Skip to content
Home » Bank Passbook Kho Jane Par Application Kaise likhe : पासबुक अप्लाई करने के तरीके

Bank Passbook Kho Jane Par Application Kaise likhe : पासबुक अप्लाई करने के तरीके

दोस्तों बैंक पासबुक आपको बैंक में समय समय पर अपडेट करवानी होती है ताकि आपको पासबुक के जरिए पैसे के लेन देन के बारे में पता चल सके | अगर आपकी ये पासबुक कहीं पर खो गई है या गुम हो गई है तो आप पैसे का हिसाब किताब नहीं रख सकेंगे | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे Bank Passbook Kho Jane पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं ?

Bank Passbook

Bank Passbook

बैंक पासबुक बैंक की तरफ से जारी की जाने वाली एक कॉपी होती है | जिसमें आप एंट्री करवाते हैं और आपको पैसे के बारे में पता चलता है | इस पासबुक में आपके खाते के बारे में सारी जानकारी होती है और आपका कितना बैलेंस है वो आप जान सकते हैं | क्योकिं ये पासबुक हर बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को बैंक अकाउंट खोलने पर प्रदान की जाती है | 

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें ?

मान लो अगर आपकी बैंक पासबुक कहीं पर खो गई है तो आप इसे दुबारा से प्राप्त कर सकते हो | उसके बाद आपको वे सारी सेवाएं प्रदान की जाएगी जो आपको बैंक पासबुक के जरिए पहले मिलती थीं | बैंक पासबुक खो जाने की स्थिति में आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखनी होती है और जरूरी दस्तावेज की कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगानी होती है | उसके बाद आपको ये एप्लीकेशन बैंक में जमा करवानी है | इस प्रक्रिया के बाद बैंक की तरफ से आपको नई पासबुक प्रोवाइड करवा दी जाती है |

Bank Passbook अप्लाई करने के लिए क्या चाहिए ?

  • आपका नाम 
  • बैंक खाता नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पता 
  • हस्ताक्षर 

पासबुक अप्लाई करने के तरीके

Bank Passbook खो जाने पर आपको उस बैंक में जाना है जहां पर आपका बैंक अकाउंट है | उसके बाद आपको बैंक में काम करने वाले किसी भी अधिकारी के पास जाना है और उन्हें ये बताना है कि मेरी बैंक पासबुक खो गई है तो अब मुझे क्या करना है ? बैंक अधिकारी आपको बताएगा कि पासबुक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है | एप्लीकेशन लिखने के बाद ही आपको नई पासबुक प्रदान की जाएगी |

Bank Passbook Kho Jane Par Application Kaise Likhe ?

अगर आप पासबुक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने बैंक के मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखना है इस पत्र में आपको बैंक पासबुक गुम होने का कारण बताना है | उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज इस एप्लीकेशन के साथ अटैच करने हैं और इसे जमा करवा देना है | तो आइए जानते हैं कि बैंक पासबुक खो जाने पर बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. SBI बैंक मैनेजर को पासबुक खोने पर आवेदन पत्र लिखना 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक, उत्तर प्रदेश

विषय: बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विकास कुमार आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूं और मेरी खाता संख्या _______ है| श्री मान जी जब से मैनें आपके बैंक में खाता खुलवाया है तब से मुझे बैंक की तरफ से बेहतर सेवाएं मिलती रही हैं | मैं हर महीने बैंक पासबुक के जरिए एंट्री करवाता था | पर कुछ महीनों से मैं बैंक में एंट्री नहीं करवा पा रहा हूँ | इसका कारण है कि मेरी पासबुक कहीं पर खो गई है | तो आपसे मैं निवेदन करता हूँ कि मुझे बैंक पासबुक दुबारा से प्रदान की जा सके ताकि मैं पहले की तरह बैंक सेवाओं का लाभ ले सकूं | इसी के साथ मैं प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एड्रेस की कॉपी अटैच कर रहा हूँ |

अतः आपसे मैं विनती करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द नई पासबुक प्रदान करके मेरी इस समस्या का समाधान किया जाए | इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा |

धन्यावाद

नाम _________

पता _________

अकाउंट नंबर ____________

हस्ताक्षर _________

दिनांक __________

2. HDFC बैंक मैनेजर को पासबुक खोने पर आवेदन पत्र लिखना 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
HDFC बैंक, झारखंड 

विषय: बैंक पासबुक गुम हो जाने पर आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं निखिल जो आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूं | मेरी खाता संख्या _______ है| श्री मान जी मेरी बैंक पासबुक गुम हो गई है | जिसके चलते मुझे बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है | मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे बैंक पासबुक नई प्रदान की जाए| जिससे में आराम से बैंक सेवाओं का लाभ ले सकूँ |

अगर आप मुझे दुबारा से बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपया करेंगे तो मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |

धन्यावाद 

नाम _________

पता _________

अकाउंट नंबर ____________

हस्ताक्षर _________

दिनांक __________

3. ICICI बैंक मैनेजर को पासबुक खोने पर आवेदन पत्र लिखना 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
ICICI बैंक, मध्य प्रदेश

विषय: बैंक पासबुक खोने पर एप्लीकेशन

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आदित्य शर्मा जो आपकी बैंक शाखा का खाताधारक हूं | मेरी खाता संख्या _______ है| श्री मान जी मैनें अपनी बैंक पासबुक गुम कर दी है | जिस बजह से मुझे पैसे के लेन देन के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है | इसके लिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे बैंक पासबुक दुबारा से प्रदान की जाए| ताकि मैं बैंक द्वारा मिलने वाली सेवाएं प्राप्त कर सकूँ |

आशा है आप मुझे नई बैंक पासबुक देने की कृपा करेंगे | जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा |

धन्यावाद 

नाम _________

पता _________

अकाउंट नंबर ____________

हस्ताक्षर _________

दिनांक __________

FAQs

बैंक पासबुक खोने पर एप्लीकेशन लिखने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Bank Passbook खोने पर एप्लीकेशन किसे लिखें ?

बैंक मैनेजर को |

बैंक पासबुक न होने पर क्या होता है ?

आप बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं |

Bank Passbook कितने दिन में प्राप्त की जा सकती है ?

7 से 15 दिन के भीतर 


ये थी सारी जानकारी Bank Passbook Kho Jane Par Application लिखने के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन कैसे किया जाता है | अगर आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |