Skip to content
Home » Vidhayak ko Application Kaise likhe – MLA को लिखें आवेदन पत्र

Vidhayak ko Application Kaise likhe – MLA को लिखें आवेदन पत्र

प्यारे दोस्तों ! आपने अपने स्कूल टाइम पर या ऑफिस में काम करते समय छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखी होगी | लेकिन आपने कभी अपने क्षेत्र के विधायक या MLA को आवेदन पत्र लिखा है ? अगर इसके लिए आपका जवाब नहीं है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं कि आप Vidhayak ko Application Kaise likhe | 

Vidhayak ko Application Kaise likhe

विधायक को एप्लीकेशन कब लिखी जाती है?

विधायक को आवेदन पत्र या एप्लीकेशन तब लिखी जाती है जब आप अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं | क्षेत्र का विकास तभी होता है जब आपके क्षेत्र मे विकास कार्य सही तरीके से किया गया हो | अगर विकास कार्य को करने वाले कर्मचारी अपना काम सही तरीके से नहीं करते या उसे लटकाने का काम करते हैं तो एक आम नागरिक को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | जैसे कि पानी की समस्या, रोड की समस्या आदि | ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप Direct अपने क्षेत्र के विधायक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

विधायक (MLA) वह प्रतिनिधि है जिसे भारतीय सरकारी प्रणाली के तहत एक निर्वाचन जिले के मतदाताओं द्वारा किसी राज्य के विधानमंडल के लिए चुना जाता है। उसके बाद उस विधायक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह लोगों की समस्याओं व उनकी परेशानियों का निवारण करे | अगर किसी नागरिक को अपने क्षेत्र के विकास हेतु संबंधित सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह विधायक को एप्लीकेशन लिख सकता है |

किन समस्याओं के निवारण हेतु विधायक को लिखी जाती है एप्लीकेशन 

  • पानी की समस्या के निवारण के लिए 
  • सड़क की मरम्मत के लिए 
  • नालियों के निकास के समाधान के लिए 
  • ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 

Vidhayak ko Application लिखने का तरीका 

विधायक को आवेदन पत्र लिखने का तरीका ठीक वैसे ही है जैसे कि आप स्कूल मे अपने प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिखते थे | स्कूल टाइम में आपको छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना होता था| लेकिन अगर विधायक को आवेदन पत्र आप लिखने जा रहे हैं तो आपको इस एप्लीकेशन में उस बात का जिक्र करना है जिसकी आपको शिकायत है या जिसका समाधान आप पाना चाहते हैं |

1. पानी की समस्या के निवारण हेतु विधायक को लिखी जाने वाली एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान विधायक जी,
भीलवाड़ा जिला, राजस्थान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विषय – पानी की समस्या के संबंध में आवेदन पत्र 

मान्यवर,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि यह पत्र भीलवाड़ा जिला के उम्मेदपुरा क्षेत्र के निवासियों द्वारा लिखा गया है| इस पत्र के जरिए हम ये बताना चाहते हैं कि उम्मेदपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में तीन हेडपंप और एक वाटर टैंक द्वारा पानी की पूर्ति की जा रही थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से 2 हैंडपंपो से पानी नहीं आ रहा है | जिसके चलते बचे 01 हेडपंप पर पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई है और नगर पंचायत की ओर से आने वाला पानी का टैंकर भी समय पर नहीं आता है। जिस कारण वहाँ के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और पानी भरने के लिए घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है |

मान्यवर जी आपसे निवेदन है कि आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें | ताकि हम क्षेत्रवासी इस समस्या से बाहर आ सकें।

धन्यवाद !

उम्मेदपुरा क्षेत्र के निवासी

दिनांक

समस्या से ग्रस्त लोगों के हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर 

 

2. सड़क की मरम्मत के लिए विधायक को लिखा जाने वाला आवेदन पत्र 

सेवा में,
श्रीमान विधायक जी,
औरंगाबाद जिला, बिहार

विषय : सड़क की मरम्मत कराने के सन्दर्भ में |

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं औरंगाबाद जिले के रामपुर खैरा का निवासी हूँ | आपको आवेदन लिखने का मेरा कारण है कि हमारे गाँव की सड़क पिछले 3 वर्षो से टूटी हुई है | जब भी बारिश होती है तो बहाँ पर आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या आती है | बारिश के चलते जगह जगह पर गड्ढे पड़ गए हैं जिससे बाइक या स्कूटी चलाने वाले हर दूसरे दिन गिरते रहते हैं | ऐसे मे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है | 

मान्यवर आपसे निवेदन यह है कि इस समस्या को आप जल्द ठीक करें ताकि हमारे गाँव मे सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से किया जा सके | इस काम के लिए हमारे गाँव को आपके सहयोग की जरूरत है |

धन्यवाद !

रामपुर खैरा के निवासी

दिनांक

समस्या से ग्रस्त लोगों के हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर 

 

3. नालियों के निकास के समाधान के लिए

सेवा में,
श्रीमान विधायक जी,
अलीगढ जिला, उत्तर प्रदेश

विषय :- नालियों के निकास के समाधान हेतु आवेदन पत्र |

मान्वयर,
सविनय निवेदन यह है कि हम अकरावत गाँव के निवासी हैं | हमारे यहाँ पर नालियाँ तो बनी हैं पर उनकी निकासी के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है| बारिश के दिनों में यहाँ पर गंदगी इतनी हो जाती है जिससे डेंगू और मलेरिया की शिकायतें काफी बढ़ने लगी हैं| जिस कारण यहाँ के निवासी बीमार हो सकते हैं |

अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारे गाँव की नालियों की निकास के लिए उचित व्यवस्था की जाए और सप्ताह में दो बार नालियों की सफाई की जाए | हम सभी आशा करते है कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे | ताकि हम सभी आपके इस सहयोग के सदा आभारी रह सकें|

धन्यवाद !

अकरावत के निवासी

दिनांक

समस्या से ग्रस्त लोगों के हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर 

 

4. ट्रांसफार्मर बदलने के लिए

सेवा में,
श्रीमान विधायक जी,
जशपुर जिला, छत्तीसगढ़

विषय :- ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन पत्र 

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि हम गाँव बालाछापर के रहने वाले है | हमारे गाँव में 110 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है, पिछले सोमवार को तकनीकी खराबी के चलते इस ट्रांसफार्मर में आग लग गई| जिस बजह से हमारे गाँव मे पिछले 02 दिनों से लाइट नहीं है | अत: हमने इसकी शिकायत बिजली विभाग में भी की थी | पर हमारी इस शिकायत पर सुनवाई नहीं की गई | 

मान्यवर जी आपसे निवेदन है कि हमारी बताई गई इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्तुति प्रदान करें | आपकी अति कृपा होगी |

धन्यवाद !

बालाछापर के निवासी

दिनांक

समस्या से ग्रस्त लोगों के हस्ताक्षर

मोबाइल नंबर 

 

ये थी सारी प्रक्रिया Vidhayak ko Application Kaise लिखें के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि विधायक को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है | अगर आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखनी है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |