Skip to content
Home » Bank Of Baroda Credit Card स्टेटमेंट कैसे निकालें : Step By Step जानें

Bank Of Baroda Credit Card स्टेटमेंट कैसे निकालें : Step By Step जानें

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा उपभोक्ताओं को अन्य बैंक की तरह क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है | आप इस कार्ड के जरिए कई सेवाएं प्राप्त करते हैं | साथ ही आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Bank Of Baroda Credit Card Statement निकाल सकते हैं ?

Bank Of Baroda Credit Card Statement

Bank Of Baroda Credit Card Statement निकालें 

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता है | अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इस कार्ड का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं | इसके साथ ही आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं | Credit Card Statement निकालना काफी आसान है| जिस तरह आप बैंक स्टेटमेंट निकालते हैं उसी तरह आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या चाहिए ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड 
  • User ID
  • नाम के पहले 4 अंक कैपिटल लेटर में और जन्म तिथि 

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कौन निकाल सकता है ?

  • ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है | 
  • जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और वे क्रेडिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी लेना चाहते हैं| 
  • वे सभी Credit Card Statement निकाल सकते हैं |

कैसे निकालें Bank Of Baroda Credit Card Statement ?

जो उपभोक्ता बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस तरह से हैं –

STEP – I (वेबसाइट के जरिए)

BOB Credit Card

  • अब आप Sign Up बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा |

BOB Credit Card Statement

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इस पेज में आपको Primary Card Number दर्ज करना है|
  • फिर आपको Expiry Date, Date of Birth और Captcha code भरना है |
  • उसके बाद आपको Terms & Conditions को Accept कर लेना है |
  • फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है |
  • अगर आपने पहले से बैंक ऑफ़ बड़ौदा की साइट पर लॉग इन किया है तो आपको Proceed बटन के नीचे दिख रहे login बटन को प्रेस करना है |

Credit Card Statement

  • इसके बाद आपको User ID और CAPTCHA Code दर्ज करके Proceed कर देना है |

Credit Card Statement nikale

  • अगले पेज में आपको Password भरना है और Login बटन पर क्लिक कर देना है |
  • लॉगिन होने के बाद आपको Main Menu के सेक्शन में जाकर Payments & Statements के बटन को प्रेस करना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर Credit Card Statement दिखेगी|
  • अब आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद Credit Card Statement को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना है | 
  • (आपका पासवर्ड ये होगा – आपके नाम के पहले चार अक्षर केपिटल लेटर में और जन्म तिथि – अगर आपका नाम Vikas और जन्म तिथि आपकी 18-11-1985 है तो आपको पासवर्ड इस तरह से लिखना है VIKA1811)
  • जब आप पासवर्ड दर्ज करेंगे तो क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट फ़ाइल ओपन हो जाएगी | यहां से आप स्टेटमेंट चेक कर सकेंगे |

STEP – II (मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए)

  • सबसे पहले आप अपने अपने मोबाइल फोन में BoB Card App Download करें |

BOBCARD

  • उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • फिर आप मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें और Register बटन पर क्लिक करें |
  • अब आप Log IN PIN Set करें और लॉगिन कर दें|
  • इसके बाद अगले पेज में आपको Statement Summary Section में जाना है और View Statement के बटन को प्रेस करना है |
  • अब आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको पासवर्ड (नाम के पहले 4 अंक केपिटल लेटर में और जन्म तिथि – VIKA1811) दर्ज करके Statement PDF File को ओपन कर लेना है |

STEP – III (मिस्ड कॉल करके स्टेटमेंट निकालें)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें |
  • अब आप ये नंबर डायल करें – 8468001122 और मिस्ड कॉल दें |
  • मिस्ड कॉल देने के बाद क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जानकारी आपके मोबाइल पर भेजी जाएगी |

STEP – IV (मैसेज के जरिए स्टेटमेंट निकालें)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • उसके बाद आप मैसेज में टाइप करें – ‘MINI<Space> Account Number के अंतिम 4 अंक लिखें |
  • फिर आप 8422009988 पर ये Message Send कर दें |
  • जब आप ये मैसेज सेंड करेंगे तो आपको Reply Message भेजा जाएगा | जिसमें आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की जानकारी देख सकेंगे |

FAQs

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Bank Of Baroda Credit Card Statement कौन निकाल सकता है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा के उपभोक्ता जिनके पास क्रेडिट कार्ड है |

क्या बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने पर कोई चार्ज लगता है ?

ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |

Bank Of Baroda Credit Card Statement कैसे निकाली जाती है ?

वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, मिस्ड कॉल करके या मैसेज करके बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकाली जा सकती है |


ये थी सारी जानकारी Bank Of Baroda Credit Card Statement Kaise Nikale के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाली जाती है| अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |