दोस्तों जब आप अपने फोन मे इंटरनेट चलाते हो तो आपके फोन में अनचाही नोटिफिकेशन आती रहती हैं | ये आपको जब परेशान करती हैं जब आप कोई जरूरी काम फोन पर कर रहे हैं | इस तरह की नोटिफिकेशन आने से आपका काम बाधित होता है | अगर आप अनचाही अधिसूचना के आने से तंग आ गए हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि आप अपने फोन में आ रहे फालतू की Notification को बंद कैसे करें|
Phone Me Notification Ko Band Kaise Kare
आपका मोबाइल फोन आपकी जरूरत है | आप हर काम मोबाइल फोन पर कर लेते हो जैसे कि मेल भेजना, कोई चीज शेयर करके भेजना या डॉक्यूमेंट को स्कैन करके भेजना | ऐसे ही अगर आप कहीं पर सफर कर रहे हैं तो अचानक से आपके बॉस का फोन आपको आ जाता है और वे आपको कहता है कि मुझे जल्दी से मेल भेजो या ऑफिस का कोई दूसरा काम आपको बताता है| उस समय में न तो आपके पास लैपटॉप है और न ही कम्प्यूटर | तो आपको ये सारी प्रोसेस मोबाइल पर ही करनी होगी | इसके लिए आपको अपने फोन का इस्तेमाल करना है और जो आपके बॉस ने आपको काम दिया है वो आप करना शुरू कर देंगे |
आपने जैसे ही काम करने के लिए फोन का डाटा ऑन किया तो आपके मोबाइल पर फालतू की नोटिफिकेशन आनी शुरू हो जाएगी| तो ऐसे में आप अपना काम नहीं कर पाओगे जो आपके बॉस ने आपको दिया था | अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह की स्थिति आ जाती है और आपके फोन में भी फालतू की नोटिफिकेशन आते रहते हैं तो ऐसे में आप क्या करोगे ? कैसे आप इन अनचाही अधिसूचनाओं को आने से रोक सकते हो | इन अनवांटेड या अनचाही नोटिफिकेशन को सेटिंग करके रोका जा सकता है |
फोन में आने वाली अधिसूचनाओं/ Notification को बंद करें
मोबाइल फोन में डाटा ऑन करते समय अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद करने की कुछ सेटिंग बताई जाती हैं जो सबको पता नही होती | अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ सेटिंग बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आपके फोन में दोबारा से कोई भी फालतू की नोटिफिकेशन नहीं आएगी |
फालतू की नोटिफिकेशन को बंद करने की सेटिंग
मोबाइल फोन में लगातार आ रही बेकार के नोटिफिकेशन को बंद करने की कुछ सेटिंग बताई गई हैं जिन्हे आपको फॉलो करना है –
SETTING – I
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना है |
- यहां आपको Notification & Status bar का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस बटन पर क्लिक करना है |
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको App Notification के सेक्शन में जाना होगा |
- इसके बाद आपको कई सारी ऐसी ऐप्स दिखाई देंगी, जो आपके फोन में इंस्टॉल की गई होंगी ।
- अब आपको करना क्या है ? इन Apps में से आप जिस Application का Notifications बंद करना चाहते हो आपको उसपर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपको Allow Notification के बटन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो App Notification बंद हो जाएगी |
SETTING – II
- सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं |
- अब आपको Apps वाले बटन पर क्लिक करना है |
- फिर आप App Management वाले बटन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपके सामने App List खुल जाएगी |
- अब आपको उस App को सेलेक्ट करना है जिसकी आपको बार – बार नोटिफिकेशन आ रही है |
- App को सेलेक्ट करने के बाद आपको Manage Notification पर क्लिक करना है |
- फिर आपको Allow Notification वाले बटन को प्रेस करना है |
- जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करोगे तो आपके फोन में App Notification आनी बंद हो जाएगी |
SETTING – III
- सबसे पहले आप अपने फोन की सेंटिग को ओपन करें |
- उसके बाद आप Notification मे जाएं |
- इसके बाद आपके सामने Apps की लिस्ट खुल जाएगी |
- अब आपको उस App को सेलेक्ट करना है जिसका आप Notification बंद करना चाहते हो |
- उसके बाद आपको Side मे दिख रहे Allow के ऑप्शन को प्रेस करना है |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन को प्रेस करोगे तो App Notification बंद हो जाएगी |
SETTING – IV
- सबसे पहले आपको अपने फोन मे उस App को Long प्रेस करना है जो बार-बार Show हो रही है |
- उसके बाद आपको App Info मे जाना है |
- फिर आपको Manage Notification के बटन पर क्लिक करना है |
- यहाँ आपको Allow के बटन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करोगे तो आपके फोन मे दिखने वाली Apps Notification बंद हो जाएगी |
आशा है आपको अपने फोन से फालतू की नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें के बारे मे पता चल गया होगा | अगर आपको फोन में मोबाइल होम स्क्रीन Ads को बंद करना है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |