दोस्तों हर किसी को अपने बैंक का अकाउंट नंबर याद नहीं होता | क्योकिं ये एक ऐसा नंबर होता है जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एटीएम कार्ड से खाता नंबर / अकाउंट नंबर जान सकते हैं ?
ATM Card Se Account Number Pata Kare
आप जिस भी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको बैंक एक नंबर देता है जिसे हम अकाउंट नंबर कहते हैं | इस नंबर के जरिए आप कभी भी पैसे निकाल सकते हैं या पैसे भेज सकते हैं | इस अकाउंट नंबर के जरिए आवेदक की पहचान की जा सकती है कि उसका खाता कौन से बैंक में है | अगर आप अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको बैंक की तरफ से पासबुक और चेक बुक मिलती है | जिसके ऊपर बैंक नंबर लिखा रहता है और उस बैंक के बारे में जानकारी होती है |
आवेदक अकाउंट नंबर जानने के लिए अपने साथ हमेशा चेक बुक या पासबुक नहीं रख सकता | लेकिन इसके आलावा एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं | वो तरीका है एटीएम कार्ड से भी खाता नंबर की पहचान की जा सकती है |
एटीएम कार्ड से खाता नंबर जानें
हम सभी जानते हैं कि ATM कार्ड से पैसे ही निकाले जाते हैं | लेकिन कुछ लोगों को ये पता नहीं होगा कि इस कार्ड के जरिए आप अपना खाता नंबर/ अकाउंट नंबर जान सकते हैं | अपने बैंक का अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको अपना ATM पिन याद होना चाहिए तभी आप ATM Card Se Account Number पता कर पाएंगे |
ATM Card Se Account नंबर जानने के फायदे
- ATM पिन के जरिए आप जब चाहें अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं |
- एटीएम कार्ड से खाता नंबर जानने से आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है |
- ATM Card Se Account नंबर पता करने पर आप धोखा धड़ी से बचे रहेंगे |
- एटीएम कार्ड से खाता नंबर कोई भी चेक कर सकता है |
- इस सुविधा का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं |
एटीएम कार्ड से खाता नंबर कौन पता कर सकता है ?
- ऐसे नागरिक जिन्हें अपना अकाउंट नंबर याद नहीं है |
- जिन नागरिकों को किसी फार्म को भरने या वित्तीय सहायता लेने के लिए अकाउंट नंबर देना हो, पर वह भूल गए हैं |
ATM Card Se Account Number Kaise Pata Kare ?
एटीएम कार्ड से खाता नंबर 02 तरीके से पता किया जा सकता है | आइए जानते हैं ये कौन से वो तरीके हैं जिनके जरिए आप एटीएम कार्ड से खाता नंबर जान सकते हैं –
मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है और उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है | जिसका आपके बैंक में खाता है |
- अब आप मोबाइल एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें| उसके बाद ये एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी|
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
- उसके बाद आप Let’s get started के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा | इस पेज में आपको 02 आप्शन मिलेंगे – Indian Resident A/C और NRI A/C.
- इनमें से आपको किसी एक का चुनाव करना है | उसके लिए आपका जो अकाउंट है आप उसे select करें और continue बटन को प्रेस करें |
- इसके बाद अगले पेज में आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा, तो उसके लिए आपको उस पर क्लिक करना है और continue बटन को प्रेस कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपको 02 आप्शन मिलेंगे | जिसमे 4 digit के आप्शन को आप select करें और continue बटन पर क्लिक कर दें |
- अब आपको अपना 4 digit का पिन भरना है |
- उसके बाद आपको Re Enter Pin के ऑप्शन में यही पिन दोबारा से दर्ज कर लेना है |
- अब आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद अगला पेज खुलेगा | इस पेज में आपको Please Select Your Bank Account Number के बॉक्स पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट नंबर Select कर लेना है |
- उसके बाद आपको CVV नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना है |
- ये नंबर आपके एटीएम कार्ड के पीछे लिखा हुआ होगा|
- इसके बाद आपको Allow बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा|
- जहां पर आपको अपने बैंक का अकाउंट का नंबर मिल जाएगा|
- इस तरह से आप एटीएम कार्ड के जरिए अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं |
कस्टमर केयर नंबर के जरिए
- आपका जिस भी बैंक में खाता है तो आप उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें |
- उसके बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और उन्हें बताएं कि मुझे अपना अकाउंट नंबर बताएं |
- अब कस्टमर केयर अधिकारी आपका नाम या जन्म तिथि पूछेगा | अब आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- उसके बाद आपकी बताई गई जानकारी के आधार पर आपको अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा |
FAQs
एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर जानने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
ATM Card Se Account Number पता करने के लिए क्या चाहिए ?
आपका एटीएम कार्ड पिन नंबर |
किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे चेक करते हैं ?
अलग अलग बैंक के जरिए एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर चेक करने की सुविधा अलग हो सकती है | आपका जिस बैंक में अकाउंट है आप उस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें | उसके बाद ही आप एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर चेक कर सकेंगे |
क्या ATM Card Se Account Number पता करना आसान है ?
हाँ बिलकुल आसान है |
ये थी सारी जानकारी ATM Card Se Account Number Kaise Pata Kare के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता किया जाता है | अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक बुक स्टेटस देखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |