Skip to content
Home » Uttar Bihar Gramin Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें: आइए जानें

Uttar Bihar Gramin Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें: आइए जानें

Table of contents

दोस्तों अगर आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के उपभोक्ता हैं तो इस बैंक में आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Uttar Bihar Gramin Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं ?

Uttar Bihar Gramin Bank mobile Number Register

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं 

दोस्तों बैंक की तरफ से आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ तभी मिलता है जब आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाते हैं | अगर आपने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है और आप सभी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना होगा | ऐसा करने से Uttar Bihar Gramin Bank आपको बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध करवाता है |

क्यों जरूरी है बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना 

अगर आप अपना मोबाइल नंबर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में रजिस्टर करवाते हैं तो आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहते हैं और बैंक की तरफ से जरूरी नोटिफिकेशन मोबाइल के जरिए आपको समय-समय पर मिलती रहती है | अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल बैंक में रजिस्टर नहीं करवाया है तो आप इसे जल्द करवा लें |

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पता प्रमाण 
  • बैंक पासबुक 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर (जो आप रजिस्टर करवाना चाहते हैं)
  • पसपोर्ट साइज फ़ोटो 

Uttar Bihar Gramin Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के फायदे 

  1. बैंक खाते से जुड़े लेन-देन की जानकारी मिलती है|
  2. Bank अकाउंट को ब्लॉक या अनब्लॉक किया जा सकता है
  3. पैसे जमा या निकालने की सुविधा मिलती है |
  4. धोखाधड़ी और अनधिकृत लेन-देन का पता चलता है|
  5. ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन आसानी से की जा सकती है |
  6. समय पर लेन-देन अलर्ट और ओटीपी की सुविधा मिलती है |
  7. बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलता है |
  8. बैंक से जुड़ी हर प्रकार की नोटिफिकेशन मोबाइल पर आती है |

Uttar Bihar Gramin Bank Me Mobile Number Register कैसे करें ?

अगर आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे –

STEP – I (नेट बैंकिंग द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्टर करें)

  • सबसे पहले आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब नेट बैंकिंग पेज को ओपन करें |
  • उसके बाद आप Login करें |
  • इसके बाद आपको Profile के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Personal Details के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के सामने Edit पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है|
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल चेक कर लेनी है | उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा “आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कर दिया गया है|”

STEP – II (बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाएं)

  • सबसे पहले आप अपनी बैंक शाखा में जाएं |
  • उसके बाद आप वहां के अधिकारी से मिलें और उनसे मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का फॉर्म प्राप्त करें |
  • अब आप इस फॉर्म में दी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें |
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप ये फॉर्म बैंक में जमा करवा दें |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद 24 घंटे के भीतर आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर कर दिया जाएगा |

STEP – III (एटीएम मशीन के जरिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करें)

  • सबसे पहले आप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एटीएम में जाएं |
  • इसके बाद आप अपना कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करें |
  • अब आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करें |
  • उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प क्लिक करें या आप other/more के बटन को भी प्रेस कर सकते हैं|
  • इसके बाद आपको मोबाइल रजिस्टर करने का विकल्प मिलेगा| आपको उस बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको अपडेट या चेंज मोबाइल नंबर के बटन को प्रेस करना है |
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके confirm बटन पर क्लिक कर देना है |
  • जब आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा |
  • आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में इंटर करना है और Confirm बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर 12 से 24 घंटों के अंदर रजिस्टर हो जाएगा|

STEP – IV (आवेदन पत्र के जरिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करें)

आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाने के लिए आवेदन पत्र भी लिख सकते हैं | ये पत्र कैसे लिखा जाता है आइए जानते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक,
वैशाली,
बिहार – 844506

विषय: – बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने हेतु आवेदन पत्र 

महोदय,

सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी ब्रांच शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मेरे बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, जिस कारण मुझे बैंक से जुड़ी जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है | इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए मैं अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर करवाना चाहता हूँ| मेरा मोबाइल नंबर है ( ________) है| जिसे मैं रजिस्टर करवाना चाहता हूँ|

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट से मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!

खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)

FAQs

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Uttar Bihar Gramin Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कौन कर सकता है?

ऐसे ग्राहक जिनका अकाउंट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मे है और उन्होंने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं करवाया है |

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद कौन सी सुविधा मिलती है ?

मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होने पर आप बैंकिंग सेवाओं और जरूरी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं|

Uttar Bihar Gramin Bank Me Mobile Number रजिस्टर कैसे करें ?

आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन पत्र लिखकर, बैंक शाखा में जाकर या एटीएम मशीन के जरिए बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाता है |


ये थी सारी जानकारी Uttar Bihar Gramin Bank Me Mobile Number Register Kaise करने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर किया जाता है | अगर आप Uttar Bihar Gramin Bank KYC Form भरना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |