दोस्तों अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक के लिए अप्लाई किया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन चेक बुक स्टेटस देख सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे की कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का चेक बुक स्टेटस चेक कर सकते हैं ?
Bank Of Baroda Check Book
जब आप किसी बैंक में नया खाता खुलवाते हैं तो बैंक की तरफ से आपको चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड और बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती हैं | अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको भी इस बैंक की तरफ से कई सारी सेवाएं मिलती हैं और एक चेकबुक भी दी जाती है | जिसका इस्तेमाल आप कभी भी पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं |
BOB चेक बुक स्टेटस
अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा से चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो ये बुक आपको निर्धारित तिथि से पहले आपके बताए गए एड्रेस पर आ जाती है | अगर चेक बुक आपको नहीं मिलती है तो चेक बुक की स्थिति को ट्रेक कर सकते हैं | जिसके जरिए आपको पता चल जाएगा कि मेरी चेक बुक कहां पर पहुंची है |
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस की जांच कैसे करें ?
चेक बुक स्टेटस की जांच आप नीचे दिए गए तरीकों से कर सकते हैं –
- इंटरनेट बैंकिंग
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके
- बैंक शाखा जाकर
Bank Of Baroda Check Book Status Kaise Dekhe?
आइए जानते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस की स्थिति कैसे देखी जाती है –
1. इंटरनेट बैंकिंग दवारा
- सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग ओपन करें |
- अब आप लॉगिन करें|
- लॉगिन करने के बाद आपको Request Services के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको Request Services के सेकशन में जाकर Track your Cheque Book के विकल्प क्लिक कर देना है |
- अब अगले पेज में आपको अपना खाता नंबर चुनना है |
- उसके बाद आप अपना चेक बुक Request नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा |
- यहाँ से आप ये देख सकते हैं कि मेरी चेक बुक भेजी गई है या नहीं |
- अब आ ट्रैकिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए Dispatched बटन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपको चेक बुक भेजने की तिथि Show होगी |
- अब आप View Details के विकल्प पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Consignment Number आ जाएगा| आपको ये नंबर कॉपी करना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आप इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग पेज को ओपन करें |
- उसके बाद Track N Trace के सेकशन में जाकर Consignment number पेस्ट कर दें |
- फिर आप कैपचा कॉड भरें और Track Now के बटन पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो चेक बुक की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी |
- यहां से आप ये देख सकेंगे की मेरी चेक बुक डाक विभाग से कब भेजी गई है |
2. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके
- सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर (1800 5700) नंबर पर कॉल करें |
- इसके बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं कि मैनें चेक बुक के लिए अप्लाई किया था | लेकिन वे मुझे अभी तक प्राप्त नहीं हुई है |
- अब कस्टमर केयर अधिकारी आपसे जरूरी जानकारी मांगेगा | आपको वो जानकारी बतानी है |
- उसके बाद अधिकारी द्वारा आपको चेक बुक स्टेटस के बारे में जानकारी बताई जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा| जिसके जरिए आप चेक बुक की स्थिति देख सकेंगे |
3. बैंक शाखा में जाकर
- सबसे पहले आप निकटतम शाखा BOB में जाएं जहां पर आपका खाता है |
- अब आप बैंक अधिकारी से मिलें और उन्हें कहें कि मैनें कुछ दिनों पहले चेक बुक के लिए अप्लाई किया था | पर वो मुझे अभी तक नहीं मिली है |
- इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपका नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर पूछा जाएगा | आपको ये सारी जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- अब आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर बैंक अधिकारी अपनी प्रोसेस को शुरू करेगा |
- जब उसे चेक बुक के बारे में डिटेल्स मिल जाएगी तो वह आपको बताई जाएगी कि आपकी चेक बुक की स्थिति क्या है और वह आप तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है |
- अगर अधिकारी को लगता है कि चेक बुक को बैंक के जरिए नहीं भेजा गया है तो वह इसे आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगा और अगर कोरियर द्वारा चेक बुक पहुंचाने में देरी हो रही है तो वह इसके बारे में कोरियर से बात करेगा ताकि चेक बुक जितनी जल्दी हो सके वह आप तक पहुंचाई जा सके |
FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Bank Of Baroda Check Book Status कौन चेक कर सकता है ?
ऐसे नागरिक जिन्होंने चेक बुक के लिए अप्लाई किया है |
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई करने के बाद आने में कितना समय लगता है ?
कम से कम 7 दिन |
BOB Check Book Status कहां पर चेक करें ?
नेट बैंकिंग, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक शाखा जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस चेक किया जा सकता है |
ये थी सारी जानकारी Bank Of Baroda Check Book Status Kaise Dekhe के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक बुक स्टेटस कैसे देखा जाता है | अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |