दोस्तों अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में है और इस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपसे गलती से ब्लॉक हो गया है तो आप इसे घर बैठे ही आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Axis Bank Credit Card Unblock कैसे किया जाता है और क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के तरीके क्या हैं ?
Axis Bank Credit Card Unblock करें
एक्सिस बैंक के खाताधारकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है | इस कार्ड का इस्तेमाल आवेदक अपनी जरूरतों के अनुसार कर सकता है | अगर आपका Credit Card किसी कारणवश से block कर दिया जाए तो आप क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाली सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते| अगर आपका क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा या गलती से आपके द्वारा ब्लॉक हो गया है तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों के जरिए आसानी से Axis Bank Credit Card Unblock कर सकते हैं |
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कब किया जाता है ?
जब आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो उस स्थिति में आप Credit Card block कर सकते हैं | कार्ड मिलने पर आप उसे दोबारा से Unblock कर सकते हैं ताकि आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिल सके |
Axis Bank Credit Card Unblock होने पर मिलने वाली सेवाएं
एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड Unblock करने पर आपको पहले की तरह क्रेडिट सेवाओं का लाभ मिलता है जैसे कि –
- ऋण तक आसान पहुंच
- ऋण व्यवस्था का निर्माण
- EMI सुविधा
- प्रोत्साहन और प्रस्ताव
- लचीला ऋण
- व्यय का रिकॉर्ड
- खरीद सुरक्षा
Axis Bank Credit Card Unblock कैसे करें?
एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने हैं जो इस तरह से हैं –
मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करें
- सबसे पहले आप Google Play Store में जाएं |
- उसके बाद आप Search Box में टाइप करें – Axis Bank Mobile App और इंटर करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर Axis Mobile Application खुल जाएगी |
- आपको ये एप्लीकेशन Install करनी है |
- उसके बाद Axis Mobile App आपकी डिवाइस में Download हो जाएगी |
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें| उसके बाद आप Log In करें |
- लॉग इन होने के बाद आप More के आप्शन पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे |
- यहां पर आपको Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद अगले पेज में आपको Control Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आपको Domestics Usage के बटन को प्रेस करना है |
- अब आप सभी ऑप्शन को On करें और Apply बटन पर क्लिक कर दें|
- उसके बाद आपको International Usage के ऑप्शन पर क्लिक करना है और सभी ऑप्शन को On कर लेने हैं|
- फिर आपको Apply बटन पर क्लिक कर देना है |
- अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही आपका Credit Card Unblock हो जाएगा|
बैंक शाखा में जाकर Credit Card Unblock करें
- सबसे पहले आप एक्सिस बैंक शाखा में जाएं |
- उसके बाद आप बैंक अधिकारी से मिलें और उन्हें बताएं कि मैं अपना Credit Card Unblock करना चाहता हूँ |
- अब बैंक अधिकारी आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर या बैंक के बारे में आवश्यक जानकारी मांगेगा |
- आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- अगर आपके क्रेडिट कार्ड में कोई बिल पेंडिग है तो सबसे पहले आप बिल भुगतान करें |
- उसके बाद अधिकारी द्वारा आपका Credit Card Unblock कर दिया जाएगा |
- कार्ड अनब्लॉक होने पर आपको रसीद भी दी जाएगी |
Gamil के जरिए क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में Gmail Open करें |
- अब आप FORM मे अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें |
- उसके बाद Subject में आप Axis Bank Credit Card Unblock Request. टाइप करें |
- अब आपको अपना नाम लिखना है – NAME: ANUJ KUMAR
- उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना है – MOBILE No. ________
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है – ACCOUNT NUMBER: _______
- इस प्रक्रिया के बाद आप टाइप करें – Request: Please unblock my axis bank credit card my all duse are clear.
- फिर आप ये ई मेल Send कर दें | अब आपका मेल एक्सिस बैंक को चला जाएगा|
- उसके बाद बैंक की तरफ से रिप्लाई मेल आएगी जिसमें आपका क्रेडिट कार्ड Unblock कर दिया जाएगा |
कस्टमर केयर नंबर द्वारा क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करवाएं
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से 1860-419-5555 या 1860-500-5555 डायल करें और कॉल करें |
- अब आप भाषा का चयन करें |
- फिर आप Credit Card का विकल्प चुनें |
- उसके बाद कस्टमर अधिकारी से बात करने के लिए आपको दिया गया नंबर प्रेस करना है |
- अब कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा |
- इसके बाद आपको उन्हें ये बताना है कि मैं अपना क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करवाना चाहता हूँ |
- अब कस्टमर अधिकारी क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जानकारी मांगेगा | आपको ये जानकारी सही सही बतानी है |
- उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाएगा |
FAQs
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Axis Bank Credit Card Unblock कौन कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है वे सभी Credit Card Unblock कर सकते हैं|
क्या एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है ?
ये प्रक्रिया बिलकुल फ्री है |
Axis Bank Credit Card Unblock कैसे किया जाता है ?
मोबाइल एप्लीकेशन, कस्टमर केयर नंबर द्वारा, ईमेल के जरिए या बैंक शाखा में जाकर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक किया जा सकता है |
ये थी सारी जानकारी Axis Bank Credit Card Unblock Kaise करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे किया जाता है | अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |