता है |
शेयर बाजार की जानकारी रखें
शेयर मार्केटिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए आप विभिन्न कंपनियों का विश्लेषण करें और ये सुनिश्चित करें कि कौन सी कंपनी निवेश के लिए बेहतर है | उसके बाद आप शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे |
शेयर ब्रोकर का चयन करें
शेयर मार्केट ब्रोकर आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा देता है और आपके निवेश को सुरक्षित रखने के लिए आपको गाइड करता है|
शेयर रिसर्च करें
आप जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो उसके लिए आप पहले उसकी हिस्ट्री का रिसर्च जरूर करें | इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन की भी मदद ले सकते हैं |
बह बजट बनाएं जहां पर आप आसानी से निवेश कर सकें
निवेश करने के लिए आपको निवेश राशि तैयार करनी होगी कि आप कितने रुपए में निवेश कर सकते हैं |
कंपनी का चयन करना
आपको उस कंपनी के शेयर में निवेश करना है जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं | पर उसके लिए आपको उन कंपनियों का चुनाव करना है जिनकी हिस्ट्री शेयर मार्केट में अच्छी है |
Share Market Se Paise Kaise Kamaye – स्टेप वाई स्टेप जानें
तो आइए अब जानते हैं कि कैसे आप शेयर बाजर से पैसे कमा सकते हैं –
1. शेयर खरीदकर और बेच कर
अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप स्टॉक मार्केट का सहारा ले सकते हैं | निवेश के शेयरों की कीमत कम होने पर आप इन्हें खरीद सकते हैं और जब इसकी प्राइस बढ़ जाए तो आप इन्हें बेच सकते हैं |
2. Mutual Fund में निवेश करके
म्युचुअल फंड भी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का | अगर आप म्युचुअल फंड में पैसा कमाना चाहते हैं तो ब्रोकर कंपनी आपसे पैसा लेगी और उसे शेयर मार्केट में अपनी सुविधा अनुसार लगा देगी | जिससे आपका बेनिफिट मिलेगा और आपका पैसा धीरे धीरे Grow होने लगेगा |
3. टेक्निकल एनालिसिस द्वारा
शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी आपको पता होनी चाहिए | अगर आपने इस चीज को सीख लिया तो आप चार्ट को पढ़कर बिना किसी परेशानी के पैसे कमा सकते हैं|
4. Intraday ट्रेडिंग से
Intraday ट्रेडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जहां पर आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं आपको उसी दिन इन्हें बेचना होता है | यहां पर आप एक छोटी अवधि में निवेश करते हैं | इससे आप विभिन्न शहरों के मूल्य में छोटे-मोटे परिवर्तनों के जरिए लाभ उठा सकते हैं |
5. मार्किट वोलैटिलिटी से
अगर आप मार्किट वोलैटिलिटी का विकल्प चुनते हैं तो उसके लिए आपको मोटी रकम में निवेश करना होगा | यहां पर आप निवेश तव करेंगे जब मार्केट पूरी तरह से Down की स्थिति में चली जाए | तब आप उस स्थिति का फायदा उठाकर शेयर में रिसर्च करके निवेश करते हैं और जब मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको इससे अच्छा मुनाफा हो जाएगा |
6. ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए
ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए भी आप पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए जब शेयर खरीदा जाता है तब इसमें Investor को Call और Put का ऑप्शन शेयर खरीदने के लिए मिलता है और निवेशक को लगता है कि शेयर बाजार ऊपर जा रहा है तब आप Call ऑप्शन खरीदने के लिए Profit का चुनाव कर सकते हैं| आपको यहां पर इस बात का ध्यान रखना है जब मार्केट नीचे चला जाए तो आपको Put ऑप्शन खरीदने पर ही प्रॉफिट होगा |
7. IPO में निवेश करके
Intial Public Offering यानि IPO के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है | इसके लिए आपको ऐसी कंपनी के IPO में निवेश करना है जो पूंजी जुटाने के लिए शेयर मार्केट में अपना आईपीओ बेच रही है और भविष्य में वह कंपनी आगे बढ़ रही है|
8. Refer And Earn से
आप Refer And Earn करके भी पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए ऐसी ऐप्स मिलेंगी| जिनके अगर आप Link सोशल मीडिया पर शेयर करते है और अगर आपके भेजे गए लिंक पर किल्क करके दूसरा व्यक्ति जॉइन करता है तो आपको हर एक लिंक पर ₹1000 मिल जाएंगे |
शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप शेयर मार्केट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई चीजों का खास ध्यान रखना होगा –
शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म तक निवेश करें
अगर आप शेयर मार्केट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यहां पर लम्बे समय तक निवेश करना होगा | निवेश करने का विकल्प आप जितना ज्यादा चुनेंगे उतने ज्यादा आपको benefits मिलेंगे | मतलब आपने 1000 रुपए का निवेश किया है और आप टाइम पीरियड 10, 15 साल या इससे अधिक रखते हैं तो आपका पैसा Grow होने लगेगा|
कभी भी एक ही सेक्टर में निवेश न करें
अगर आप एक कंपनी के जरिये ही शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो आपको ये सोच बदलनी होगी | अगर आपने जिस कंपनी में निवेश किया है और आपको घाटा हो रहा है तो आप उस कंपनी में निवेश करें जिससे आपको लाभ पहुंचे |
कम दाम के शेयर ही खरीदें
अगर आप कम दाम के शेयर खरीदते हैं तो आपको इसका लाभ मिलेगा | क्योकिं शेयर मार्केट में हमेशा एक जैसी नहीं होती | कभी ये Up होती है तो कभी ये Down | आपको उस कंपनी का शेयर खरीदना है जिन पर निवेश कम करना पड़े और भविष्य में इसका फायदा ज्यादा हो।
भविष्य को देखकर निवेश करें
शेयर मार्केट में आपको हमेशा भविष्य को देखकर ही निवेश करना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं उस कंपनी के शेयर में तेजी से आएँगे या नहीं | इसलिए सोच समझकर ही किसी भी कंपनी में आपको निवेश करना चाहिए |
आपको अफवाहों से बचना है
शेयर बाजार में आप अगर पैसा लगा रहे हैं और आप चाहते हैं कि मेरा पैसा grow करे तो आपको अफवाहों से बचना होगा | क्योंकि कई बार देखा गया है कि जब किसी कंपनी को नुकसान होता है तो उसे देखकर लोगों को लगता है कि अब यह कंपनी बंद होने वाली है और मेरा पैसा डूबने वाला है | तो लोग वहां से पैसा निकाल लेते हैं| क्योकिं उनको ऐसा नहीं करना है जब कंपनी के शेयर नीचे चले गए हैं तो वे कभी ऊपर आ सकते हैं | इसलिए आपको अफवाहों से बचना है |
संयम रखें
अगर आपने शेयर मार्केट में पैसा लॉन्ग टर्म के लिए लगाया है तो आपका पैसा इतनी जल्दी ग्रो नहीं करेगा | क्योकिं इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा | आप जितना सयंम रखेंगे उतना ही आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकेंगे |
शेयर मार्केट के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Share Market के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Q1. शेयर बाजार में पैसे किस तरह से कमाए जा सकते हैं ?
शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी लेकर और कम निवेश करके पैसे कमाए जा सकते हैं |
Q2. शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगाएं ?
अगर आप शेयर मार्केट में पहली बार निवेश कर रहे हैं तो आप 100 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं |
Q3. 1 दिन में आप शेयर मार्केट से कितने पैसे कमा सकते हैं?
शेयर की कीमत, निवेश का समय, कंपनी का प्रदर्शन और आपके निवेश किए गए धन के आधार पर ही पैसे कमाए जाते हैं| अगर आप ये जानना चाहते हैं कि एक दिन में शेयर बाजार से कितने पैसे कमाए जाते हैं तो हम आपको बताना चाहते हैं एक शेयर बाज़ार निवेशक या ट्रेडर 1 दिन में 1000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये कमा सकता है।
अगर आपकी कंपनी ग्रो कर रही है तो आप 1 दिन में शेयर बाजार से 100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये आसानी से कमा सकते हो |
ये थी सारी जानकारी Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं और निवेश कैसे करें | अगर आप बिना निवेश के पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |