दोस्तों अगर आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में है और आपको अपना अकाउंट नंबर याद नहीं है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप IPPB Account Number पता कर सकते हैं ?
IPPB Account Number
जो आवेदक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाता है तो उसे बैंक के जरिए पासबुक दी जाती है | इस पासबुक में आवेदक का अकाउंट नंबर और उसकी सारी जानकारी दर्ज रहती है| जब भी आप इस बैंक के जरिए बैकिंग सेवाओं का लाभ लेने जाते हैं तो आपको अपना IPPB Account Number याद होना चाहिए | बिना अकाउंट नंबर के आप बैंक से मिलने वाली सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते|
IPPB अकाउंट नंबर पता करें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने पर उभोक्ताओं को बैंक पासबुक मिलती है | इस पासबुक में आवेदक का अकाउंट नंबर होता है | आप इस Account Number के जरिए पैसे का लेन देन कर सकते हैं | अगर आपकी पासबुक कहीं पर खो जाती है और आपको अपना IPPB Account Number भी याद नहीं है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है | आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए क्या चाहिए ?
- आवेदक का नाम
- स्थायी पता
- मोबाइल नंबर जो बैंक में रजिस्टर्ड है
कैसे पता करें IPPB Account Number ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का अकाउंट नंबर पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
STEP – I (बैंक शाखा में जाकर IPPB अकाउंट नंबर पता करें )
- सबसे पहले आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में जाएं |
- अब आप वहां के अधिकारी से मिलें और उनको बताएं कि मैं अपना IPPB अकाउंट नंबर पता करना चाहता हूँ |
- इसके बाद अधिकारी आपसे जरूरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर मांगेगा |
- जब आप ये जानकारी अधिकारी को बताएंगे तो आपको IPPB अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा |
STEP – II (IPPB अकाउंट नंबर पता करें कस्टमर केयर नंबर द्वारा)
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से 155299 नंबर डायल करें |
- अब आप इस नंबर पर कॉल करें | (आपको इस बात का ध्यान देना है कि आप जिस नंबर से फोन कर रहे हैं वो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए )
- इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करने के लिए 1 या 2 नंबर प्रेस करना है | (हिंदी के लिए 1 और इंग्लिश के लिए 2 )
- अब आपको अकाउंट नंबर जानने के लिए 7 दवाना है |
- इसके बाद कस्टमर के अधिकारी आपसे बात करेगा|
- अब वह आपसे पूछेगा कि आपको क्या मदद चाहिए |
- आपको उन्हें बताना है कि मैं अपना अकाउंट नंबर चेक करना चाहता हूँ |
- अब कस्टमर अधिकारी आपसे आपका नाम, आपके माता नाम और एड्रेस डिटेल्स की मांगेगा जो आपको सही सही बतानी है |
- आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर कस्टमर के अधिकारी द्वारा अकाउंट नंबर आपको बता दिया जाएगा |
STEP – III ( ईमेल के जरिए IPPB अकाउंट नंबर पता करें)
- सबसे पहले आप IPPB अकाउंट नंबर पता करने के लिए Gmail बॉक्स ओपन करें |
- अब आप Search बॉक्स में IPPB लिखकर एंटर करें |
- इसके बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का E-statement का मेल आपको दिखेगा |
- आपको इस पर क्लिक करके मेल ओपन करनी है |
- अब इस ई मेल मे आपको PDF फाइल मे Password पूछा जाएगा |
- आपको Password इस तरह से लगाना होगा|
- आप अपने नाम के पहले 4 अक्षर Capital Letter मे टाइप करें और जन्मतिथि आप इस तरह से टाइप करें – 04/03/1987 | (ABIN040387)
- जैसे ही आप पासवर्ड को टाइप करके ओपन करेंगे तो अगला पेज में आप अपना IPPB Account नंबर देख सकेंगे |
FAQs
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
IPPB Account Number कौन पता कर सकता है ?
ऐसे नागरिक जिनका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और उन्हें अपना अकाउंट नंबर याद नहीं है |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर न होने पर क्या होता है ?
अगर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर याद नहीं है तो आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते |
IPPB Account Number कैसे पता किया जाता है ?
आप ये नंबर बैंक शाखा में जाकर, कस्टमर केयर या ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी IPPB Account Number कैसे पता करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अकाउंट नंबर कैसे पता किया जाता है | अगर आप India Post Payment Bank Customer ID निकालना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |