Skip to content
Home » e-Challan Status Kaise Check Kare : चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक

e-Challan Status Kaise Check Kare : चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक

दोस्तों यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपका चालान काटती है | ये चालान डिजिटल तरीके से काटे जाते हैं जैसे कि फुटपाथ में लगे CCTV कैमरे के जरिए | अगर आपको लगता है कि मेरा चालान काटा गया है तो इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं | आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप e-Challan Status चेक कर सकते हैं ?

E challan

e-Challan | ई-चालान 

e-Challan डिजिटल प्रक्रिया है | ई-चालान आपका तब कटता है जब आप अपने वाहन का उपयोग यातायात के नियमों के विरुद्ध करते हैं जैसे कि – शराब पीकर गाड़ी चलाना, गाड़ी को 60 की स्पीड से ज्यादा भगाना आदि | जब आप इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं तो आपकी ये हरकत सड़क के किनारे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो जाती है | इस प्रक्रिया को हम ई- चालान कहते हैं |

आपके वाहन का ई-चालान कैसे कटता है ?

जब आप यातायात के नियमों के अनुरूप काम करते हैं तो आपकी गाड़ी फुटपाथ में लगे CCTV कैमरे में आ जाती है | इस कैमरे में आपकी गाड़ी का नंबर आ जाता है | इसके बाद पुलिस के कंट्रोल रूम में लगे कम्प्यूटर में आपकी गाड़ी की सारी डिटेल्स आ जाती है | जिसके जरिए आपका चालान डिजिटल तरीके से काटा जाता है और चालान रसीद आपके घर भेजी जाती है | इस रसीद में चालान अमाउंट के बारे में जानकारी होती है जिसका आपको निर्धारित समय रहते भुगतान करना होता है |

ई-चालान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के फायदे 

  1. आपको RTO ऑफिस के चककर नहीं काटने पड़ेंगे |
  2. आप e-Challan स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे खुद चेक कर सकते हैं |
  3. स्टेटस चेक करने के लिए आपको गाड़ी की जानकारी भरनी होती है | उसके बाद स्टेटस के बारे में सारी जानकारी कम्प्यूटर या मोबाइल पर आ जाती है |
  4. ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होता है |
  5. e-Challan स्टेटस ऑनलाइन चेक करने पर आपका समय बचता है |

e-Challan स्टेटस जानने के लिए क्या चाहिए ?

  • आपकी गाड़ी का नंबर 
  • Chassis नंबर 
  • इंजन नंबर 

e-Challan Status कैसे चेक करें ?

e-challan Status

  • अब आप Check Online Service में जाकर Check Challan Status के बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको 03 ऑपशन मिलेंगे – Challan Number, Vehicle Number या DL Number |

e-challan Status Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • यहाँ पर आपको Vehicle Number का चुनाव करना है |
  • अब आपको गाड़ी का नंबर, Chassis Number, Engine Number और कैपचा कोड भरना है |

challan Status

  • उसके बाद आपको Get Details के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर चालान स्टेटस की जानकरी आ जाएगी |
  • अगर आपका चालान कटा होगा तो वो आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा। अगर कोई ई-चालान नहीं हुआ है तो आपकी स्क्रीन पर Challan not found लिखा हुआ आ जाएगा |

challan Status Check

  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं |

ई-चालान भुगतान कैसे करें ?

challan Status Payment

  • अब आपको Pay Online के बटन को प्रेस करना है |
  • फिर आपको Challan Number, Vehicle Number या DL Number में से कोई एक नंबर सेलेक्ट करना है |

challan Status Payment Online

  • इसके बाद आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है |
  • फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और Get Detail के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • ऑनलाइन चालान भरने के लिए आपको Pay Now के बटन को प्रेस करना है |
  • इसके बाद आपको भुगतान करने के लिए पेमेंट मोड (Debit Card , Credit Card , Net Banking) को सेलेक्ट कर लेना है | फिर आपको पेमेंट कर देनी है |
  • भुगतान हो जाने के बाद आपको भुगतान रसीद मिलेगी| आप इस रसीद का प्रिन्ट आउट निकाल लें |
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से घर बैठे चालान पेमेंट कर सकेंगे |

e-Challan Status FAQs

ई-चालान स्टेटस के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


ई-चालान स्टेटस कैसे चेक किया जाता है ?

आप ये स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

e-Challan स्टेटस कौन चेक कर सकता है ?

देश के सभी नागरिक |

चालान का भुगतान कितने दिन के अंदर होता है ?

ई-चालान जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आपको भुगतान करना होता है | निर्धारित तिथि से पहले आप भुगतान नहीं करते हैं तो आपको लेट फीस या फाइन देना पड़ सकता है | 


ये थी सारी जानकारी e-Challan Status चेक करने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ई-चालान स्टेटस कैसे चेक किया जाता हैं | अगर आप डुप्लीकेट RC निकालना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |