Skip to content
Home » HDFC Bank Address Change कैसे करें : Step by Step जानें

HDFC Bank Address Change कैसे करें : Step by Step जानें

दोस्तों एड्रेस चेंज करने की सुविधा हर ग्राहक को बैंक की तरफ से मिलती है | अगर आपका खाता HDFC बैंक में है तो आप इस बैंक के जरिए भी पता बदल सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप HDFC Bank Address Change कर सकते हैं ?

HDFC BANK Address Change

HDFC बैंक में एड्रेस चेंज करें 

एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को नई नई स्कीम के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जाता है | देश के अधिकांश लोगों का खाता HDFC बैंक में है | बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ आवेदक को अकाउंट खुलवाने पर मिलता है | अगर आपने भी इस बैंक के जरिए अपना अकाउंट खुलवाया है तो आपको अपना एड्रेस चेक करना चाहिए | कई बार अकाउंट खुलवाते समय आवेदक के एड्रेस में जानकारी गलत भर दी जाती है | जिस बजह से आवेदक को बैंक से जुड़ी सेवाएं नहीं मिल पाती | अगर आपके अकाउंट में भी Address Details गलत भरी गई है तो आप इसे ठीक करवा सकते हैं ताकि आपको बैंक बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके |

एचडीएफसी बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • वोटर ID कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर 

बैंक में एड्रेस चेंज करना क्यों है जरूरी 

सही पता होने पर खाता विवरण, चेक बुक, कार्ड, और अहम अपडेट बिना किसी दिक्कत के आवेदक के बताए गए पते पर पहुंच जाती है | सही पता होने पर खाते को धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलती है| गलत पता होने पर बैंक जरूरी जानकारी गलत जगह पर भेज सकता है| अगर आपका पता गलत है तो आप इसे जल्द ठीक करवाएं ताकि दस्तावेज़ और सूचनाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके |

कैसे करें HDFC Bank Address Change ?

एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों का अगर एड्रेस गलत है तो उसे ठीक किया जा सकता है | Address Change करने के लिए आप नीचे दिए गए Step फॉलो करें जो इस तरह से हैं –

NET Banking के जरिए पता बदलें 

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की वेबसाइट के जरिए NET Banking ओपन करें |

HDFC Change Address Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आप Customer ID और Password दर्ज करके Log In करें |

HDFC Change Address Form Fill

  • लॉगिन होने के बाद आपको Profile Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

HDFC Update Address

  • इसके बाद आप Profile Details के Menu में जाकर Update Address पर क्लिक करें|
  • अब आपको Update By Aadhaar के बटन पर क्लिक करना है |

HDFC Update by Aadhaar

  • इसके बाद नया पेज खुलेगा |

HDFC Update by Aadhaar Address

  • इस पेज में आपको Mobile Number दर्ज करना है और Verify with Select करके Continue बटन पर क्लिक करना है|

HDFC Update by Aadhaar Address Change

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भरना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको Debit Card या Net Banking का चुनाव कर लेना है |
  • अगर आप डेविट कार्ड का ऑप्शन चुनते हैं तो यहां पर आपको डेबिट कार्ड डिटलेस भरनी है |
  • फिर आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है |

HDFC Address Change

  • उसके बाद आपको Terms and Condition में I Agree के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आधार नंबर दर्ज करना है और Continue बटन को प्रेस कर देना है |
  • अगले पेज में आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस होगा वो आपकी स्क्रीन में आ जाएगा | अगर आप यहां से कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आप Edit के ऑपशन पर क्लिक करें और Address Change करें |
  • अब आप अपना एड्रेस चेक करें और Submit बटन पर क्लिक करें |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा |

ऑनलाइन फॉर्म भरके पता चेंज करें 

  • सबसे पहले आप leads.hdfcbank.com के लिंक पर क्लिक करें |

HDFC Address Change

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Address Change Application Form खुल जाएगा |
  • अब आपको Address Change Type में Both Select करना है |
  • उसके बाद आपको अपना नाम दर्ज करना है |
  • फिर आपको Resident या Non Resident Indian को सलेक्ट कर लेना है| उसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको अपना पूरा पता दर्ज करना है |

HDFC Address Change Form Bhare

  • उसके बाद आपको State, City, Country, ZIP Code भरना है |
  • फिर आपको Mailing / Correspondence, Permanent में Permanent Select करना है |
  • अब आप Continue बटन पर क्लिक कर दें |
  • अगले पेज में आप 3 और 4 स्टेप को पूरा करके अपने अकाउंट में एड्रेस चेंज कर सकते हैं |

बैंक शाखा में जाकर एड्रेस चेंज करवाएं 

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक शाखा में जाएं |
  • अब आप वहां के अधिकारी से “Bank Address Change Form” प्राप्त करें |

HDFC Address Change Form

  • उसके बाद आप इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें |
  • फिर आप जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें |
  • उसके बाद आप ये फॉर्म बैंक में जमा करवा दें |
  • फॉर्म जमा करवाने के 1 से 2 घंटे के भीतर आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा |

FAQs

एचडीएफसी बैंक में एड्रेस चेंज करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


HDFC Bank Address चेंज कौन कर सकता है ?

ऐसे उपभोक्ता जिनका पता बैंक में खाता खोलते समय गलत भरा गया है वे सभी एचडीएफसी बैंक में एड्रेस चेंज कर सकते हैं |

एचडीएफसी बैंक में एड्रेस चेंज करने में कितना समय लगता है ?

1 या 2 घंटे |

HDFC Bank Address चेंज कैसे किया जाता है ?

नेट बैंकिंग, बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन फॉर्म भरके एड्रेस चेंज किया जा सकता है |


ये थी सारी जानकारी HDFC Bank Address Change Kaise करें के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि एचडीएफसी बैंक में एड्रेस कैसे चेंज कि जाता है | अगर आप HDFC या अन्य बैंकों का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |