दोस्तों बोर्ड परीक्षा के आने पर कुछ बच्चे इतना स्ट्रेस ले लेते हैं कि परीक्षा की तैयारी ध्यान से नहीं कर पाते | जिसकी बजह से उनके पेपरों में कम माक्स आते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए परीक्षा में टॉप करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप टॉपर बन सकते हैं |
Board Pariksha Main Top Kaise Kare
बोर्ड की परीक्षा चाहे वो 10 वीं की हो या 12 की | क्योकिं ये एक ऐसी परीक्षा होती है जो आपके करियर को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है | अगर आप बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होते हैं तो आगे चलकर आपकी मार्कशीट को देखकर ही आप सरकारी या गैर सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
मान लो अगर आपके बोर्ड की परीक्षा में माक्स कम हैं या आप एक सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं तो ऐसे में आपको नौकरी पाने के लिए कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप चाहते हैं कि मैं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करूं तो उसके लिए आपका पढ़ाई की तरफ एकाग्र होना बहुत जरूरी है |
बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के तरीके
अगर आप चाहते हैं कि मैं बोर्ड की परीक्षा मैं टॉप करूं तो उसके लिए आपको कुछ ऐसे तरीके अपनाने हैं | जिन्हें अपनाकर आप जरूर परीक्षा में टॉप कर सकते हैं | आइए जानते हैं कौन से तरीके हैं जो आपको अपनाने हैं –
1. सुबह जल्दी उठें
अगर आपको बोर्ड की परीक्षा में टॉप करना है तो आपको सबसे पहले सुबह जल्दी उठना है | उसके लिए आप सुबह 4-5 बजे का अलार्म लगाएं |
2. परीक्षा की तैयारी करने से पहले 10 मिनट तक ध्यान करें
जब आप सुबह उठ जाएं तो सबसे पहले भगवान को याद करें | सबसे अच्छा होगा कि आप आँखे बंद करें और ध्यान करें | ऐसा करने से आपका मन शांत रहेगा |
3. मन को एकाग्र करें
आप जो भी सब्जेक्ट पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपका मन एकाग्र होना चाहिए | आपका ध्यान उसी सब्जेक्ट की तरफ होना चाहिए, जिसकी तैयारी आप करना चाहते हैं | अनचाही बातें आपके दिमाग में नहीं आनी चाहिए |
4. टाइम टेवल बनाएं
आप सभी सब्जेक्ट का रिवीजन अच्छे से कर सकें उसके लिए आपको एक टाइम टेवल बनाना होगा | ये टाइम टेबल ऐसा होना चाहिए जिसमें आपके सभी सब्जेक्ट कवर हो जाएं और आप इन सब्जेक्टों का अच्छे से रिवीजन कर सको |
5. याद करें और लिखें
आप जिस भी सब्जेक्ट की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए आप उस सब्जेक्ट के चैप्टर को अच्छे से याद करें | याद करने के साथ साथ अगर आप लिखेंगे तो आपको वो चीज कभी नहीं भूलेगी |
6. नोट्स बनाएं
एग्जाम आने से पहले आप नोट्स जरूर बनाएं | नोट्स बनाते समय आप answer के हेडिंग ही लिखें | इससे ये होगा कि अपने जिस चैप्टर के हेडिंग लिखें होंगे तो आपको डिटेल में आगे खुद पता चल जाएगा |
7. पिछले सालों के पेपर मार्केट से लें और उनकी तैयारी करें
जो बच्चे बोर्ड की परीक्षा में टॉप करते हैं तो वे मार्केट में मिलने वाले पिछले सालों के पेपर का रिवीजन करते हैं | आपको भी ऐसा ही करना है | आप कम से कम पिछले 5 सालों के Question Paper को अच्छे से सॉल्व करते हैं तो आपको टॉपर आने से कोई नहीं रोक सकता |
8. जिस चेप्टर से प्रश्न आएं हैं वह चेप्टर अच्छे से learn करें
आपको इस चीज का खास ध्यान रखना है कि पिछले सालों के Question Paper में आपको जिस चेप्टर से प्रश्न आ रहे हैं तो आपको वो चैप्टर अच्छे से learn होना चाहिए |
9. हैंडराइटिंग की तरफ ध्यान दें
बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी है आपकी हैंडराइटिंग | अगर आपकी हैंडराइटिंग सुंदर है तो आपको अच्छे माक्स जरूर आएँगे | पर ये तभी होगा जब आप प्वाइंट टू प्वाइंट | मतलब आपको उसी प्रश्न का उत्तर लिखना होगा जो आपसे पुछा गया है |
10. ज्यादा तनाव या चिंता न करें
पेपरों के समय में आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी है | आपमें एक आत्मविश्वास और साकारात्मक सोच होनी चाहिए | अगर आप इस तरह की विचारधारा रखेंगे तो आप प्रश्नो के उत्तर सही सही दे सकेंगे |
टॉपर बनने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि मुझे बोर्ड की परीक्षा में टॉप करना है तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान करना है, आइए जानते हैं क्या हैं ये बातें –
- सभी सब्जेक्ट को समय दें
- टाइम टेबल बनाते समय पुराने question paper को solve करें
- मन में नेगटिव विचार न आने दें
- पेपर करते समय प्रश्न का जबाव देने पर हेडिंग और subheading जरूर बनाएं |
- खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा फोकस करें।
- सोते समय या चलते फिरते प्रश्न के जवाब सोचते रहें
- मॉडल पेपर्स से ज्यादातर प्रैक्टिस करें।
- भूलने वाले प्रश्नो का बार बार अभ्यास करें |
- पेपर देते समय टाइम का ध्यान रखें |
- सभी प्रश्नो के उत्तर देने की कोशिश करें |
- जो आपसे पुछा गया है केवल उसका ही उत्तर लिखें|
बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के लिए जरूरी दिशा – निर्देश
- अपने टीचर से प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें
- प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करें
- खेलने का समय भी निकालें
- खान – पान का ध्यान रखें
- पूरी नींद लें
- बड़ों से आशीर्वाद जरूर लें
- ध्यान और योग करें
बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Board Pariksha Main Top करने के लिए इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के लिए कितनी देर तक पढना चाहिए ?
कम से कम 6 से 8 घंटे तक |
टॉपर बनने के लिए क्या करें ?
टाइम टेवल बनाएं और जो आप रिवीजन कर रहे हैं उसे आप लिखें और नोटस बनाएं |
परीक्षा में टॉप करने के लिए किन बातों का रखें ध्यान ?
आप ऊपर बताई गई चीजों को फॉलो करें |
ये थी सारी जानकारी Board Pariksha Main Top Kaise Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बोर्ड की परीक्षा में टॉप कैसे किया जाता है !