Meter Reading Check : प्यारे दोस्तों आपके घर पर बिजली मीटर लगा होता है, जिसके जरिए आपको बिजली बिल का भुगतान करना होता है | मतलब मीटर में जितनी यूनिट बताई जाएगी उस हिसाब से आपको Bill Payment करनी होती है | मीटर रीडिंग के बारे में आपको पता होना चाहिए| इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप Meter Reading चेक कर सकते हो |
Meter Reading Kaise Check Karte Hai
आप सभी के घर पर बिजली मीटर लगा होता है | इस मीटर मे जितनी यूनिट आप खर्च करते हो उस हिसाब से आपको बिजली बिल का भुगतान करना होता है | ऐसे में आपके घर पर बिजली मीटर कर्मचारी हर महीने मशीन लेकर मीटर रीडिंग करने आते हैं | जब वे आपके मीटर की रीडिंग करते हैं तो उसमे वे यूनिट को चेक करते हैं और फिर उसे मशीन मे दर्ज कर देते हैं | उसके बाद मशीन द्वारा आपको बिजली बिल की एक रसीद दी जाती है | इस रसीद में बिजली बिल का अमाउंट, डेट, बिजली यूनिट, कितनी बिजली खर्च की गई है, ये सारी जानकारी होती है | इस रसीद के द्वारा ही आप निर्धारित तिथि पर बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन या सुविधा सेंटर के जरिए करते हो|
ये सारी प्रोसेस तभी संभव होती है जब आपकी बिजली मीटर रीडिंग को अच्छी तरह से चेक किया जाता है | मीटर रीडिंग को आप भी चेक कर सकते हो ताकि आप भी जान सके कि मेरे परिवार द्वारा कितनी बिजली खर्च की जा रही है |
सवसे पहले जाने बिजली मीटर के बारे मे
- आप अपने बिजली मीटर को देखें
- यहाँ पे आपको अपने मीटर का सीरियल नंबर दिखेगा|
- इस मीटर मे 04 ट्रिमनल लगे हैं |
- 01 और 02 ट्रिमनल हैं जो खंभे में वायर आ रही है वे इन 02 में आएगी | जो अगले 02 ट्रिमनल हैं इनमे आउटपुट जाएगी |
- ये मीटर जो हम आपको Example के तौर पर बता रहे हैं ये सिंगल फेस का है |
- इसमे सील भी लगी है ताकि कोई भी मीटर का इस्तेमाल करते हुए हेरा – फेरी न कर सके |
Meter Reading चेक करने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले आप अपने मीटर के ठीक सामने खड़े हो जाएं।
- अब आप अपने मीटर नंबर को देखें
- फिर आप मीटर रीडिंग को ध्यान से देखें |
- अब आप चेक करें कि मेरे मीटर की रीडिंग कितनी आ रही है |
Meter Reading कैसे चेक करें ?
- मीटर रीडिंग को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना है कि जहाँ पर स्क्रीन मे KWh लिखा आ रहा है और जितने अंक लिखे हुए हैं वो आपकी मीटर रीडिंग होगी |
- इस रीडिंग के जरिए ही आपका बिजली बिल आता है |
- अगर आप इस स्क्रीन मे कुछ ओर देखना चाहते हो, तो इसके लिए नीचे आपको Black बटन मिलेगा|
- जिसे आपको प्रेस करना है |
- आप जैसे ही इस बटन को प्रेस करोगे तो सबसे पहले Time आएगा|
- दुबारा प्रेस करने पर Date आएगी |
- इसके बाद अगर आप इस बटन को प्रेस करते हो तो मीटर रीडिंग आ जाएगी |
- अब आप देखेंगे कि इस बटन के ऊपर लाइट ब्लिंकिंग कर रही है |
- जिसका मतलब है कि लोड कनेक्टड है |
- जब ये 3200 बार बढ़ेगा तब जाकर ये रीड़िंग आएगी |
- इस तरह से आप इन स्टेप को फॉलो करके अपने घर में लगे बिजली मीटर की रीड़िंग चेक कर सकते हो |
Gallery Ki Photo Hide Kaise Kare
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बताया कि आप कैसे Meter Reading चेक कर सकते हो |