Skip to content
Home » Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form कैसे भरें : केवाईसी फॉर्म भरना सीखें

Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form कैसे भरें : केवाईसी फॉर्म भरना सीखें

दोस्तों अगर आपका बैंक खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है तो आप बड़ी आसानी से KYC फॉर्म भर सकते हैं | इस फॉर्म को भरने के बाद आपको बैकिंग से जुड़ी सेवाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिलता है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form भर सकते हैं ?

Uttar Bihar Gramin Bank KYC

Uttar Bihar Gramin Bank केवाईसी फॉर्म भरें

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आपको ये बैंक बेहतर सेवाएं प्रदान करता है | बैंकिंग से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ पाने के लिए आपको KYC फॉर्म भरना होता है | इस केवाईसी फॉर्म में आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और एड्रेस के बारे में जानकारी देनी होती है। इस फॉर्म को भरने के बाद आवेदक की पहचान करना आसान हो जाता है | अगर आपने अभी तक Uttar Bihar Gramin Bank kyc फॉर्म नहीं भरा है तो आज ही आप इसे भरवा लें |

KYC फॉर्म भरना क्यों है जरूरी ?

जब आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में KYC करवा लेते हैं, तो आप बैंक को अपनी पहचान, पता और वित्तीय हिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हैं| इससे ग्राहक की पहचान सत्यापित करने, धोखाधड़ी को रोकने, कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करने और वित्तीय संस्थानों को धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और अन्य अवैध गतिविधियों से बचने में मदद मिलती है |

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या चाहिए ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form Kaise Bhare ?

अगर आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप अपनाने होंगे –

STEP – I  (केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करें )

Uttar Bihar Gramin Bank

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आपको Download के सेकशन में जाना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आपको KYC Form Download का ऑप्शन मिलेगा |
  • अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप यहाँ क्लिक करेंगे तो KYC Form डाउनलोड हो जाएगा |

STEP – II (KYC Form का प्रिंट आउट लें)

  • फॉर्म के डाउनलोड होने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना है |
  • जब आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक KYC फॉर्म का प्रिन्ट आउट ले लेंगे |
  • तो उसके बाद आपको इस फॉर्म में दी गई जानकारी भरने से पहले इसे ध्यान से पढ़ना है |

STEP – III (केवाईसी फॉर्म भरना सीखें)

आपको नीचे kyc फॉर्म दिख रहा है | इसमें आपको क्या क्या जानकारी भरनी है | आइए जानते हैं –

KYC Form Uttar Bihar Gramin Bank

  • शाखा का नाम लिखें 
  • अपना नाम टाइप करें और बॉक्स में अपनी फोटो चिपकाएं 
  • ग्राहक का पता दर्ज करें 
  • मोबाइल नंबर/ टेलीफोन नंबर डालें 
  • बैंक मास्टर खाता संख्या 
  • कोर बैंकिंग खाता संख्या 
  • खाता का प्रकार 
  • पहचान पत्र में आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेसं या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक की प्रति फॉर्म के साथ अटैच करें 
  • वर्तमान पते का प्रमाण पत्र में आपको टेलीफोन बिल, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड में से किसी एक की प्रति को फॉर्म के साथ अटैच करें 
  • अपने हस्ताक्षर करें 
  • दिनांक डालें |

STEP – IV (बैंक शाखा में जाकर केवाईसी फॉर्म जमा करवाएं)

  • फॉर्म भरने के बाद आपको उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा में जाना है |
  • उसके बाद आपको बहाँ के अधिकारी से मिलना है |
  • अब आपको kyc फॉर्म जो आपने भरा है उसे बैंक शाखा में जमा करवा देना है |
  • इस तरह से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का kyc फॉर्म भरा जाता है | 

FAQs

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में KYC फॉर्म भरने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form कौन भर सकता है ?

जिनका खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है |

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में KYC फॉर्म कैसे भरें ?

आप ये बैंक शाखा में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट से के जरिए डाउनलोड करके KYC फॉर्म भर सकते हैं |

क्या उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में KYC फॉर्म भरना जरूरी है ?

हाँ | अगर आप इस बैंक में KYC फॉर्म भरते हैं तो आपको बैंक की तरफ से बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से मिलता है और बैंक के जरिए लेन देन के बारे में सारी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जाती है |


ये थी सारी जानकारी Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form कैसे भरें के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है | अगर आप SBI बैंक में KYC करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |