Skip to content
Home » फोन खोने या चोरी होने पर Jio Sim Block Kaise Kare : डुप्लीकेट नंबर कैसे लें

फोन खोने या चोरी होने पर Jio Sim Block Kaise Kare : डुप्लीकेट नंबर कैसे लें

दोस्तों मोबाइल फोन आपकी जरूरत है | ये हर समय आपके साथ होता है | मान लो आपका मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो आप क्या करेंगे ? आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यही बताएंगे कि कैसे फोन के खो जाने या चोरी होने पर जियो सिम को ब्लॉक किया जा सकता है ?

Jio Sim Block

Jio Sim Block Kare 

हर मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देती है, ताकि ग्राहक इन सेवाओं का अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | भारत में 80% से ज्यादा लोग जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं | क्योकिं लोगों का भरोसा रिलायंस जियो पर अधिक है | यही कारण है कि जियो कंपनी दूसरी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है |

मान लो अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं और आपका फोन कहीं पर खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप सिम को ब्लॉक कर सकते हैं | अलग- अलग कंपनियों में सिम को ब्लॉक करने का तरीका थोड़ा अलग है | पर जियो सिम के उपभोक्ता बड़ी आसानी से सिम को ब्लॉक कर सकते हैं |

सिम को ब्लॉक करना क्यों है जरूरी ?

मोबाइल फोन की सिम को उस समय ब्लॉक किया जाता है जब किसी का फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है | कुछ लोग अपने फोन में पर्सनल चीजों को सेव करते हैं और कुछ लोग बैंक से रिलेटेड चीजें जैसे कि बैंक डिटेल्स, आधार नंबर, पैन नंबर आदि | इन लोगों का दिमाग इतना तेज नहीं होता कि वे हर समय बैंक नंबर, आधार नंबर या अन्य जरूरी चीजों को याद रख सकें |

पर मान लो इस तरह के लोग अगर अपना फोन खो देते हैं या इनका फोन चोरी हो जाता है तो उन्हें फोन की परवाह नहीं होगी | उन्हें इसी चीज की टेंशन होगी कि मेरे फोन को कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल न करे | अगर इस तरह की घटना के आप भी शिकार हो गए हैं तो ऐसे में सिम को ब्लॉक करना काफी जरूरी हो जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sim Block करने के लिए क्या चाहिए ?

अगर आपका फोन खो गया है तो आप अपनी सिम को ब्लॉक कर सकते हैं | सिम को ब्लॉक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर याद होना चाहिए | क्योंकि जब भी सिम को ब्लॉक किया जाता है तो मोबाइल नंबर पूछा जाता है | बिना मोबाइल नंबर के आपकी सिम को ब्लॉक नहीं किया जा सकता |

फोन चोरी या खोने पर जियो सिम को ब्लॉक करने के तरीके ?

अगर आपकी सिम जियो की है और आपका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको इन तरीकों को फॉलो करना होगा –

  1. वेबसाइट के जरिए 
  2. कस्टमर केयर द्वारा
  3. बिना जियो अकाउंट के जरिए 
  4. E-Mail द्वारा

Jio Sim Block Kaise Kare

जियो सिम को ब्लॉक करने के लिए आपको ऊपर बताए गए चारों तरीके अपनाने हैं | इन तरीकों के जरिए ही आप आसानी से सिम को ब्लॉक कर सकेंगे |

पहला तरीका – वेबसाइट के जरिए

  • सबसे पहले आप Jio Website पर जाएं | 

jio site

  • उसके बाद आप Sign In बटन पर क्लिक करें |
  • अब आप Jio Login क्रेडेंशियल दर्ज करें | 
  • उसके बाद आप अपने Jio अकाउंट में Sign In करें।
  • अब आप My Account वाले बटन को प्रेस करें | 

jio account

  • इसके बाद आपको Jio Care Help and Support के बटन पर क्लिक करना है |

jio block sim

  • यहां आपको Sim Block का ऑप्शन मिलेगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |

lost jio sim

  • इसके बाद आपको अपना जियो नंबर दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है। 
  • फिर आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Proceed बटन पर क्लिक करेंगे तो 15 मिनट के भीतर ही आपकी जियो सिम ब्लॉक हो जाएगी |

दूसरा तरीका – कस्टमर केयर द्वारा 

  • सबसे पहले आपको किसी दूसरे मोबाइल फोन से जियो कस्टमर केयर नंबर 1800 889 9999 डायल करना है |

jio customer care no

  • उसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है | 

jio no dial

  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आपको 01 डायल करना है और अगर आप English में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको 02 डायल करना है |
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर Enter करना है |
  • फिर आप जिस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं आपको वो अंक डायल करना है (उदाहरण के तौर पर मोबाइल नंबर खोने पर )

jio service

  • उसके बाद आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आवश्यक जानकारी बतानी है जो आपसे पूछी जाएगी |
  • फिर आपको कस्टमर केयर को नंबर ब्लॉक करने के लिए कहना है |
  • उसके बाद कस्टमर केयर द्वारा आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा | 

तीसरा तरीका – बिना जियो अकाउंट के जरिए

jio website

  • उसके बाद आप Lost your SIM के ऑप्शन पर क्लिक करें |

jio sim lost

  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा |

lost your jio sim

  • इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है |

Your Jio Sim Lost

  • उसके बाद आपको Category Select करनी है और Category Details भरनी है |
  • फिर आपको Submit कर देना है |
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी सिम ब्लॉक कर दी जाएगी |

चौथा तरीका – E-Mail द्वारा 

jio Contact us

  • अब आप Contact us वाले ऑप्शन पर किल्क करें |

Block Jio Number Through Email

  • इसके बाद आपको Email के सेक्शन में जाना है |
  • यहां आपको जरूरी जानकारी भरनी है और submit कर देना है |

Jio SIM का डुप्लीकेट नंबर कैसे लें 

अगर आपने जियो सिम ब्लॉक कर दी है तो आप उसी नंबर की डुप्लीकेट जियो सिम आपको मिल जाएगी | उसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं –

  • आपको जियो सिम का डुप्लीकेट नंबर लेने के लिए अपने नजदीकी Jio स्टोर या Jio रिटेलर पर विजिट करना है |

jio store

  • फिर आपको अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो देनी है |
  • उसके बाद आपको जियो सिम का डुप्लीकेट नंबर दे दिया जाएगा |

jio sim card

  • अब आपके स्मार्टफोन में नया सिम कार्ड डाला जाएगा और सेटअप प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा |
  • उसके बाद आपकी डुप्लीकेट Jio सिम अगले कुछ घंटों में एक्टिवेट हो जाएगी |
  • डुप्लीकेट सिम की कीमत 25 रुपये होगी| जिसका आपको भुगतान करना है |
  • इस तरह से आप जियो की डुप्लीकेट सिम प्राप्त कर सकेंगे |

जियो सिम को ब्लॉक करने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्न 

Jio Sim Block करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

Q1. जियो सिम ब्लॉक करने के लिए क्या करें ?

जियो सिम को कस्टमर केयर या वेबसाइट के जरिए ब्लॉक किया जा सकता है |

Q2. क्या जियो सिम ब्लॉक करने पर आपकी पर्सनल चीजें सेव रहेंगी ?

एक बार सिम जब ब्लॉक हो जाएगी तो आपके फोन का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं करेगा और आपकी पर्सनल चीजें भी सेव रहेंगी|

Q3. जियो नंबर की डुप्लिकेट सिम कहाँ से लें ?

जियो नंबर की डुप्लिकेट सिम Jio स्टोर या Jio रिटेलर पर जाकर प्राप्त की जा सकती है |


ये थी सारी जानकारी Jio Sim Block Kaise Kare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि जियो सिम कैसे ब्लॉक की जाती है और डुप्लिकेट नंबर कैसे लिया जाता है | अगर आप जियो सिम का नंबर निकालना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |