Skip to content
Home » क्या आपका फोन Secure है ? Phone hack होने के Warning Signs

क्या आपका फोन Secure है ? Phone hack होने के Warning Signs

दोस्तों कई बार हैकर्स द्वारा आपका फोन हैक कर दिया जाता है | जिससे आपका पसर्नल डाटा चोरी हो सकता है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे पता करें आपका फोन हैक हुआ है या नहीं, और फोन hack होने के Warning Signs क्या हैं ?

Phone Hacking

फोन हैकिंग क्या है ?

हैकर्स द्वारा आपका फोन कभी भी हैक किया जा सकता है। फ़ोन हैकिंग होने पर आपका व्यक्तिगत डाटा चुराया जा सकता है और कई अन्य साइबर अपराधों को अंजाम दिया जा सकता है | हैकर्स आपके मोबाइल डेटा को डार्क वेब पर बेच सकते हैं और इसका उपयोग पहचान की चोरी करने के लिए करते हैं |

कैसे पता करें आपका फोन सुरक्षित है या नहीं ?

अगर आप फर्जी एप्लीकेशन अपने मोबाइल में स्टोर करते हैं जो कि Google Play Store से वेरीफाई नहीं हैं या अननोन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो आपका फोन सुरक्षित नहीं है | ऐसी स्थिति में आपका फोन Hack हो सकता है | 

फोन हैक होने के Warning Signs

फोन हैक होने पर आपको कुछ चेतावनी के संकेत मिलते हैं, आइए जानते हैं कौन से हैं ये संकेत –

  1. संदिग्ध ऐप का इस्तेमाल करना 
  2. मोबाइल फोन स्लो होना 
  3. अज्ञात मैसेज का आना 
  4. मोबाइल फोन का गरम होना 
  5. शॉपिंग के मैसेज लगातार आना 
  6. फोन में अचानक से ज्यादा डाटा की खपत होना 

मोबाइल फोन हैक होने का पता कैसे लगाएं ?

फोन हैक होने का पता कैसे लगाते हैं आइए जानते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले आप “Spyware Detector Anti Spy ScanApplication अपने मोबाइल फोन में Download और Install करें |

Spyware Detector Anti Spy Scan

  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा |
  • यहाँ पर आपको Scan For Spyware पर क्लिक करना है |

Spyware Detector Anti Spy App

 

  • इसके बाद आपके सामने Permission का Popup नजर आएगा | 
  • यहाँ पर आपको Permission Granted करने के लिए Allow बटन पर क्लिक करना है |
  • परमिशन मिलने के बाद आपके फोन में स्कैनिंग शुरू हो जाएगी |

Spyware Detector Anti Spy Scanning

  • जब स्कैन कम्प्लीट हो जाएगी तो आपको Access Your Scan Result के सेकशन में जाकर 3 ऑपशन मिलेंगे – Pre 100, Rewards Ads और Update Pro 
  • अब आपको Rewards Ads पर क्लिक करना है |

Spyware Detector Anti Spy Scanning Application

  • अगर आपका फोन हैक हुआ होगा तो आपकी स्क्रीन पर Problem Detected Show लिखा हुआ आएगा | यदि फोन हैक नहीं है तो No Problem Hack Show लिखा हुआ आएगा |
  • इस तरह से आप ये पता कर सकेंगे कि आपका फोन हैक है या या नहीं |

फोन सेटिंग द्वारा Spy Application का पता लगाएं 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है |
  • उसके बाद आपको App Option में जाकर Manage App बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर कई सारी Application List नजर आएंगी |
  • फिर आपको Unknown App भी दिखेंगी | Unknown App जो Spy App हो सकती हैं | जिन्हें आपको Uninstall कर देना है |
  • इस तरह से आप Spy Application का पता लगा सकेंगे |

फोन को हैक होने से बचाने के टिप्स 

  1. मोबाइल फोन में एंटीवायरस का इस्तेमाल करें 
  2. फोन में मजबूत पासवर्ड लगाएं 
  3. OTP किसी के साथ शेयर न करें 
  4. फोन में Unknown App Uninstall करें 
  5. बिना मतलब के लिंक पर क्लिक करने से बचें 
  6. Application को Google Play Store से ही Install करें |

FAQs

फोन हैक होने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


मोबाइल फोन हैक कब होता है ?

जब आपका फोन स्लो चलता है या ठीक तरह से काम नहीं करता |

फोन हैक होने पर क्या करें ?

आप Unwanted Apps अपने फोन से हटा दें |

फोन को Secure कैसे करें ?

एंटीवायरस का इस्तेमाल करें, अपने फोन को अपडेट करें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें | अगर आप इन चीजों को फॉलो करेंगे तो आपका फोन हमेशा से सुरक्षित रहेगा |


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि फोन हैक कैसे होता है और Phone hack होने के Warning Signs क्या हैं? अगर आप फोन में फालतू के नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |