दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक के उपभोक्ताओं को Zero Balance Account Open करने की सुविधा मिलती है | आप अपना ये अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड़ के जरिए खुलवा सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PNB जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं?
PNB Zero Balance Account ओपन करें
बैंक अपने उपभोक्ताओं को बैंकिंग से जुड़ी सेवाओं का लाभ तभी देता है जब आप बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं| ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने एक नई सेवा शुरू की है | जिसका नाम है “Zero Balance Account Open” | मतलब आप PNB के जरिए जीरो बैंलेंस के साथ अकाउंट ओपन कर सकते हैं | जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको फॉर्म भरना होता है और आपका आधार कार्ड मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए | जब आप ये फॉर्म भर लेते हैं तो आपका बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल दिया जाता है |
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- या वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
PNB Zero Account Opening करने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए|
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए|
- आपका पंजाब नेशनल बैंक में पहले से खाता नहीं होना चाहिए|
- खाता खुलवाने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए|
कैसे ओपन करें Punjab National Bank Zero Balance Account?
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
STEP – I (ऑनलाइन खोलें जीरो बैलन्स अकाउंट)
- सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें |
- उसके बाद आप Online Services के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे| जिसमें से आपको Saving Account Video KYC के आप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर अगले पेज में आपको Apply for saving Account के बटन को प्रेस करना है |
- उसके बाद आपको Account Type में PNB BASIC SAVING BANK DEPOSIT ACCOUNT को सेलेक्ट करना है और Select Product पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद Consent form खुलेगा | जिसमें से आपको I Agree वाले बॉक्स पर टिक करना है और Proceed बटन पर क्लिक कर देना है|
- उसके बाद अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के बॉक्स में I agree पर टिक करके Proceed बटन को प्रेस कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा| जिसे दर्ज करके आपको verify & proceed बटन पर क्लिक कर देना है|
- अब आपको आईडी Proof में अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना है और I Agree बटन पर टिक करके Proceed बटन पर क्लिक कर देना है|
- फिर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे दर्ज करके verify & proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब अगले पेज में basic details का आप्शन आएगा, जिसमे से डिटेल्स आपके आधार कार्ड से फैच कर ली जाएगी|
- लेकिन जो खाली रह जाएगी उसे आपको भरना है और yes बटन पर टिक कर देना है | फिर आपको proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद अगले पेज में आपको other personal details भरनी होंगी|
- इसके बाद आपको nominee के लिए yes पर टिक करके नॉमिनी डिटेल्स भरनी है और proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपको अगले पेज में अपनी ब्रांच सेलेक्ट करनी है | अब आप अपने खाते में जो सर्विसेज लेना चाहते है, उसे ON कर लेना है और proceed बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद अगले पेज में आपको consent & declaration के नीचे i agree पर टिक करना है और video kyc के आप्शन को प्रेस करना है | फिर आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- आपने जो जानकारी भरी होगी वो सारी आपको अगले पेज में दिखाई देगी | अगर आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती है तो उसे एडिट करके ठीक करना है | फिर आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद अगले पेज में Application reference no , Branch name और ifsc code मिल जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है |
- फिर आपको proceed to video kyc बटन पर क्लिक करना है | उसके बाद सभी को allow करना है और ok बटन को प्रेस करना है |
- इसके बाद अगले पेज में अधिकारी आपसे कुछ डिटेल्स और डॉक्यूमेंट मांगेगा| आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- अब आपको Video kyc करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखने हैं – PAN Card (original), Aadhaar Card (original)
- इस प्रक्रिया के बाद आपको व्लैंक पेपर पर सिग्नेचर करने हैं |
- ये सारी प्रोसेस होने के बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा|
STEP – II (ऑफलाइन खोलें जीरो बैलन्स अकाउंट)
- सबसे पहले आप सुविधा सेंटर जाएं |
- अब आप वहां के कर्मचारी को कहें कि आप मेरा Punjab National Bank Zero balance Account open करें |
- इसके बाद कर्मचारी द्वारा अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी |
- अब आपको जरूरी दस्तावेज कर्मचारी को देने हैं |
- आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज कर्मचारी द्वारा अपलोड किए जाएंगे |
- फिर Video KYC प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |
- उसके बाद आपको व्लैंक पेपर पर अपने हस्ताक्षर करने हैं |
- ये सारी प्रोसेस होने के बाद आपका PNB बैंक में खाता खुल जाएगा |
- इस तरह से आप सुविधा सेंटर द्वारा भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकेंगे |
FAQs
पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
PNB Zero Balance Account Open कौन कर सकता है ?
देश के 18 वर्ष से अधिक नागरिक जो पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं |
पंजाब नेशनल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के फायदे क्या हैं ?
आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की ज़रूरत नहीं होती है, आपको किसी तरह की पेनाल्टी नहीं देनी होती है, आप ज़्यादा राशि रख सकते हैं इसके साथ आपको नियमित बचत खाते के समान ब्याज़ दर मिलती है|
PNB Zero Balance Account Open कैसे किया जाता है ?
आधिकारिक वेबसाइट या सुविधा सेंटर जाकर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी PNB Zero Balance Account Open कैसे करें के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है | अगर आप PNB Internet बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |