दोस्तों आपको 100 में से 85% ऐसे लोग मिलेंगे जो बालों की समस्या से परेशान हैं | इस तरह के लोग अपने बालों के लिए न जाने कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके होते हैं पर बालों की समस्या का उन्हें इलाज नहीं मिलता है | लेकिन अब आप परेशान न हों | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे एक ऐसा तेल जो गारंटी के साथ बालों की सभी समस्याओं से निजात दिलाता है वो तेल है आदिवासी हेयर ऑयल | इस तेल का इस्तेमाल आप कैसे करेंगे इसकी जानकारी हम आपको डिटेल्स में बताएंगे |
Adivasi Hair Oil
आदिवासी हेयर ऑयल कर्नाटक के आदिवासी लोगों द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा अद्भुत तेल है जो बालों के लिए वरदान है | ये 100% केमिकल फ्री है | आदिवासी ऑयल को 101 से ज्यादा जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है जो बालों की हर समस्या जैसे की उन्हें घना करना, रूसी से आराम दिलाना और उन्हें नेचुरल तरीके से काला करता है | जो लोग बालों की समस्या से परेशान हैं तो वे इस तेल को जरूर ट्राई करें उन्हें कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेंगे |
आदिवासी हेयर ऑयल गंजेपन से छुटकारा दिलाएगा
अगर आपके बाल झड़ चुके हैं और आप गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए भारत में ही निर्मित आदिवासी हेयर ऑयल को मार्केट में उतारा गया है | इस ऑयल के इस्तेमाल करने से आपके खोए हुए या झड़ चुके बाल गारंटी के साथ वापस आ जाते हैं| जिन लोगों ने इस तेल का इस्तेमाल किया है उन्हें इसके बेहतर रिजल्ट मिले हैं | अगर आपके घर में कोई गंजेपन की समस्या से परेशान है तो उन्हें इस तेल को लगाने के लिए दें | कुछ ही दिनों में उनके बाल फिर से ग्रो करने लगेंगे |
Adivasi Hair Oil क्यों जरूरी है बालों के लिए ?
अगर बालों को सही तरीके से पोषण न मिले तो बाल टूटने लगते हैं, झड़ने लगते हैं और आप गंजेपन का शिकार हो जाते हैं | इस तरह के लोग जिन्हें बालों की समस्या है तो वे कहीं पर भी जाने से डरते हैं कि कोई उनका मजाक न उड़ाने लगे | अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है | आप बस आज से ही आदिवासी हेयर ऑयल लगाना शुरू करें और बालों की समस्या से छुटकारा पाएं |
आदिवासी तेल को लगाने के फायदे
आदिवासी तेल लगाने से आपको क्या फायदे पहुंच सकते हैं आइए जानते हैं –
1. बालों को पोषण देता है
आदिवासी तेल लगाने से आपके बालों को पोषण मिलता है और आपके बाल चमकदार भी हो जाते हैं | इस तेल का इस्तेमाल हर उम्र के लोग कर सकते हैं |
2. बालों की ग्रोथ करता है
आदिवासी तेल से अपने बालों में अच्छी तरह मसाज करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है | अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं तो इस तेल को रूटीन में लगाना शुरू करें |
3. रूसी से आराम दिलाता है
जो लोग रूसी या डैंड्रफ से परेशान हैं तो उन्हें आदिवासी तेल हफ्ते में 2-3 बार लगाना चाहिए | इससे उन्हें बहुत जल्द रूसी की समस्या से आराम मिलेगा |
4. बालों का झड़ना बंद करता है
आदिवासी तेल की मसाज करने पर आपके बाल बाल झड़ना बंद हो जाते हैं, जिन लोगों के ज्यादा बाल झड़ते हैं तो उन्हें इस तेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |
5. बालों को काला करता है
जिन लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं तो ये तेल उनके लिए काफी फायदेमंद है | इस तेल को लगाने से आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट बन जाते हैं |
6. सिर को ठंडक प्रदान करता है
आदिवासी तेल लगाने से आपके सर को ठंडक मिलती है, इसके इस्तेमाल से आप तनाव से भी बचे रहते हैं और आपको नींद भी अच्छी आती है |
7. नए बाल उगाता है
आदीवासी तेल की बालों में रोज 5-10 Mint तक मसाज करने से नए बाल उगने में भी मदद मिलती है | अगर आप गंजेपन से परेशान हैं तो इस तेल का आप जरूर इस्तेमाल करें |
Adivasi Hair Oil में पड़ने वाली सामग्री
- भृंगराज
- ब्राह्मी
- आंवला
- नारियल का तेल
- एलोवेरा
- कपूर
आदिवासी हेयर ऑयल बालों में कैसे लगाएं / तेल लगाने की विधि
- सबसे पहले आप अपने सिर को पानी से अच्छी तरह धोएं|
- उसके बाद आप बालों को सुखाएं।
- अब आप स्कैल्प पर थोड़ी सी मात्रा में Adivasi Hair Oil लें और उसे बालों में लगाना शुरू करें |
- आप बालों में इस तेल से धीरे- धिरे मालिश करें |
- आपको कम से कम सर में 5-10 मिनट Adivasi Hair Oil की मालिश करनी है |
- 4 या 5 घंटे के बाद आप अच्छे शेम्पू से अपने बाल धो लें |
- सबसे अच्छा होगा कि आप रात को सोने से पहले इस तेल का इस्तेमाल करें | क्योंकि रात को जब आप तेल बालों में लगाते हैं तो ये आपके बालों की जोड़ों तक पहुंचता है और इसका असर सुबह तक रहता है |
हफ्ते में कितनी बार लगाएं आदिवासी तेल
आदिवासी तेल हफ्ते में 2-3 बार लगाना चाहिए | अच्छे रिजल्ट के लिए अगर आप हर रोज इसका इस्तेमाल 5-10 मिनट के लिए करते हैं तो आपको इसके बेहतर रिजल्ट देखने को मिलते हैं | बालों को घने करने और नए बाल उगाने के लिए आप इस तेल को कम से कम 5-6 महीने तक इस्तेमाल करें |
Adivasi Hair Oil कहाँ से ऑडर करें ?
अगर आप आदिवासी ऑयल ऑडर करना चाहते हैं तो आप ये तेल केवल आधिकारिक वेबसाइट (https://adivasiherbalproducts.com/) पर जाकर ही खरीदें | अगर आप इस साइट से आदिवासी तेल ऑडर करते हैं तो आपको ये तेल ओरिजनल मिलेगा | आपको आदिवासी तेल फ्लिपकार्ट और अमेज़न से नहीं खरीदना है | क्योंकि यहां से भी इस तेल को डुप्लीकेट बेचा जा रहा है |
आदिवासी तेल कैसे ऑडर करें ?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- इसके बाद आपको Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब अगली स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको भरना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन में बताए गए आदिवासी हेयर ऑयल का प्राइस show होगा |
- अब आपको पेमेंट का प्रकार चुनना है कि आप पेमेंट कैसे करना चाहते हैं ( डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी )
- फिर आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आदिवासी हेयर ऑयल का ऑडर बुक कर दिया जाएगा |
- अब आप ऑडर डिटेल्स में चेक कर सकते हो ये तेल आप तक कब पहुंचेगा |
आदिवासी तेल मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर
इस तेल को मंगवाने के लिए आप इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं – +91 8296268650 |
आदिवासी हेयर ऑयल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Adivasi Hair Oil का इस्तेमाल करने के लिए इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
आदिवासी हेयर आयल का इस्तेमाल कौन कर सकता है ?
इस तेल का इस्तेमाल सभी कर सकते हैं |
Adivasi Hair Oil काम क्या करता है ?
ये तेल बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर उन्हें झड़ने से रोकता है और नए बाल उगाने में भी मदद करता है |
आदिवासी हेयर ऑयल कहां से ऑडर करें ?
आप ये तेल आदिवासी की साइट (https://adivasiherbalproducts.com/) से ऑडर कर सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी Adivasi Hair Oil Kaise Use Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि आदिवासी हेयर ऑयल कैसे इस्तेमाल किया जाता है |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |