दोस्तों परिवार रजिस्टर नकल निकालना अब काफी आसान हो गया है | ऐसे में सरकार ने सभी राज्यों को परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है | अगर हम उत्तराखंड राज्य की बात करें तो वहां के नागरिक भी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकाली जाती है |
Parivar Register Nakal
परिवार रजिस्टर नकल एक प्रकार का ऐसा दस्तावेज है। जिसमे परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होती है – जैसे कि परिवार के सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि । इस दस्तावेज कि जरूरत आपको जमीन खरीदते समय पड़ सकती है | पेंशन का लाभ लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार रजिस्टर नकल द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें ?
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है| जिसके जरिए नागरिक घर बैठे ही पोर्टल के जरिए परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकेंगे | इस सुविधा के ऑनलाइन होने से अब नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए नहीं जाना पड़ेगा |
अब प्रदेश का कोई भी नागरिक अगर परिवार रजिस्टर नकल निकालना चाहता है तो उसे e-service पोर्टल पर जाना होगा | उसके बाद उसे कुछ जानकारी भरनी है फिर परिवार रजिस्टर नकल आसानी से निकल जाएगी |
परिवार रजिस्टर नकल में दी जाने वाली जानकारी
- परिवार के मुखिया का नाम
- लिंग
- आयु
- पता
- जन्म तिथि
- मकान नंबर
- दिनांक
- शिक्षा
- वर्तमान स्थिति
- शिक्षित है या नहीं
- व्यवसाय
- धर्म
- ग्राम/ग्राम पंचायत
- ब्लॉक
- तहसील
- जिला
- जाति
- उपजाति
परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकाली जाएगी
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए अधिसूचना जारी की है कि कोई भी नागरिक परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकाल सकेगा | इसेक लिए हमने https://eservices.uk.gov.in/ पोर्टल की शुरुआत की है ताकि नागरिक सरकारी दफ्तरों के चककर न काटे | जो नागरिक परिवार रजिस्टर नकल निकालने में असमर्थ हैं तो वे अपने परिवार के किसी सदस्य की मदद ले सकते हैं या वे सुविधा सेंटर के जरिए परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं |
उतराखंड परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए क्या चाहिए ?
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के सदस्यों की सूची
- आवेदन पत्र (स्थानीय तहसील या नगरपालिका कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है)
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर निकालने के फायदे
- आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं |
- इस सुविधा से अब उन्हें सरकारी दफ्तरों के चककर नहीं काटने होंगे |
- ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल निकालने के बाद सभी ग्राम पंचायत सदस्यों की जनसंख्या को भी प्राप्त किया जा सकेगा ।
- घर बैठे ऑनलाइन परिवार रजिस्टर निकल निकालने पर आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा |
- परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकालने के बाद बिना किसी परेशानी के आवेदक जमीन खरीद सकेंगे |
- परिवार रजिस्टर नकल के जरिए पेंशन का लाभ लिया जा सकता है |
- सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत होती है |
Uttarakhand Parivar Register Nakal ऑनलाइन कैसे निकालें ?
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाएं |
- उसके बाद आप family Register वाले बटन पे क्लिक करें|
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा |
- इस पेज में आपको जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम सेलेक्ट करना है |
- फिर आपको खोजें के बटन को प्रेस कर देना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर परिवार के सदस्यों का विवरण आ जाएगा |
- इसके बाद आपको इस पेज को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लेना है |
- इस तरह से आप ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकेंगे |
परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर
परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिनके जरिए आप फोन कर सकते हैं ये नंबर हैं –
- 1800-3000-3468
- 9761696435
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Uttarakhand Parivar Register नकल निकालने के लिए आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
परिवार रजिस्टर नकल कौन निकाल सकता है ?
उत्तराखंड राज्य के नागरिक
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकालें ?
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा | फिर आपको जरूरी जानकारी भरनी है और खोजें बटन पर क्लिक करना है | उसके बाद परिवार रजिस्टर नकल निकल जाएगी |
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए कोई फीस देनी होती है ?
आप निशुल्क में परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी Uttarakhand Parivar Register Nakal Kaise Nikale के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालते हैं |