दोस्तों जिस तरह अकाउंट नंबर से आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं उसी तरह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम नंबर आपको पता होना चाहिए | जिन लोगों को अपना एटीएम नंबर पता नहीं है आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही Account Number Se ATM Number पता कर सकते हैं ?
Account Number Se ATM Number पता करें
बैंक आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है | जैसे कि बैंक से पैसा निकालने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर पता होना चाहिए | Account Number के जरिए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं या पैसे रिसीव कर सकते हैं | इसी तरह बैंक आपको एटीएम कार्ड भी प्रदान करता है ताकि आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकें या डिजिटल रूप से ऑनलाइन भुगतान कर सकें |
पर कुछ जगह पर आपको ऑनलाइन भुगतान करने के लिए ATM Number पूछा जाता है | जिसके जरिए आप भुगतान करते हैं | लेकिन सबको अपना एटीएम नंबर याद नहीं होता | अगर आपको भी अपना ATM Number पता नहीं है तो आप ये नंबर बैंक अकाउंट नंबर से जान सकते हैं |
एटीएम नंबर की जाँच करना क्यों है जरूरी ?
बैंक अपने उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड प्रदान करता है | हर बैंक का एटीएम नंबर 16 अंकों का होता है | बैसे तो हम एटीएम पिन के जरिए डिजिटल भुगतान करते हैं | पर आपको अपना 16 अंकों का ATM नंबर पता होना चाहिए | जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है |
अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर पता करने के लिए क्या चाहिए ?
- बैंक खाता संख्या
- मोबाइल नंबर
कैसे पता करें Account Number Se ATM Number ?
अगर आप अपना एटीएम नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने हैं जो इस तरह से हैं –
वेबसाइट के जरिए एटीएम नंबर पता करें
- सबसे पहले आप अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर पता करने के लिए SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट जाएं |
- अब आप Log In के बटन पर क्लिक करके लॉग इन करें |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Dashboard खुल जाएगा | यहाँ पर आपको ATM Card या ‘Debit Card’ के सेक्शन में जाना है |
- फिर आपको अगले पेज में Next बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपना Bank Account Number, CIF Number, Mobile Number दर्ज करके Capcha Code भरना है और OTP बटन पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- अगली स्क्रीन में आप ATM Card Number और अपना नाम देख सकेंगे|
- आपको एटीएम कार्ड के लास्ट के चार अंक Show होंगे | जिससे आप पता लगा सकेंगे कि मेरा एटीएम नंबर क्या है ?
बैंक शाखा जाकर अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर पता करें
- सबसे पहले आप अपनी बैंक शाखा में जाएं |
- उसके बाद आप बैंक अधिकारी से मिलें और उनसे कहें कि मुझे अपना ATM Number पता करना है |
- अब अधिकारी आप से बैंक खाता नंबर या बैंक के बारे में जरूरी जानकारी मांगेगा |
- आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर आपको एटीएम कार्ड नंबर के बारे में बता दिया जाएगा |
कस्टमर केयर द्वारा एटीएम नंबर पता करें
- सबसे पहले आप अपने बैंक के कस्टमर केयर केयर नंबर पर कॉल करें |
- अब आप अपनी भाषा चुनें |
- उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए आप दिया गया नंबर प्रेस करें |
- अब कस्टमर केयर अधिकारी आपसे बात करेगा और वह आपसे पुछेगा कि आपको क्या मदद चाहिए |
- आपको उन्हें बताना है कि मैं अपना एटीएम नंबर पता करना चाहता हूँ |
- उसके बाद कस्टमर अधिकारी आप से बैंक खाता संख्या और आवश्यक जानकारी मांगेगा |
- आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है|
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको एटीएम नंबर के बारे में बता देगा |
FAQs
अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर जानने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Account Number Se ATM Number कौन पता कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिन्हें अपना एटीएम नंबर याद नहीं है |
अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर जानना कितना आसान है ?
अलग अलग बैंक के जरिए अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर की जाँच करना लगभग एक जैसा ही है | अगर आप अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए स्टेप फॉलो करने हैं | उसके बाद ATM Number आपको पता चल जाएगा |
Account Number Se ATM नंबर कैसे पता किया जाता है ?
आधिकारिक वेबसाइट, बैंक शाखा में जाकर या कस्टमर केयर द्वारा अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर की जाँच की जा सकती है |
ये थी सारी जानकारी Account Number Se ATM Number पता करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता किया जाता है | अगर आप ATM Card Se Account नंबर पता करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |