दोस्तों अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए KYC फॉर्म भरना चाहिए | अगर आपने केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है तो बैंक के जरिए आपको जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Bank Of India KYC Form भर सकते हैं ?
Bank Of India (BOI) KYC Form भरें
किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको KYC करवानी होती है| KYC करवाने के लिए आपको अपनी पहचान और पते का सबूत बैंक को देना होता है| जिससे बैंक को ग्राहक की पहचान और पते की जानकारी मिलती है| इसी तरह अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में है तो आपको इस बैंक के जरिए केवाईसी करवानी चाहिए | KYC करवाने से वित्तीय प्रणाली में विश्वास बढ़ता है और आर्थिक स्थिरता में सुधार होता है| इसके साथ ही ग्राहक की पहचान करना आसान हो जाता है और खाताधारक ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचा रहता है |
केवाईसी करवाना क्यों है जरूरी ?
जब आप बैंक ऑफ इंडिया में KYC करवाते हैं तो बैंक को ग्राहक की पहचान और पते की जानकारी मिलती है| इससे बैंक को खातों पर होने वाले लेन-देन और दूसरी गतिविधियों की निगरानी करने में मदद मिलती है | इसके साथ ही आप बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ जरूरी सेवाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त करते हैं |
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में KYC करवाने के फायदे
- ग्राहकों की पहचान : केवाईसी द्वारा बैंक यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके ग्राहक वैध हैं और वे किसी भी तरह की ग़ैरकानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं।
- ग्राहक सुरक्षा : केवाईसी करने पर ग्राहक की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
- वित्तीय हिस्ट्री की जानकारी मिलती है : KYC करवाने से बैंक को ग्राहक की वित्तीय हिस्ट्री के बार में पता चलता है| इससे बैंक को ग्राहक की प्रोफ़ाइल का बेहतर मूल्यांकन करने में मदद मिलती है|
- धोखाधड़ी को रोकना : बैंक में केवाईसी करवाने से धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है।
- वित्तीय स्थिरता : KYC करने से वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिलता है और वित्तीय संस्थानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है।
- अवैध गतिविधियों को रोकना : बैंक ऑफ इंडिया में केवाईसी करने से व्यक्ति की पहचान और पते का सत्यापन किया जाता है, जिससे अवैध गतिविधियों से बचाव मिलता है |
BOI में KYC करवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Bank Of India KYC Form कैसे भरा जाता है ?
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में KYC फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
STEP – I (केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करें)
- सबसे पहले आप Bank Of India (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आप Download के सेक्शन में जाएं |
- यहाँ पर आपको KYC Form दिखाई देगा |
- आपको ये फॉर्म Download करना है |
- फिर आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना है |
STEP – II (KYC Form भरना शुरू करें)
फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेने के बाद आपको इसे भरना शुरू करना है |
- Date __________डालें |
- Passport Size – फोटो दिए गए बॉक्स में चिपकाएं |
- Bank Of Branch में ______आप Bank Of India के ब्रांच का नाम लिखें |
- Account Number में _________अपने बैंक का अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- Name Of The Customer: ________ में अपना नाम लिखें |
- Customer ID/CIF: ________ अपनी कस्टमर आईडी लिखें, ये आईडी आपके बैंक पासबुक में आपको मिलेगी | अगर आप एड्रेस में चेंज नही करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बॉक्स में A पर टिक करना है | अगर आपको बैंक अकाउंट में एड्रेस में चेंज करना है तो अपको दिए गए बॉक्स में B पर टिक करना है |
- Address: ________________में आप अपना पता भरें |
- Mobile Number/ Phone Number: __________ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- CKYC Number (Mandatory): ___________ आप खाली छोड़ दें|
- Identity Proof (Name & Number Of Document): ______________ अपना एक आईडी डालें| आधार कार्ड, या पैन कार्ड मे से आप जो डॉक्यूमेंट दर्ज कर रहे हैं उसका नाम और नंबर आप जरूर लिखें |
- Residence Proof: ______________में आप कोई भी एक डॉक्यूमेंट दर्ज कर सकते हैं – जैसे कि पैनी का बिल या बिजली बिल|
- Date: ____________ जिस दिन फॉर्म जमा कर रहे हैं उस दिन का दिनांक भरें |
- Signature/Thumb Impression of Customer: ___________के स्थान पर अपने हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान लगाएं |
- Place: ________अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखें |
- Name: ___________अपना नाम लिखें |
- For Office Use Only: _____________ ये आप खाली छोड़ दें | इसे बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाएगा|
STEP – III (केवाईसी फॉर्म बैंक में जमा करवाएं)
- जब आप फॉर्म भर लेंगे तो आपको इसकी जाँच अवश्य करनी है और ये चेक करना है कि मेरे द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई Mistake तो नहीं है |
- अब आप मांगे गए दस्तावेज KYC फॉर्म के साथ अटैच करें |
- उसके बाद आप केवाईसी फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दें |
- फॉर्म जमा करवाने के बाद 24 घंटे के भीतर केवाईसी अपडेट कर दी जाएगी |
FAQs
बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Bank Of India KYC Form कहां से डाउनलोड करें ?
आप बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |
बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म कौन भर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है वे सभी KYC फॉर्म भर सकते हैं |
Bank Of India KYC Form कैसे भरा जाता है ?
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप फॉर्म डाउनलोड करें उसके बाद फॉर्म में पुछी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें |
ये थी सारी जानकारी Bank Of India KYC Form भरने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है | अगर आप Bank Of India Statement डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |