दोस्तों अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है और आपने KYC के लिए आवेदन किया है तो आप इस बैंक का KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PNB KYC Status Check कर सकते हैं ?
Punjab Nation Bank KYC Status Check करें
आवेदक का अकाउंट जिस भी बैंक में है तो उसे बैंक में Know Your Customer (KYC) करवानी चाहिए | जब आप केवाईसी करवाते हैं तो आप अपनी सारी जानकारी या डिटेल्स बैंक को देते हैं | जिससे बैंकों को अपने ग्राहकों की पहचान करना आसान हो जाता है | कई बार क्या होता है आवेदक द्वारा केवाईसी फॉर्म गलत भर दिया जाता है जिससे आपकी KYC Reject कर दी जाती है |
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के उपभोक्ता हैं और आपने केवाईसी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजितरेशन किया है तो आप घर बैठे ही KYC Status Check कर सकते हैं |
PNB KYC स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए ?
- बैंक खाता संख्या,
- कैप्चा कोड ,
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी स्टेटस चेक करना क्यों है जरूरी ?
केवाईसी फॉर्म स्टेटस की जाँच वे आवेदक कर सकते हैं जिन्होंने KYC Update करवाने के लिए फॉर्म भरा है | अगर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में सारी जानकारी सही है तो बैंक केवाईसी अपडेट कर देगा | मान लो जो आपने फॉर्म में जानकारी भरी है वह आपके बैंक खाते से Match नहीं करती तो उस स्थिति में आपका ये फॉर्म रिजेक्ट किया जाएगा|
कैसे चेक करें PNB KYC Status ?
पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी स्टेटस की जाँच करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
नेट बैंकिंग के जरिए केवाईसी स्टेटस चेक करें
- सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- फिर आप Net Banking Page को ओपन करें |
- उसके बाद आप User ID और Password दर्ज करके Login करें |
- अब आप Personal Settings के आप्शन पर क्लिक करें |
- फिर आप Check KYC Status के बटन को प्रेस करें |
- इसके बाद आपको जानकारी verify करने के लिए अकाउंट नंबर या कैपचा कोड दर्ज करना है|
- उसके बाद आपको Status के बटन पर क्लिक कर देना है |
- जब आप स्टेटस के बटन पर क्लिक करेंगे तो KYC Status की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी|
PNB ONE App के जरिए स्टेटस देखें
- सबसे पहले आप अपने पंजाब नेशनल बैंक की PNB ONE App को Play Store से Download करें |
- अब आप इस Application को ओपन करें |
- उसके बाद आप Login करें |
- फिर आप Menu पर क्लिक करें |
- इसके बाद आप My Profile के बटन को प्रेस कर दें |
- अब आपको Check KYC Status का ऑप्शन दिखेगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- इस ऑपशन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर आप PNB KYC Status की जानकारी देख सकेंगे |
बैंक शाखा में जाकर केवाईसी स्टेटस चेक करें
- सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाएं |
- उसके बाद आप वहां के अधिकारी से मिलें और उनसे कहें कि मुझे KYC Status Check करना है |
- अब अधिकारी द्वारा आपसे बैंक अकाउंट नंबर या अन्य डिटेल्स मांगी जाएगी |
- आपको ये सारी जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- उसके बाद आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर आपको KYC Status की जानकारी बता दी जाएगी |
कस्टमर केयर नंबर पे कॉल करके KYC Status की जांच करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करें |
- उसके बाद आप अपनी भाषा का चयन करें |
- अब आप KYC के बारे में जानकारी लेने के लिए दिया गया नंबर प्रेस करें |
- उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे बात करेगा |
- अब आपको उन्हें बताना है कि मुझे KYC Status के बारे में जानकारी चाहिए |
- इस प्रक्रिया के बाद अधिकारी आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर मांगेगा |
- आपको ये जानकारी कस्टमर अधिकारी को बतानी है |
- जब आप ये जानकारी बता देंगे तो कस्टमर अधिकारी आपको KYC Status की जानकारी दे देगा|
FAQs
पंजाब नेशनल बैंक KYC स्टेटस चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
PNB KYC Status कौन चेक कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी फॉर्म भरा है |
पंजाब नेशनल बैंक KYC स्टेटस चेक करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?
बैंक खाता नंबर और कैप्चा कोड
PNB KYC Status कैसे चेक किया जाता है ?
नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लिकेशन, बैंक शाखा में जाकर या कस्टर केयर नंबर द्वारा केवाईसी स्टेटस चेक किया जा सकता है |
ये थी सारी जानकारी PNB KYC Status चेक करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी स्टेटस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप PNB में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |