Skip to content
Home » खो जाने पर PAN Card Number Kaise Pata Kare – 3 तरीकों से जानें

खो जाने पर PAN Card Number Kaise Pata Kare – 3 तरीकों से जानें

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या गुम हो गया है और आपको पैन कार्ड नंबर भी पता नहीं है तो आप पैन कार्ड के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करोगे | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड खो जाने पर PAN Card नंबर कैसे पता किया जा सकता है |

PAN Number

पैन कार्ड नंबर पता करें

दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड बना है तो आपको PAN कार्ड नंबर पता होना चाहिए | ये नंबर 10 अंकों का होता है जिसे आपको याद रखना होता है | इस कार्ड नंबर में व्यक्ति का टैक्स और निवेश से सम्बंधित डाटा शामिल होता है। जिसका उपयोग आप विभिन्न कार्यों के लिए कर सकते हैं |

लेकिन अगर आपको पैन कार्ड नंबर ही पता नहीं है तो पैन कार्ड आप कैसे प्राप्त कर सकेंगे ? इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है | हम आपको वे स्टेप बताएंगे जिनके जरिए आप Pan कार्ड नंबर आसानी से पता कर सकते हैं | 

पैन कार्ड खो जाने पर क्या करें?

अगर आपने अपना पैन कार्ड गुम कर दिया है और आपको इसका नंबर याद नहीं है तो आप इसके लिए घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, कॉल करके या डिजिलॉकर के माध्यम से पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं |

PAN Card नंबर कैसे याद रखेँ ? 

पैन कार्ड के लिए जब आप अप्लाई करते हैं और वे जब आप तक पहुंचता है तो आपको पैन कार्ड नंबर याद रखना होता है | कुछ लोग तो इस नंबर को कहीं पर लिख लेते हैं और कुछ इसकी फोटो खींचकर अपने फोन में सेव कर लते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PAN Card Number Pata Karne ke Tarike 

अगर आप पैन कार्ड नंबर पता करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले हैं जिनके जरिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है | आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिए पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हो |

पहला तरीका – e filling website के जरिए 

  • आपको सबसे पहले Google में जाकर e filling टाइप करके Search करना है |

e filling

  • उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी |
  • इस लिस्ट में आपको Income Tax Department वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने Income Tax Department वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |

know TAN details

  • इस पेज में आपको Quick Links के सेक्शन में जाना है |
  • यहां पर आपको Know TAN Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा |

pan details

  • इस पेज में आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जैसे कि Category , State , Name और Mobile Number |
  • इसके बाद आपको Continue के बटन को प्रेस करना है |

pan card filling otp

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा | जिसे आपको दिए गए बॉक्स में डालना है और Validate के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा |

PAN card details

  • इस पेज में एक लिस्ट खुलेगी | जिसमें नाम के पहले 02 अक्षर और लास्ट के 02 अक्षर नजर आएँगे और City भी बताई जाएगी |
  • यहां पर आपको इनमें से अपना नाम तलाश करना है |
  • उसके बाद आपको नाम वाले लिंक पर क्लिक कर देना है |

Pan card number

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर Show हो जाएगा |
  • इसके साथ ही आप यहां पर अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे कि Address और Gmail Id भी पता कर सकते हैं | 
  • इस तरीके से आप अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकेंगे |

दूसरा तरीका – 1961 नंबर पर कॉल करके

  • आप कॉल करके भी पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं |
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 1961 नंबर डायल करके कॉल वाले बटन को प्रेस करना है |

income tax department helpline number

  • उसके बाद आपकी ये कॉल आयकर विभाग में जाएगी |
  • अब विभाग के कर्मचारी आपसे पूछेंगे कि आपको किस सेवा के बारे में जानकारी चाहिए |
  • उसके लिए आपको उन्हें बताना है कि मेरा पैन कार्ड खो गया है और मुझे पैन नंबर भी पता नहीं है |
  • इसके बाद कर्मचारी द्वारा आपसे पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी |
  • यहाँ आपको आपनी डिटेल्स बतानी है|
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर बता दिया जाएगा |

तीसरा तरीका DigiLocker App द्वारा 

  • सबसे पहले आप आपने मोबाइल फोन में Play Store से DigiLocker App Install करें |

DigiLocker App Install

  • इसके बाद आप इस ऐप को ओपन करें |

digiloker app open

  • फिर आपके सामने DigiLocker App का Dashboard खुल जाएगा |
  • यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा|
  • अब आपको Create Account के बटन को प्रेस करना है |

digilocker create account

  • उसके लिए आपको जरूरी जानकारी भरनी है |

digilocker filling details

  • फिर आपको Submit कर देना है |

digilocker otp

  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा |
  • आपको ये OTP भरना है और Submit कर देना है |

digilocker aadhar

  • इसके बाद आपको आधार नंबर भरना है, फिर आपको next कर देना है |

verify otp

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से OTP भेजा जाएगा |
  • इसके बाद आपको ये OTP डालना है और सबमिट कर देना है|

digilocker username

  • अब आपको अपना username डालकर OK बटन को प्रेस कर देना है |
  • इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा |
  • उसके बाद आपको Bottom में जाकर Issued के बटन पर क्लिक करना है |

pan record

  • अब आपको PAN Verification Record के बटन को प्रेस करना है |
  • जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करोगे तो पैन कार्ड के बारे में जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी |

पैन कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

PAN Card के बारे में इस तरह के प्रशन पूछे जा सकते हैं  – 

Q1. पैन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पर होता है ?

पैन कार्ड एक प्रकार का मुख्य दस्तावेज होता है | इसका इस्तेमाल परमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने आदि कार्यों के किया जाता है | इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान से सम्बंधित जानकारी होती है।

Q2. पैन कार्ड का इस्तेमाल कौन कर सकता है ?

भारत में व्यवसाय करने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वह भारतीय हो या विदेशी, वह टैक्स का भुगतान करने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है |

Q3. पैन कार्ड की वैधता कितनी होती है ?

एक बार जारी हो जाने के बाद, पैन कार्ड जीवन भर के लिए वैध होता है, उसके बाद इसे नवीनीकृत करने की जरूरत नहीं पड़ती |

Q4. पैन कार्ड खो जाने पर कहाँ आवेदन करें ?

पैन कार्ड गुम होने पर NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है या हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है |


ये थी सारी जानकारी PAN Card Number Kaise Pata Kare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पैन नंबर कैसे पता करें | ये सारी जानकारी आप इस आर्टीकल से ले सकते हैं |