दोस्तों आजकल हर कोई Instagram से जुड़ा रहता है | इंस्टाग्राम पर लोग वीडियो या फोटो शेयर करते हैं, ऐसे में कुछ लोग बोलते हैं कि हमें इतना टाइम हो गया इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए पर अभी तक फॉलोअर्स नहीं बढ़े हैं | तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे |
Instagram Followers Kaise Badayen?
इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसे आप अपनी सुविधानुसार चलाते हैं | सबसे आसान तरीका है Instagram को अपने मोबाइल में चलाना | जब आप इंस्टाग्राम को चलाते हैं तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी होती है जैसे कि वीडियो बनाना, वीडियो या फोटो शेयर करना आदि | पर उन्हें एक बात समझ नहीं आती वो है – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं | फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कुछ चीजें फॉलो करनी होती हैं | जिनके जरिए कुछ दिनों में आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे |
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके
Instagram पर जितने लोग आपसे जुड़ते हैं वह आपके followers होते हैं। क्योंकि कुछ लोगों के फॉलोअर्स नहीं बढ़ पाते | तो ऐसे में उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है | आज हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर 100% आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे | आइए जानते हैं फॉलोअर्स बढ़ाने के कौन से तरीके हैं –
1. ओरिजनल फोटो लगाएं
इंस्टाग्राम पर आप अपनी फ़ोटो को ओरिजनल लगाएं | जब आप प्रोफ़ाइल फोटो खाली छोड़ते हैं या किसी एक्टर या खिलाड़ी की फोटो लगाते हैं तो यूजर्स को लगता है कि आपका अकाउंट कहीं फर्जी तो नहीं है | अगर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो आपको इस चीज का खास ध्यान रखना है |
2. प्रोफाइल पब्लिक रखें
अगर आप अपनी प्रोफाइल पब्लिक रखते हैं तो ऐसे में फॉलोअर्स के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है | क्योंकि लोग इसी चीज को ज्यादा नोटिस करते हैं | इसलिए आप प्रोफाइल को पब्लिक रखें और प्रोफाइल पर अपलोड किया गया कंटेंट अच्छा हो ताकि आपको लोग जरूर फॉलो कर सकें |
3. इंस्टाग्राम नाम को SEO-Friendly बनाएं
आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना होगा, जिसे यूजर्स आसानी से सर्च कर सकें। आप यूजरनेम के साथ कंपनी या ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं। यूजनेम आप ज्यादा से ज्यादा 30 कैरेक्टर का ही रखें। मान लो आपने नाम रखा है टेक राइटर Bikas (@itbikastechwriter)। अगर कोई टेक राइटर सर्च करेगा तो इसमें आपका प्रोफाइल भी आ सकता है।
4. कैप्शन का इस्तेमाल
आपका कैप्शन अट्रैक्टिव होना चाहिए। क्योंकि कई बार कैप्शन में लिखी गई ऐसी लाइनें यूजर्स को आकर्षित कर सकती हैं। जिससे फॉलोअर्स काफी तेजी से बढ़ सकते हैं |
5. बिजनेस अकाउंट
इंस्टाग्राम पर यूजर्स को बिजनेस अकाउंट में स्विच करने का ऑप्शन मिलता है। इसलिए आप अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच जरूर करें | अकाउंट स्विच कैसे होगा आइए जानते हैं –
- सबसे पहले आप Instagram को ओपन करें| उसके बाद आप ‘Settings and Privacy’ Menu पर क्लिक करें |
- अब आपको Account Type and Tools पर टैप करना है |
- इसके बाद आपको ‘Switch to Professional Account‘ वाले बटन को प्रेस करना है। अब आपको कुछ निर्देशों का पालन करके आगे बढ़ना है।
- उसके बाद आपको 02 ऑप्शन मिलेंगे- Creator Account and Business Account।
- यहाँ आपको Business Account पर क्लिक करके नॉर्मल अकाउंट को स्विच कर लेना है |
6. अच्छे कंटेट का इस्तेमाल करें
आपको अपनी प्रोफाइल पर ऐसा कंटेट अपलोड करना है ताकि लोगों का ध्यान आप अपनी ओर खींच सको | अगर आपको अपनी फोटो तथा वीडियो अपलोड करके फ़ॉलोवर्स बढ़ाने हैं तो इसके लिए कुछ नया जरूर करना होगा और अलग-अलग तरह की फोटोग्राफी स्टाइल्स का भी इस्तेमाल करना होगा | अगर आप ऐसा करते हैं तो फॉलोअर्स कुछ ही दिनों में बढ़ जाएंगे |
7. इंस्टाग्राम रिल्स
इंस्टाग्राम में लोग सबसे ज्यादा रिल्स देखते हैं। इसलिए आपको अपनी प्रोफाइल पर रिल्स अपलोड करने होंगे। आप जितनी ज्यादा अपनी प्रोफाइल पर रिलस अपलोड करते हैं तो लोग आपकी बनाई हुई रिल्स देख सकते हैं | जिससे फॉलोअर्स काफी जल्दी बढ़ते हैं |
8. प्रोफेशनल प्रोफाइल
अगर आप अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल रखेंगे तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है | इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट करें। ऐसा करने पर प्रोफाइल की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप ये देख सकेंगे कि आपकी कौन सी पोस्ट ज़्यादा Grow कर रही हैं और आपकी प्रोफाइल पर कितने ऑडिएंस है। अगर आपकी प्रोफाइल पर अधिक यूजर एक्टिव हैं तो आप उसी समय कोई भी कंटेंट अपलोड कर दें | ऐसा करने से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकती है |
Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स भी बहुत जरूरी हैं | जिन्हें फॉलो करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बहुत जल्द आ जाएंगे | आइए जानते हैं कौन से है ये टिप्स –
- Instagram हैशटैग का उपयोग करना
- इंस्टाग्राम स्टोरीज को हाइलाइट्स करना
- Insta पोस्ट पर जियोटैग का इस्तेमाल करना
- इंस्टाग्राम एनालिटिक्स टूल का प्रयोग करना
- रील्स को पब्लिश करना
- यूजर-फ्रेंडली कंटेंट जोड़ना
- इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लाइव स्ट्रीमिंग करना
- यूजर-फ्रेंडली कंटेंट पोस्ट करना
- इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की जानकारी
Instagram Followers Kaise Badayen FAQs
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें ?
इसके लिए आप प्रोफाइल पब्लिक करना, ओरिजनल फोटो लगाना, कंटेट का इस्तेमाल या कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
क्या सच में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ते हैं ?
हाँ बिल्कुल | अगर आप ऊपर बताई गई चीजों को फॉलो करते हैं तो |
सबसे ज्यादा और जल्दी फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?
इसके लिए आप खुद का ब्रांडेड हैशटैग बनाएं, स्टोरीज में हैशटैग का उपयोग करें और रील्स बनाते रहें|
ये थी सारी जानकारी Instagram Followers Kaise Badayen के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं ! अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |