Skip to content
Home » Delete Hui Photo Ya Video को ऐसे करें Recover

Delete Hui Photo Ya Video को ऐसे करें Recover

Delete Hui Photo Ya Video को कैसे करें रिकवर : दोस्तों गलती से अगर आपके फोन से फोटो या वीडियो डिलीट हो जाते हैं तो घबराएं नहीं | आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएं कि कैसे आप डिलीट हुई वीडियो या फोटो को वापस ला सकते हैं | पर उसके लिए इस आर्टिकल को आपको पूरा और अंत तक पढ़ना होगा|

Delete Hui Photo Ya Video Kaise Recover Kare

Kaise Recover Kare Delete Hui Photo Ya Video Ko 

आप अपने मोबाइल फोन में हर चीज को स्टोर करते हो | आपको कोई भी चीज अच्छी लगती है तो आप उसका स्क्रीन शॉट ले लेते हो | मान लो आप WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं और आप अपने दोस्तों से Chat कर रहे हो तो आपके मित्र ने आपको कोई फोटो या वीडियो शेयर की है | आप उसको पहले देखोगे | उसके बाद आपके दोस्त द्वारा भेजी गई वीडियो या फोटो गलती से आपसे डिलीट हो जाती है तो ऐसे में आप क्या करोगे ?

इसी तरह आपने कोई फोटो अपने मोबाइल फोन से खींची है या वीडियो बनाई है और वो आपसे डिलीट हो जाती है तो आप यह समझने लग जाते हो कि अब डिलीट हुई चीज वापस नहीं आ सकती | पर ऐसा नहीं है आप डिलीट हुई फोटो या वीडियो को वापिस पा सकते हो उसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो हम आपको बताएंगे |

डिलीट हुई फोटो या वीडियो को वापिस लाएं आसानी से 

आपके मोबाइल फोन से अगर गलती से कोई चीज डिलीट हो गई है तो आप आसानी से उसे रिकवर कर सकते हो या वापस ला सकते हो | दोस्तों आजकल हर किसी के पास बेहतर क्वालिटी के स्मार्ट फोन हैं | इन फोन मे ऐसे फंक्शन हैं जो सबको पता नही हैं | जैसे जैसे आप अपने फोन का इस्तेमाल करने लगते हो तो धीरे धीरे आपको अपने स्मार्ट फोन के फंक्शन पता चल जाते हैं | कुछ इसी तरह का एक फंक्शन होता है Restore का |

इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपसे कोई चीज डिलीट हो गई है | पर इस तरह के फंक्शन हर मोबाइल फोन में नहीं होते हैं | जिन फोन में Restore का ऑप्शन नहीं है तो वे अपने फोन से संबंधित एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं | उसके बाद डिलीट हुई फोटो या वीडियो को वो आसानी से अपने फोन में वापस ला सकेंगे|

Delete Hui Photo/Video ko वापिस लाने के के कुछ स्टेप 

आप अपने मोबाइल मे डिलीट हई फोटो या वीडियो को वापिस लाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने हैं – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP- I

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की गैलरी में जाएं |

Delete Hui Photo Ya Video ko Recover Kre

  • अब आप वह चीज चेक करें जो आपसे डिलीट हो गई है | अगर आपसे फोटो डिलीट हुई है तो आपको अपने मोबाइल फोन की गैलरी के नीचे एक ऑपशन दिखेगा Recently Deleted का |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है | 

Delete Hui Photo Ya Video ko Recover kaise Kare

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वह फोटो या वीडियो मिल जाएगी जो आपसे डिलीट हो गई थी|
  • अब आपको फोटो या वीडियो को अपने मोबाइल फोन मे वापिस लाने के लिए इन सब को सेलेक्ट करना है |

Delete Hui Photo Ya Video ko vapis paye

  • उसके बाद आपको नीचे दिख रहे ऑप्शन Restore के बटन को प्रेस कर देना है |

Delete Hui Photo Ya Video ko vapis layen

  • जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करोगे तो आपके फोन में डिलीट हुई चीज वापस आ जाएगी |

STEP-II

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करें|

Delete Hui Photo Ya Video recover App

Delete Hui Photo Ya Video recover App download

  • अब आप इस App को ओपन करें |

Delete Hui Photo Ya Video recover App open

  • इसके बाद आपको Search for lost Photo या search for lost Videos में से किसी एक विकल्प को चुनना है |
  • अगर आपसे फोटो डिलीट हुई है तो आपको Search for lost Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको वो फोटो या वीडियो मिल जाएंगी जो आपसे डिलीट हुई थी |

recovery App

  • अब आपको फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करना है और Recover के बटन पर क्लिक कर देना है|

mobile recovery App

  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप डिलीट हुई चीज को कहां पर save करना चाहते हो |

Delete Hui Photo Ya Video recover kre

  • आपको उस विकल्प का चयन करना है और Use this Folder के बटन पर किल्क कर देना है |

Delete Hui Photo Ya Video bapis paye

  • इस बटन पे क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा|

Delete Hui Photo Ya Video bapis laye

  • इसमे आपको बताया जा रहा है कि Recovery को Complete कर दिया गया है | मतलब जो चीज आपसे डिलीट हुई थी वे आपके मोबाइल में अब स्टोर हो चुकी है |
  • अब आपको No Thanks के बटन पर क्लिक कर देना है|

आशा है आपको फोन से डिलीट हुई वीडियो और इमेज को कैसे वापस लाते हैं के बारे मे पता चल गया होगा | अगर आप फोन में गैलरी की फोटो छुपाना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |