दोस्तों अगर आपका अकाउंट यूको बैंक में है तो आपको Net Banking Registration करनी चाहिए | नेट बैंकिंग करने से आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलता है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप UCO नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
UCO Net Banking Registration
बैंक आवेदक को बैंकिंग सेवाओं का लाभ तभी देता है जब आप बैंक में खाता खुलवाते हैं | खाता खुलवाने के बाद आपको बैंक से जुड़ी सुविधाएं मिलती हैं | अगर आप नेट बैंकिंग करवाते हैं तो आप घर बैठे ही जरूरी काम कर लेते हैं | अगर आपने UCO Bank में खाता खुलवाया है तो आपको अभी से Net Banking के लिए Registration कर लेना चाहिए | जब आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो बैंक की तरफ से आपको व्यापक सेवाएं मिलती है |
नेट बैंकिंग करना क्यों है जरूरी ?
यूको बैंक के उपभोक्ताओं को Net Banking करना जरूरी है | बिना नेट बैंकिंग के आप डिजिटल सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते हैं| नेट बैंकिंग करवाने पर आप घर बैठे लेन देन कर सकते हैं, किसी को पैसे भेज सकते हैं, फ़िक्स्ड डिपॉज़िट खाता खोल सकते हैं, बिल पेमेंट या खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | नेट बैंकिंग करवाने से आपका समय बचता है और आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए बैंक में धक्के नहीं खाने पड़ते |
यको बैंक में नेट बैंकिंग करवाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए ?
- बैंक अकाउंट नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कैसे करें UCO Net Banking Registration?
यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
ऑनलाइन करें नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आप UCO Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- उसके बाद आप Net Banking पेज ओपन करें |
- अब आप Net Banking Login के सेक्शन में जाकर Corporate Login के बटन को प्रेस करें |
- उसके बाद आपको Online Registration के बटन पर क्लिक करना है|
- फिर आपको अगले पेज में Account Number दर्ज करना है |
- उसके बाद आपको Enter the Captcha Text में Captcha code भरना है |
- अब आपको Enter any one Transaction Details from last five के आप्शन में अकाउंट के last 5 ट्रांजेक्शन में से किसी एक को इंटर करना है | अगर आपने पैसे जमा किए हैं तो Debit Select करना है और अगर आपने पैसे निकाले हैं तो आपको Credit Select करना है |
- फिर आपको term and condition पर टिक करके verify details पर क्लिक कर देना है|
- इस प्रक्रिया के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपको अगले पेज में एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी है| अगर आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स दर्ज कर रहे हैं तो आपको ATM नंबर इंटर करना है |
- उसके बाद ATM PIN इंटर करना है |
- फिर आपको एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट इंटर करनी है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है|
- अब अगले पेज में नेट बैंकिंग Log In Password और ट्रांजेक्शन पासवर्ड Set करना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर अगले पेज में आपको Password Set Successfully का मेसेज और User ID प्राप्त होगी | आपको इसे नोट कर लेना है |
- उसके बाद आपको Go to login Page बटन पर क्लिक करना है |
- अब अगले पेज में आपको User ID और कैप्चा कोड दर्ज करना है और Log In कर देना है |
- फिर आपको Password दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद term and condition को पढ़कर आपको Agree बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आप एक Picture Select करें और नीचे दिए गए बॉक्स में Answer लिखें और Continue बटन पर क्लिक कर दें |
- इस तरह से आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे |
बैंक शाखा में जाकर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
- सबसे पहले आप बैंक शाखा में जाएं |
- अब आप वहां के अधिकारी से Net Banking Registration Form प्राप्त करें |
- उसके बाद आप ये फॉर्म ध्यान से भरें और फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेज अटैच कर दें |
- फिर आप ये फॉर्म बैंक में जमा करवा दें |
- फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक की तरफ से नेट बैंकिंग कर दी जाएगी |
FAQs
यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
UCO Bank में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिनका खाता यूको बैंक में है वे सभी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने से क्या होता है ?
आपको बैंकिंग सेवाएं घर बैठे मिलती हैं |
UCO Net Banking Registration कैसे की जाती है ?
बैंक शाखा में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए यूको बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की जा सकती है |
ये थी सारी जानकारी UCO Net Banking Registration करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि UCO नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे की जाती है| अगर आप यूको बैंक में आधार लिंक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |