Skip to content
Home » Chhattisgarh Vridha Pension Status कैसे चेक करें : आइए जानें

Chhattisgarh Vridha Pension Status कैसे चेक करें : आइए जानें

दोस्तों अगर आपने छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं ?

Chhattisgarh Vridha Pension Status

Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक करें 

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धा पेंशन देने की शुरुआत की है | सरकार राज्य के पात्र बुजुर्ग नागरिकों हर महीने 350 रुपए से लेकर 650 रुपए प्रदान करती है | छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के लिए जिन लाभार्थियों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है केवल वे ही Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं | जिन लाभार्थियों का नाम वृद्धा पेंशन स्टेटस लिस्ट में आएगा उन्हें ही पेंशन प्रदान की जाएगी |

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस कौन चेक कर सकता है ?

  • जिनकी आयु 60 से 79 साल के बीच है 
  • इसके अलावा जिस बुजुर्ग की उम्र 80 साल से अधिक है 
  • जिन्होंने पात्रता के आधार पर सारे दस्तावेज सबमिट करवाएं है 
  • और जिन्होंने पेंशन पाने के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है वे सभी Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक कर सकते हैं |

वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए 

  1. Transaction ID
  2. Registration No / Date Of Birth 

कैसे चेक करें Chhattisgarh Vridha Pension Status ?

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं| आइए जानते हैं कौन से हैं ये स्टेप जो आपको अपनाने हैं –

STEP- I (Transaction ID के जरिए पेंशन स्टेटस चेक करें)

Vridha Pension Status Chhattisgarh

  • अब आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आप स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के बटन को प्रेस करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर “Chhattisgarh Vridha Pension Status” फॉर्म खुल जाएगा |
  • आपको इस फॉर्म में Transaction ID के सेक्शन में जाना है |

Vridha Pension Status Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आपको Transaction ID दर्ज करनी है |
  • उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस खुल जाएगा |

STEP- II (Registration No और Date Of Birth द्वारा पेंशन स्टेटस चेक करें)

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आपको छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आप स्थिति एवं पावती प्राप्त करें के बटन को प्रेस करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर “Chhattisgarh Vridha Pension Status” फॉर्म खुल जाएगा |

Chhattisgarh Vridha Pension Status Form

  • इस फॉर्म में आपको Registration No और Date Of Birth के सेक्शन में जाना है |
  • यहाँ पर आपको पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दिए गए बॉक्स में दर्ज करनी है |
  • फिर आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद अगले पेज में आप छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं |

FAQs

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Chhattisgarh Vridha Pension Status कौन चेक कर सकता है ?

ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है |

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन कितनी है ?

350 से 650 रुपए प्रतिमाह |

Chhattisgarh Vridha Pension Status कैसे चेक किया जाता है ?

आप Transaction ID या Registration No / Date Of Birth के जरिए छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Chhattisgarh Vridha Pension Status चेक करने के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप राजस्थान वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |