Skip to content
Home » Indian Bank Balance Check Kaise Kare : स्टेप वाई स्टेप जानें

Indian Bank Balance Check Kaise Kare : स्टेप वाई स्टेप जानें

दोस्तों हर बैंक की तरफ से आपको बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है | अगर आपका खाता इंडियन बैंक में है तो आप बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही Indian Bank Balance Check चेक कर सकते हैं ?

Indian Bank Balance

Indian Bank Balance Check Kare

इंडियन बैंक एक भरोसेमंद बैंक है | इस बैंक के जरिए उपभोक्ताओं को बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ व्यापक स्तर पर मिलता है | Indian Bank समय-समय पर नई नई सेवाएं प्रदान करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बैंक में अपना खाता खुलवा सकें और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकें | अगर आपको Indian Bank Balance Check करना है तो ये बैंक आपकी हर प्रकार से मदद करेगा | बैंक से जुड़ी सेवाओं के जरिए आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए क्या चाहिए ?

  • अकाउंट नंबर 
  • मोबाइल नंबर (जो बैंक से लिंक है)

Bank Balance Check करना क्यों है जरूरी ?

आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकारी पता होनी चाहिए | हर बैंक की तरफ से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है | अगर आप इंडियन बैंक में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती है | उसके बाद बैंक बैलेंस डिटेल्स show हो जाती है | बैंक बैलेंस चेक करनी की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आप ये जानने की कोशिश करते हैं कि मेरे अकाउंट में कितनी राशि शेष है |

इंडियन बैंक बैलेंस चेक कौन कर सकता है ?

  1. ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता Indian Bank में है |
  2. वे नागरिक जो अपने खाते की राशि पता करना चाहते हैं |

Indian Bank Balance Check कैसे करें ?

अगर आप इंडियन बैंक बैलेंस पता करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें –

STEP – I (Net Banking के जरिए करें बैलेंस चेक)

Net Banking Indian bank

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अब आप ‘Login for Net Banking’ के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुलेगा |

Indian bank Login

  • इस पेज में आपको लॉगइन आईडी, कैप्चा और पासवर्ड दर्ज करना है और Proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आप लॉगिन हो जाएंगे |
  • इसके बाद आपको ‘My Account’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Indian bank check

  • फिर आपको Accounts में जाकर  ‘Quick Transaction View ’ के बटन को प्रेस कर देना है | 
  • इस बटन को प्रेस करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैलेंस की सारी डिटेल्स आ जाएगी |

STEP – II (मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा बैलेंस चेक करें)

  • सबसे पहले आप Google Play Store से IndOASIS Indian Bank MobileApp डाउनलोड और इंस्टॉल करें |

IndOASIS Indian Bank MobileApp

  • उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • अब आप यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए इस ऐप में Log In करें |
  • लॉगिन होने के बाद आप ‘Accounts’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी |

STEP – III (Whatsapp के जरिए बैलेंस चेक करें)

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8754424242 पर ‘Hi’ टाइप करके मैसेज करें । 
  • अब आपको कुछ विकल्प नजर आएँगे |
  • इन विकल्पों में से आपको Check Account Balance वाले बटन को प्रेस करना है |
  • इस बटन को प्रेस करने के बाद आपके बैंक की सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी |

STEP – IV (Missed Call द्वारा बैलेंस चेक करें)

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8108781085 पर मिस्ड कॉल दें |
  • इसके बाद बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपको SMS के जरिए मिलेगी।

STEP – V (SMS के जरिए चेक करें बैलेंस)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में मैसेज एप्लीकेशन ओपन करें |
  • इसके बाद आप टाइप करें – “BALAVL <Account Number> <MPIN>” 
  • अब आप इस मैसेज को इस नंबर पर 9444394443 Send कर दें |
  • मैसेज सेंड होने के बाद आपको रिप्लाई मैसेज भेजा जाएगा | जिसमें आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी |

STEP – VI (Toll Free Number द्वारा बैलेंस चेक करें)

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करें – 1800 4250 0000
  • उसके बाद आपको भाषा का चुनाव करने के लिए दिया गया नंबर प्रेस करना है |
  • जब बैंक बैलेंस के बारे में आपको बताया जाएगा तो आपको वो नंबर दर्ज करना है |
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर टाइप करना है |
  • इसके बाद बैंक की जानकारी आपको बता दी जाएगी |

STEP – VII (UPI एप्लीकेशन द्वारा बैलेंस चेक करें)

  • आप अपने स्मार्टफोन पर UPI ऐप ओपन करें।

Indian bank UPI

  • अब आप Enter Lock Screen Password दर्ज करें |
  • इसके बाद Balance & History पर क्लिक करें।

Check Balance Indian bank UPI

  • अब आप इंडियन बैंक का चयन करें|

Check bank Balance Indian bank UPI

  • उसके बाद आप UPI पिन दर्ज करें।
  • पिन दर्ज करने के बाद बैंक की शेष राशि आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |

STEP – VIII (ATM Card से बैलेंस चेक करें)

  • सबसे पहले आप ATM मशीन में जाएं |
  • अब आप अपना एटीएम कार्ड ATM मशीन में स्वाइप करें |
  • उसके बाद आप 4अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें |
  • अब आप Balance Enquiry का चयन करें |
  • इस ऑप्शन का चयन करने के बाद बैलेंस डिटेल्स ATM मशीन की स्क्रीन पर Show हो जाएगी |

FAQs

इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Indian Bank Balance कैसे चेक करें ?

आप नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, हेल्पलाइन नंबर या एटीएम मशीन में जाकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

बैंक बैलेंस चेक करने से क्या पता चलता है ?

आपके बैंक की सारी डिटलेस |

क्या इंडियन बैंक में बैलेंस चेक करने पर कोई चार्ज लगता है ?

नहीं | आप बैंक बैलेंस निशुल्क देख सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Indian Bank Balance Check Kaise Kare के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |