दोस्तों अगर आप खाद्य सामग्री से जुड़ा कोई भी व्यापार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Food License लेने की आवश्यकता होती है, तभी आप अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप FSSAI लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
FSSAI License क्या है ?
FSSAI की फुल फॉर्म भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standard Authority of India) है। FSSAI License एक प्रकार वह प्रमाण है जो ये दर्शाता है कि आपका जो भी प्रोडेक्ट है वह मानव उपयोग के लिए सुरक्षित है | अगर आप मानव उपयोग हेतु किए जाने वाले प्रोडेक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 14 अंकों का यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है।
इस रजिस्ट्रेशन नंबर को कंपनी या व्यक्ति अपने फूड की पैकिंग के ऊपर प्रिंट करती है। जिससे ये पता चलता है कि खाद्य सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित है। आपने देखा होगा कि जब हम बाजार से कोई भी खाने का सामान लेते हैं तो उसके पीछे लिखा होता है FSSAI Code | जिसका मतलब है कि इस प्रोडेक्ट को FSSAI ने लाइसेंस दिया हुआ है, जो एकदम सुरक्षित है |
FSSAI License लेने की आवश्यकता
खाद्य सामग्री से जुड़ा कोई भी व्यापार अगर आप शुरू कर रहे हैं तो आपको FSSI लाइसेंस लेना पड़ता है। इस लाइसेंस की आवश्यकता किसी भी खाद्य पदार्थ संबंधी व्यापार या बिजनेस को चलाने के लिए की जाती है | आपको FSSI लाइसेंस तब प्रदान किया जाता है जब आप कोई भी फूड प्रोडक्ट बना रहे हैं, ऐसे में ये देखा जाएगा कि आपका जो प्रोडेक्ट है उसे लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है या नहीं |
अगर आपका प्रोडक्ट मानव उपयोग हेतु सुरक्षित है तो आपको खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा Food License प्रदान कर दिया जाएगा |
FSSAI License Kaise Banaye
अपने प्रोडेक्ट का विस्तार करने के लिए आपको FSSI लाइसेसं लेना पड़ता है, जिससे ये सुनिश्चित हो जाता है कि आपका प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने योग्य है | अगर आप FSSAI लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी ? इसकी जानकारी आप नीचे स्टेप वाई स्टेप के जरिए जान सकेंगे |
FSSI लाइसेंस के प्रकार
FSSAI यानि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standard Authority of India) के 03 प्रकार हैं –
1. Basic License
बेसिक लाइसेंस उन छोटे कारोबारियों के लिए होता है जिनकी वार्षिक आय 12 लाख रुपए या इससे कम है। FSSAI Basic License की अवधि 1 साल से 5 साल की होती है | जिसके लिए आपको हर साल 100 रुपए का भुगतान करना होता है या फिर आप पूरे 5 साल की फीस एक साथ भी जमा कर सकते हैं। इस लाइसेंस के जरिए आप घर से जो व्यवसाय कर सकते हैं वो हैं – आचार, पापड़, होम मेड साबुन बनानाआदि |
2. FSSAI State License
अगर आपके व्यवसाय की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए के आस पास है तो इसके लिए आपको FSSAI State License बनवाना होता है। जिसकी अवधि 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक होती है। आपको सालाना 2,000 रुपए की फीस देनी होती है | उसके बाद आप इसे रिन्यू भी करा सकते हैं |
3. Central FSSAI License
अगर आपके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है, तो इसके लिए आपको केंद्रीय FSSAI लाइसेंस बनवाना होता है। जिन कंपनियों के लोगों का व्यापार कई राज्य में फैला है तो वे सभी इस लाइसेंस को बना सकती हैं | लाइसेसं की अवधि 1 से 5 वर्ष की होती है और हर साल आपको 7500 रुपए फीस का भुगतान करना होता है |
FSSAI लाइसेंस लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकॉरपोरेशन सार्टिफिकेट
- NOC
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
FSSAI License लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- इसके बाद आपको Apply for New License Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको अपने Business Category का चयन करना है और अपने राज्य का चयन करना है।
- इसके बाद आपको व्यापार की प्रकृति के अनुसार दिए गए विकल्पों और व्यापार से संबंधित दिए गए विकल्पों का भी चयन कर लेना है |
- चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Proceed के बटन को प्रेस करना है।
- अब अगले पेज में License Category आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- यहां आपको Click Here to Apply for State/Central License For All Business के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
- अब अगले पेज में फॉर्म B Application for License/Renewal of License Under Food Safety and Standard Act 2006 खुल जाएगा।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यान से भरना है |
- उसके लिए आपको यह आवेदन फॉर्म 05 चरणों में पूरा करना है | (Premium Detail, Product Selection, Communication Details, Requirement, Documents, Payments)
- यहां आपको आवश्यक जानकारी और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपको लाइसेंस की फीस का भुगतान करना है |
- पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- पेमेंट करने के बाद आपको रसीद Save कर लेनी है ।
- इस तरह से आपकी फूड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
NOTE – आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आवेदन फूड लाइसेंस से संबंधित विभाग को वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा | उसके बाद 15 से 60 दिन के अंदर आपको फूड लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा| जिसकी सूचना आपको ईमेल आईडी या आपके मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी।
FSSAI लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको Track Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Application Reference No. और Captcha Code दर्ज करना है |
- उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
- Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
Food License Renew कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपको Apply for Renewal with out Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
- इस पेज में आपको License Registration Number, Validity and Date और Captcha Code दर्ज करना है |
- फिर आपको Submit के बटन को प्रेस कर देना है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने लाइसेंस की जानकारी आ जाएगी।
- अब आपको कुछ दिशा निर्देशों को पढ़कर Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको नए पेज पर Renewal Form भरना है |
- फिर आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
FSSAI लाइसेंस के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
FSSAI License Kaise Banaye के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
FSSAI लाइसेंस कौन बना सकता है ?
व्यापारी या ऐसे व्यकित जो अपना बिजनेस करना चाहते हैं |
FSSAI License कौन जारी करता है ?
फूड लाइसेंस भारत खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया जाता है।
फूड लाइसेंस बनने में कितना समय लगता है ?
फूड लाइसेंस आवेदन करने के 15 से 60 दिनों के अंदर बन जाता है।
ये थी सारी जानकारी FSSAI License Online Kaise Banaye के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) लाइसेंस कैसे बनाया जाता है |