दोस्तों हर स्टूडेंट्स ये चाहता है कि मैं अच्छी पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी करूं | पर कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो ये चाहते हैं कि मैं पढ़ाई के साथ – साथ कोई काम करूं और मुझे Earning भी होती रहे | तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Students Online Paise Kaise Kamaye और पढ़ाई के साथ घर बैठे कौन सा काम करें ताकि उन्हें नौकरी न करनी पड़े |
Students Online Paise Kaise Kamaye
स्टूडेंट्स का काम होता है पढ़ाई करने का | एक अच्छा छात्र वह है जो पढ़ाई की तरफ ज्यादा ध्यान देता है और वह ये चाहता है कि मैं अच्छा पढ़ – लिख जाऊंगा तो मुझे अच्छी नौकरी मिल जाएगी | पर नौकरी या जॉब भी स्टूडेंट्स को उसकी योग्यता के आधार पर ही मिलती है | ऐसे जो छात्र होते हैं वो नौकरी को पाने के लिए ज्यादा पढ़ाई करते हैं | उनकी सोच यह होती है कि हम जितना पढ़ेंगे तो हमे नौकरी भी अच्छी मिल जाएगी |
पर इनमे से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो ये चाहते हैं कि मैंने जितनी भी पढ़ाई की है (12, ग्रेजुएट ) वो मेरे लिए काफी है | मैं इस qualification के आधार पर ही कोई भी छोटा – मोटा काम कर सकता हूँ | चाहे मुझे 5000 मिले या 10,000 मिले वो मेरे लिए काफी है | कुछ छात्र की सोच इन सब से अलग होती है वो ये चाहते हैं कि मैं ऑनलाइन पैसे कमा सकता हूँ वो भी घर बैठे | ये तरीका सबसे आसान भी है और सुरक्षित भी |
पढ़ाई के साथ – साथ घर बैठे कैसे करें कमाई
कुछ काम घर बैठे भी किए जा सकते हैं | जैसे कि पढ़ाई के साथ – साथ घर बैठे काम करना | इससे एक फायदा आपको ये होगा कि आप अपना वक्त पढ़ाई में भी दे सकते हो और दूसरा फायदा आपको यह मिलेगा कि आप पढ़ाई के साथ – साथ कोई भी काम कर सकते हो | अगर आप घर बैठे कोई काम करते हो तो इससे आपका इनकम सोर्स बढ़ेगा | जिससे आपकी पहचान बनेगी और लोग आपके सम्पर्क में आएँगे |
घर बैठ कर ऑनलाइन काम करने के लिए क्या चाहिए ?
अगर आप ऑनलाइन घर से काम करना चाहते हो तो आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी | वो इस तरह से हैं –
- पहला आपके पास एक मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए |
- आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए|
- घर में एक अलग कमरा होना चाहिए जहां पर आप काम आसानी से कर सको |
स्टूडेंट्स कैसे कमाएं ऑनलाइन पैसे – Paise kamane ke tarike
छात्र पढ़ाई के साथ साथ कोई भी काम ऑनलाइन कर सकते हैं | वे कौन से काम हैं जो स्टूडेंट्स घर बैठे कर सकते हैं आइए जानते हैं –
1. कम्प्यूटर कोचिंग द्वारा पैसे कमाएं
अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Computer Coaching के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो | इसके लिए आपको WhatsApp या सोशल मीडिया पर एक पेज बनाना होगा | जैसे ही आप अपना अलग पेज बनाओगे तो जो आपके सम्पर्क में लोग आएँगे | आप उन्हें ऑनलाइन कंप्यूटर चलाने की जानकारी दे सकते हो | उसके लिए आपको अपना टाइम सेट करना होगा | आप जिन बच्चों को या जिसे भी कंप्यूटर चलाने की जानकारी वीडियो के जरिए ऑनलाइन कोचिंग दोगे वो क्लास आप 01 घंटे की तय कर सकते हो | उसके बाद आप कंप्यूटर सिखाने की फीस भी निर्धारित कर सकते हो |
2. फोटो एडिटिंग के जरिए पैसे कमाएं
अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आप फोटो एडिटिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हो | क्योंकि फोटो को edit करने का काम कम्प्यूटर या मोबाइल पर किया जाता है | जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो बनाते समय एडिटिंग का काम होता है | फोटो एडिटिंग का काम करके आप हर महीने 10,000 या 15,000 रुपए आसानी से कमा सकते हो |
3. Graphics Design के जरिए पैसे कमाएं
अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग आती है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो | क्योंकि आजकल Graphics डिजाइनिंग की मांग काफी ज्यादा है | आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर सकते हो |
4. Class Notes Sell करके पैसे कमाएं
अगर आपको लिखने का शौक है और आप Class Notes अच्छे लिखते हो, तो आप Class Notes को ऑनलाइन किसी भी Notes Selling वेबसाइट के जरिए बेच सकते हो | इससे आपको अधिक मुनाफा होगा |
5. Data एंट्री के जरिए पैसे कमाएं
अगर आपकी कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप Fiverr, Freelancer, Upwork जैसे प्लेटफार्म के जरिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हो | ऐसा करने से आपको Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी साइट पर ऐसे लोग मिलेंगे जो डाटा एंट्री का काम लेना चाहते हैं और वे ऐसे लोगों की खोज करते हैं जिन्हे ये काम आता है | अगर आप ऐसे लोगों के सम्पर्क में आते हो तो ये काम आपको काफी आगे तक ले जा सकता है | इस काम को करने पर आपकी महीने की कमाई 40,000 रुपए से ज्यादा भी हो सकती है |
6. YouTube चैनल के जरिए पैसे कमाएं
आप YouTube चैनल के जरिए भी आसानी से पैसे कमा सकते हो | उसके लिए आपको YouTube पर अपना एक चैनल क्रिएट करना है | जहां पर आप वीडियो बना सकते हो | फिर आपको वीडियो को शेयर करना है | आपकी बनाई गई वीडियो पर जितने फॉलोअर्स होंगे आपको उस हिसाब से इनकम आनी शुरू हो जाएगी | क्योंकि आजकल हर कोई YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमाता है | ये काम आप पढ़ाई के साथ साथ भी कर सकते हो |
7. Tuition पढ़ाकर पैसे कमाएं
आप ऑनलाइन Tuition पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हो | ऑनलाइन Tuition पढ़ाने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा | उसके बाद जो बच्चे आपसे जुड़ेंगे आप उन्हे वीडियो कॉल के जरिए ऑनलाइन पढ़ाने का काम कोरोगे | आप ये काम पढ़ाई के साथ साथ भी कर सकते हो | इसके लिए आप वह समय चुन सकते हो जो आपको अच्छा लगे | आप ट्यूशन पढ़ाने का काम 01 घंटे का निर्धारित कर सकते हो | जितने बच्चे आपसे जुड़ेंगे आप उनसे अपने हिसाब ट्यूशन फीस निर्धारित करेंगे |
8. Instagram के जरिए पैसे कमाएं
आजकल हर कोई इंस्टाग्राम को चलाता है | क्योंकि इसके जरिए भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं | आप Instagram पर Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं | यह काम आप कभी भी कर सकते हैं | जब आप पढ़ाई कर लेते हैं और आप अगर फ्री हो तो ये काम आप बिना किसी झंझट के आसानी से कर सकते हो | इस काम को करने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना होता है |
9. Online Delivery का काम करके पैसे कमाएं
आप ऑनलाइन फूड Delivery का काम करके भी पैसे कमा सकते हो | इसके लिए आप Zomato, Swiggy जैसे Online Food Delivery प्लेटफार्म के लिए Food Delivery Boy का काम कर सकते हो। यह काम आप फ्री टाइम में कर सकते हो | क्योंकि शहरों में Food Delivery का काम ज्यादा देखने को मिलता है | शहरों में लोग खाना फोन पर ऑर्डर कर देते हैं, जिसके लिए वे ज्यादातर Zomato, Swiggy का सहारा लेते हैं | इन प्लेटफार्म की सर्विस काफी फास्ट रहती है और लोग भी इन पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं |
10. Digital Marketing के जरिए पैसे कमाएं
अगर आप एक छात्र हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Digital Marketing के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं | डिजिटल मार्केटिंग में आप सोशल मीडिया, यूट्यूब और Google Ads की मदद से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हो | इस काम को करने पर आपको अच्छे पैसे मिलते हैं |
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट
वे कौन सी वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो –
1. Fivver
ये पैसा कमाने वाली सबसे भरोसेमंद वेबसाइट है | आप जिस काम में माहिर हैं तो यहां पर आपको अपना स्किल साझा करना होगा | उसके बाद आपको लोग सर्च करेंगे और वे आपसे काम लेंगे | अगर आप बताए गए काम को समय पर कर लेते हो तो उसके बदले जो आपको पैसे मिलेंगे वो आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे |
2. Upwork
ये भी सबसे अच्छी वेबसाइट है| इस साइट पर लोगों को काम के लिए तलाशा जाता है | आप इस साइट के जरिए भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
3. Freelancer
इस साइट पर भी छात्र काम कर सकते हैं | यहां पर लोगों को ऑनलाइन काम दिया जाता है | अगर आपमे कोई स्किल है तो आप यहां से अच्छी कमाई कर सकते हो |
4. Swagbucks
Swagbucks भी एक पैसा कमाने वाली साइट है जहां पर सामान की ऑनलाइन खरीदारी की जाती है, इसके साथ वीडियो देखकर या अन्य कार्यों को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हो |
5. InboxDollars
ये रिवॉर्ड साइट है | इस साइट से जुड़कर आप जितने भी टास्क अगर पूरा करते हैं तो आपको अच्छे पैसे मिलते हैं | इन टास्क में आपको ईमेल पढ़ना, वीडियो देखना और अन्य तरह के कार्य को पूरा करना होता है |
Mobile App के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाएं
मोबाइल एप्प के जरिए भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं | आइए जानते हैं वे कौन सी App हैं जिनके जरिए आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हो –
1. Roz Dhan
रोज़ धन एक ऑनलाइन ऐप है। जिसके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो | इस ऐप के जरिए आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो| आप इसमें गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं| इसमें पैसे कमाने के लिए कोई लिमिट नहीं है| इस एप से जो भी पैसे कमाओगे वो आप Instant Withdraw कर सकोगे |
2. BigCash
ये भी एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाली ऐप है| यहां पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं | इस ऐप में आपको क्रिकेट, रम्मी, कैरम और अन्य खेल खेलने होंगे | आप इन खेलों में भाग लेकर अपने मित्रों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हो और अपनी जीती हुई रकम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो |
3. FieWin
ये एक ऑनलाइन कलर प्रेडिक्शन गेमिंग ऐप है| जिसके जरिए आप गेम खेलकर पैसे कमाते हैं | इसके अलावा दूसरों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
4. Upstox app
ये ऑनलाइन पैसा कमाने वाली ऐप है। इस ऐप के जरिए आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। यहां पर आप निवेश करने के अलावा स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी ले सकते हो। यहां पर आप निवेश के साथ-साथ ट्रेडिंग से भी पैसे कमा सकते हो |
5. Foap
एक ऐसा App है जहां पर आप अपनी तस्वीरों को बेचकर पैसे कमा सकते हो। अगर आपके पास खींची गई अच्छी तस्वीरें हैं तो आप Foap का उपयोग करके उन्हें आसानी से बेच सकते हो | जिन्हे आप इन तस्वीरों को बेचोगे तो आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे |
Online Job Search करने वाली वेबसाइट
अगर आप ऑनलाइन जॉब या नौकरी तलाश करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई किसी भी साइट के जरिए नौकरी की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं | आइए जानते हैं नौकरी सर्च करने वाली कौन सी वेबसाइट हैं –
- Indeed.com
- Naukri.com
- Shine.com
- Google Jobs
- Times Job
- QuikrJobs
- Jooble
- Freshers World
- Jobs for Her
ये थी सारी प्रक्रिया छात्र ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे मे |
आशा है आपको Students Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी मिल गई होगी | अगर आप घर बैठे नौकरी करना चाहते हो तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |