Skip to content
Home » इन तरीकों से निकालें Jio Number ki Call Details

इन तरीकों से निकालें Jio Number ki Call Details

Jio Number ki Call Details Kaise Nikale : प्यारे दोस्तों देश के 90% से ज्यादा लोग जियो सिम को अपने फोन में चलाते हैं और इस सिम के जरिए वे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से फोन पर बात करते हैं पर आप जानते हैं कि अगर आप जियो नंबर की कॉल डिटेल्स चेक करना चाहते हो तो वो कैसे की जाती है | इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देने वाले हैं | 

Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

Kaise Nikale Jio Number ki Call Details 

हम सभी अपने मोबाइल फोन का यूज अपनी सुविधा के अनुसार करते हैं | जैसे कि हम मोबाइल फोन से दूसरों से बात करते हैं, उन्हें मैसेज भेजते हैं या ऑफिस का कोई काम करते हैं | अगर आप मोबाइल फोन में कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो वो भी आप निकाल सकते हो | आज हम बात क़र रहे हैं जियो नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाली जाती है | अगर आप जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आप जियो ऐप या जियो वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो | उसके बाद आपको कुछ स्टेप बताए जाते हैं | उन्हें आपको फॉलो करना होता है उसके बाद आप आसानी से जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो |

जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले आसानी से 

जियो सिम को चलाने वाले यूजर Jio नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं | यूजर 7 दिनों से लेकर 180 दिनों तक की जियो Call History को चेक कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें कॉल डिटेल्स कौन सी Dates से लेकर कब तक चाहिए | 

Jio Number ki Call Details निकालने के लिए क्या करना है 

जियो नंबर की कॉल डिटेल्स के बारे मे जानकारी लेने के लिए आपके फोन में सिम Jio की होनी चाहिए | उसके बाद आपको जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए क्या करना है आइए जानते हैं – 

Jio App से Number ki Call Details निकालें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन मे Jio App ओपन करें |

Jio Number ki Call Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद होम पेज खुल जाएगा|

Jio Number ki Call Details check

  • अब आपको Recharge and Payments के सेक्शन में जाकर My Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Jio Number ki Call Details check kre

  • उसके बाद आपको E- mail statement, Download statement, View statement मे से किसी 01 ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Jio Number Call Details check kre

  • यहाँ आप 7 दिन , 15 दिन या 30 दिन की स्टेटमेंट ले सकते हो | आपको यहाँ पर अधिकतम 180 दिनों की Call Details मिल जाएगी |

Jio Number Call Details kre check

  • जियो कॉल डिटेल्स निकालने के लिए अगर आपने View स्टेटमेंट का चयन किया है तो आपको Usage Charges के ऑप्शन को प्रेस करना है |

Jio Number Call Details check kre kase

  • उसके बाद आपको Data, Voice और SMS के 03 ऑप्शन दिखाई देंगे | जिनमे से आपको Voice वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Jio Number Call Details call history

  • इस बटन पर किलक करने के बाद कॉल डिटेल्स की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |

Jio वेबसाइट से Number ki Call Details निकालें 

jio Number ki Call Details

  • उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा| लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और Generate OTP के बटन पर किल्क कर देना है |

jio Number Call Details

  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पे OTP भेजा जाएगा|

jio Number Call Details check

  • अब आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है |
  • फिर आपको Submit के बटन पर किल्क करना है |
  • उसके बाद होम पेज खुल जाएगा|

jio Number Call Details check kre

  • अब आपको Recharge and Payments के सेक्शन में जाना है और My Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

jio Number Call Details

  • फिर आपको 03 ऑप्शन मे से किसी 01 ऑप्शन का चयन करना है |

jio Number Call Details jane

  • अब आपको View Statement के बटन पर किल्क करना है |

jio Number Call Details history

  • उसके बाद Usage Charges के बटन पर आपको किल्क करना है और Click Here के बटन को प्रेस कर देना है |

jio Number Call Details history jane

  • इस बटन पर क्लिक करते ही कॉल डिटेल्स की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |

jio Number Call

  • अगर आप कॉल डिटेल्स के लिए E-mail Statement का चयन करते हो तो Call History आपको ईमेल के जरिए मिलेगी |

jio Number Call Details

  • इसके अलावा अगर आप Download Statement का चयन करते हो तो कॉल हिस्ट्री के लिए फाइल को डाउनलोड करना होगा |

jio Number Call Details kese

  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पे किल्क करोगे तो कॉल हिस्ट्री की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी |

WhatsApp से Number ki Call Details निकालें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में WhatsApp ओपन करें|

jio Number ki Call Details kese

  • फिर आप Jio व्हाट्सएप नंबर (+917000770007) को सेव करें|

jio Number ki Call Details kese check

  • उसके बाद आप इस नंबर पर Hi टाइप कर Send करें।

kese check kre jio Number ki Call Details

  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपको क्या help चाहिए | 

kese check kre jio Number ki Call Details ko

  • अब आपको My Account Statement टाइप करके भेजना है |

kese kese check kre jio Number ki Call Details ko

  • इसके बाद आपके मोबाइल पर Account Statement का लिंक भेजा जाएगा।
  • आपको इस लिंक पर किल्क करना है |

check kre jio Number ki Call Details ko

  • जैसे ही आप इस लिंक पे किल्क करोगे तो Jio Number ki Call डिटेल्स आपके मोबाइल फोन में आ जाएगी |

Customer Care से Jio Number ki Call डिटेल्स निकालें 

  • सबसे पहले आप जियो केयर नंबर पर 199 डायल करें और संपर्क करें।
  • इसके बाद आप जियो केयर से जियो कॉल हिस्ट्री पाने के लिए कहें|
  • अगर आपके पास जियो का नंबर नहीं है, तो फिर अन्य नंबर से जियो केयर से संपर्क कर सकते हैं | ये नंबर है – 1800 88 99999 ।
  • आपको इस नंबर को डायल करना है फिर आपको फोन प्र कस्टमर केयर को कॉल हिस्ट्री के लिए कहना है |
  • उसके बाद कॉल हिस्ट्री की पूरी डिटेल्स आपके मोबाइल फोन में भेज दी जाएगी |

Jio Offer Check Kaise Kare

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बताया कि आप कैसे निकालें Jio Number ki Call Details.