दोस्तों अगर आपने SBI एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आप एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं | क्योंकि एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप SBI ATM Card Tracking Status चेक कर सकते हैं?
SBI एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस
हर बैंक की तरफ से आवेदक को ATM कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है | अगर आपने SBI बैंक के अंतर्गत एटीएम कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर 7 से 10 दिन के भीतर पहुंच जाता है | अगर इससे ज्यादा का समय हो गया है तो आप SBI ATM Card Tracking Status चेक कर सकते हैं | जब आप स्टेटस चेक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपका ATM कार्ड कहां पहुंचा है |
एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने उपभोक्ताओं को डिजिटल रुप से सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की है | जिनका इस्तेमाल आवेदक घर बैठे कर सकते हैं | इसी तरह अगर आपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
SBI ATM Card Tracking Status Check करने के लिए क्या चाहिए ?
- Consignment Number या Ref Number
- Capcha Code
एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस कौन चेक कर सकता है ?
- ऐसे आवेदक जिन्होंने ATM कार्ड के लिए आवेदन किया है |
- ऐसे उपभोक्ता जिनका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है |
SBI ATM Card Tracking Status ऑनलाइन चेक करने के फायदे
- ऑनलाइन एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने से आपको बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी |
- आप जब चाहें घर बैठे एटीएम कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं |
- ऑनलाइन कार्ड स्टेटस चेक करने से आपका समय बचेगा |
- आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करने पर ATM कार्ड की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी |
- जब आप ATM कार्ड स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करेंग तो आप स्टेटस वाले पेज का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं |
SBI एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस कैसे चेक करें ?
एटीएम कार्ड स्टेटस चेक आवेदक द्वारा 4 तरीके से किया जा सकता है – इंडिया पोस्ट वेबसाइट के जरिए, SBI YONO ऐप के माध्यम से, ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके और बैंक शाखा में जाकर |
1. India Post की वेबसाइट के जरिए
- सबसे पहले आप इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा |
- उसके बाद आपको Track N Trace के सेकशन में जाना है |
- इसके बाद आपको Consignment Number , Ref Number और Complaint के आप्शन दिखाई देंगे |
- इसमें से आपके पास जो नंबर होगा आपको वो सेलेक्ट कर लेना है |
- ये नंबर एटीएम अप्लाई करने के बाद आपके मोबाइल पर पहले आया होगा |
- अब आपको ये नंबर दर्ज करना है | उसके बाद आपको capcha कोड भरना है |
- फिर आपको Track Now के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एटीएम कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी आ जाएगी |
2. Yono SBI App द्वारा
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Yono SBI App ओपन करें |
- अब आप अपना Username और Password दर्ज करके Log In करें |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड आ जाएगा| यहाँ पर आपको Manage Cards के सेक्शन में जाना है |
- यहाँ पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे| जिसमे से आपको Debit Card Issuance Tracking के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको अपना Account Number, Year और Month को सिलेक्ट कर लेना है और Submit के बटन को प्रेस कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर एसबीआई डेबिट कार्ड की स्थिति आ जाएगी |
- यहाँ से आप ये चेक कर सकेंगे कि आपके कार्ड को आप तक पहुँचने में कितना समय लगेगा |
3. ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में ये नंबर 1800111109 डायल करना है |
- अब आपको अपनी भाषा चुननी है |
- उसके बाद आपको बताया जाएगा कि आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए ये नंबर प्रेस करें | आपको बताया गया नंबर प्रेस करना है |
- अब ये अधिकारी आपसे बात करेगा |
- आपको अधिकारी को बताना है कि आप मेरा एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करें |
- अब अधिकारी द्वारा कुछ जरूरी जानकारी आपसे पुछी जाएगी | आपको वो जानकारी अधिकारी को बतानी है |
- इसके बाद एटीएम कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी आपको बता दी जाएगी |
4. बैंक शाखा में जाकर
- अगर आपका एटीएम कार्ड आपको निर्धारित तिथि तक नहीं मिलता है तो आप अपनी SBI बैंक शाखा में जा सकते हैं |
- अब आपको वहां पर काम करने वाले अधिकारी को बताना है कि मेरा ATM कार्ड मुझे प्राप्त नहीं हुआ है |
- इसके बाद अधिकारी आपसे Tracking Number मांगेगा | जिसका आपको बैंक की तरफ से मैसेज भेजा गया होगा |
- आपको वो मैसेज ढूँढना है और Tracking Number अधिकारी को बताना है | उसके बाद अधिकारी द्वारा ATM स्टेटस की जानकारी कंप्यूटर पर चेक करके आपको बता दी जाएगी |
- अगर अधिकारी को लगता है कि ATM कार्ड आपके पास नहीं पहुंच पा रहा है तो वो बैंक के जरिए आपको एटीएम कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया जाएगा |
- ताकि ATM कार्ड आपके बताए गए एड्रेस पर पहुंचाया जा सके |
FAQs
SBI ATM कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस के बारे में जानकारी कैसे मिलती है ?
इसके लिए आपको बैंक की तरफ से एक नंबर दिया जाता है | उसके आधार पर ही आप एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं |
SBI ATM कार्ड कितने दिन में मिल जाता है ?
अप्लाई करने के 7 से 10 दिन के भीतर |
एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस की जानकारी कहाँ से लें ?
SBI YONO App, Customer care Number, Post Office या बैंक शाखा में जाकर SBI ATM कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है |
ये थी सारी जानकारी SBI ATM Card Tracking Status Check करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि SBI ATM कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस कैसे चेक किया जाता है | अगर आप SBI KYC करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |