Skip to content
Home » PNB Internet Banking कैसे चालू करें : आइए जानें

PNB Internet Banking कैसे चालू करें : आइए जानें

दोस्तों हर बैंक की तरफ से खाताधारक को बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए | अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपको इस बैंक से जुड़ी डिजिटल सेवाएं तभी प्राप्त होंगी जब आप Internet Banking Activate करवाएंगे | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PNB Internet Banking चालू कर सकते हैं ?

PNB Internet Banking

PNB Internet Banking चालू करें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के उपभोक्ताओं को व्यापक स्तर पर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नेट बैकिंग सुविधा को शुरू किया गया है | अगर आपका भी खाता PNB में है और आपने अभी तक इंटरनेट बैकिंग Activate नहीं करवाई है तो आपको ये जल्द से जल्द करवा लेनी चाहिए ताकि आपको बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं आसानी से मिल सकें | पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट या बैंक शाखा में जाकर Internet Banking चालू करवा सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |

नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • खाता संख्या
  • CIF नंबर
  • शाखा कोड
  • ATM Card की जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग चालू करवाने के फायदे 

  1. आप किसी भी समय अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं|
  2. बैंक में पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं |
  3. बिल पेमेंट कर सकते हैं|
  4. लोन के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है|
  5. आप चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  6. ऑटोमैटिक पेमेंट और स्टैंडिंग ऑर्डर को सेट या कैंसिल कर सकते हैं|
  7. आप किसी भी समय और किसी भी जगह से अपने खातों तक पहुंच सकते हैं|
  8. अपने लेन-देन का ट्रैक कर सकते हैं|

कैसे चालू करें PNB Internet Banking ?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं जो इस तरह से हैं –

ऑनलाइन चालू करें इंटरनेट बैंकिंग 

PNB Net Banking

  • अब आप Internet Banking के आप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपको Retail Internet Banking के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको New User के बटन को प्रेस करना है |

PNB Net Banking New User

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद अगले पेज में आपको 02 ऑप्शन मिलेंगे – Register with debit card और Register with Aadhaar OTP

PNB Net Banking

  • अब आपको इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है |
  • फिर आपको Account Number और Date Of Birth दर्ज करनी है| उसक बाद PAN Card को Select करके पैन कार्ड डिटेल्स दर्ज करनी है |

PNB Net Banking Chalu

  • अब आप नीचे Verify बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद अगले पेज में आप Type Of Facility में जाकर View And Transition को सलेक्ट करें |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करके Continue बटन पर क्लिक करना है |
  • अब अगले पेज में आपको Debit Card Number दर्ज करना है और नीचे ATM CARD PIN Number दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको अगले पेज में अपनी User ID दिखेगी | आपको इसे नोट कर लेना है |
  • अब आपको नेट बैंकिंग का Login Password, Transaction Password, SMS Password, Transaction PIN अपनी सुविधानुसार सेट कर लेना है |
  • उसके बाद आपको Term and Condition Accept करके Continue Registration पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद PNB Internet Banking में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगी |
  • अब आपको Go to Login Page के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको User ID दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको लॉग इन पासवर्ड दर्ज करना है और Capcha Code दर्ज करके Login बटन पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको Term and Condition को पढ़ लेना है और I Agree बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद अगले पेज में आपको 50 Question में 7 के Answer देने हैं | फिर आपको Register बटन पर क्लिक कर देना है |
  • फिर आपको कुछ Images दिखेंगी जिसे आपको Select कर लेना है और जो इमेज आपको दिख रही हैं उनके नाम लिखने हैं और नीचे Term and Condition को Accept करके Update बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप अपडेट करेंगे तो पीएनबी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग चालू हो जाएगी |

फॉर्म भरके नेट बैंकिंग चालू करें 

PNB Net Banking Activate

  • उसके बाद आप Download Form के बटन को प्रेस करें |
  • अब आप Internet Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Net Banking PNB

  • इसके बाद आपको Retail Internet Banking वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अब नेट बैंकिंग पेज पीडीऍफ़ में खुल जाएगा |

Net Banking PNB Form

  • आपको ये फॉर्म Download कर लेना है | फिर आपको इस फॉर्म का Print Out ले लेना है|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यान से भरनी है और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं |
  • फिर आपको ये फॉर्म अपनी बैंक शाखा में जाकर जमा करवा देना है |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक की तरफ से नेट बैंकिंग को चालू कर दी जाएगी और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान कर दिया जाएगा|

FAQs

पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग चालू करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


PNB Internet Banking चालू कौन कर सकता है ?

ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है वे सभी नेट बैंकिंग चालू करवा सकते हैं|

इंटरनेट बैंकिंग चालू करने से क्या होता है ?

आप बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ डिजिटल भुगतान और अन्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग चालू कैसे की जाती है ?

आधिकारिक वेबसाइट या बैंक शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग चालू की जा सकती है |


ये थी सारी जानकारी PNB Internet Banking चालू करने के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू की जाती है | अगर आप PNB Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|