Skip to content
Home » Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise Kare – आइए जानें

Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise Kare – आइए जानें

दोस्तों आपने फेसबुक और WhatsApp का अच्छे से इस्तेमाल किया होगा और आपने किसी को Block या unblock भी किया होगा क्योकिं ये ऑप्शन आपको आसानी से मिल जाता है | लेकिन अगर आपको कोई ये कहे की Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise किया जाता है तो शायद ही आपको इसके बारे में पता होगा | लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Snapchat main अपने मित्र या किसी को भी Block Ya Unblock कर सकते हो |

Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise Kare

Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise Kare

हम जब किसी से बात करते हैं अगर वो हमसे अच्छी तरह बात नहीं करता तो हम उसे इग्नोर करने की कोशिश करते हैं या उससे दूर रहने की | इसी तरह से सोशल मिडिया है | मान लो अगर आप WhatsApp चला रहे हैं और आप अपने किसी खास मित्र को chat कर रहे हो और वो आपके चैट का जवाब नहीं दे रहा या ऐसा कोई Person जो आपको बेवजह Msg भेजता रहता है और आप उससे तंग आ गए हैं तो आपके पास एक ही ऑप्शन होता है उसे ब्लॉक करने का|

ऐसे में आप WhatsApp में जाओगे और Block के ऑप्शन पे किल्क कर दोगे तो आप देखोगे कि वह Person आपकी contact लिस्ट से गायब हो गया है या जिसे हम कहते हैं ब्लॉक हो गया है | इसी तरह अगर आपको किसी को unblock करना है तो आपको Unblock के ऑप्शन पे किल्क करना है | ऐसा करने से block किया गया Person आपकी contact list में Show हो जाएगा| इसे हम Unblock कहते हैं | इसी तरह का ऑप्शन भी आपको Snapchat में मिलता है जिसके जरिए आप किसी को भी  block या Unblock कर सकते हैं |

Snapchat mein Block Ya Unblock का ऑप्शन कहाँ पे मिलेगा 

अगर ऐसे ही आपको किसी को Snapchat में block या Unblock करना है तो आप कैसे करोगे | व्हाट्सप्प या फेसबुक के जरिए हम किसी को भी आसानी से block या Unblock कर सकते हैं क्योंकि ये ऑप्शन हमे आसानी से मिल जाता है | पर Snapchat पर block या Unblock का ऑप्शन कहाँ पे मिलेगा | ये आपको इतनी आसानी से नहीं मिलेगा | आपको ये सेटिंग में ढूंढना पड़ेगा |

Snapchat mein Block Ya Unblock करने की सेटिंग 

अगर आप किसी को Snapchat mein Block Ya Unblock करना चाहते हो तो उसके लिए कुछ सेटिंग बताई जाती हैं जिन्हे आपको फॉलो करना है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP-I (Block करने के लिए)

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में जाना होगा |

Snapchat

 

  • उसके बाद आपको Snapchat वाले आइकन पर क्लिक करना है |

Snapchat Block

  • फिर आपको Chat के ऑप्शन पे क्लिक करना है |

Snapchat Block kre

 

  • उसके बाद contact list खुल जाएगी |

Snapchat Block kaise kre

  • यहां से आपको उस Person को ढूंढना है जिसे आप block करना चाहते हो |
  • इसके बाद आपको उस Person की आईडी पे क्लिक करना है |

Snapchat main Block kaise kre

  • फिर आपको साइड में दिख रहे 03 डॉट्स वाले बटन को प्रेस कर देना है |

Snapchat main Block

  • अब आपको Manage Friendship के बटन पे क्लिक करना है |

Snapchat Block kre

  • उसके बाद आपको Block के बटन को प्रेस कर देना है |
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप सच में इस नंबर को Block करना चाहते हो |

Snapchat number Block

  • यहां आपको फिर से Block के बटन को प्रेस करना है |
  • जैसे ही आप इस बटन को प्रेस करोगे तो ये नंबर ब्लॉक हो जाएगा |

STEP-II (Unblock करने के लिए)

आइए अब जानते हैं Block किए गए नंबर को Unblock कैसे करें –

  • unblock करने के लिए आपको अपने फोन में Snapchat ओपन करना है |

Snapchat number unblock

  • फिर आपको अपनी Profile में जाना है |

Snapchat number unblock Kare

  • उसके बाद आपको Setting में जाना है |
  • यहां आपको नीचे Scroll करना है |

Snapchat number unblock kaise Kare

  • अब आपको Blocked User के बटन को प्रेस करना है |

Snapchat main number unblock kaise Kare

 

  • यहां आप देखेंगे की आपने जो नंबर ब्लॉक किया था , वो यहां पे Show हो रहा है |
  • आपको यहाँ X वाले नंबर को प्रेस करना है |
  • अब आपसे पूछा जा रहा है कि आप सच मे इस नंबर को Unblock करना चाहते हो |

Snapchat se number unblock kaise Kare

  • उसके लिए आपको Yes के बटन को प्रेस करना है |

Snapchat se number ko unblock kaise Kare

  • आप जैसे ही इसे प्रेस करोगे तो ये नंबर यहां से गायब हो जाएगा |
  • अब ये नंबर आपकी contact list में Show हो जाएगा |

ये थी सारी प्रक्रिया Snapchat से किसी भी नंबर को block और Unblock करने की|

आशा है आपको Snapchat mein Block Ya Unblock Kaise Kare के बारे में जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको इंस्टाग्राम पर Active Off करने के बारे में जानकारी लेनी है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |